गौ सेवा के लिए व्यापारी करें छोटा-छोटा दान
मण्डी में व्यपारियों के बीच प्रवचन में अपील , गौ सेवा के सहयोग के लिए व्यापारी आएं आगे सवाईमाधोपुर. यहां पर शहर में गौ मंगल भागवत कथा में प्रवचन करने जोधपुर से आए कथावाचक राधा कृष्ण महाराज शनिवार को नई अनाज मण्डी में पहुंचे और वहां व्यापारियों के बीच प्रवचन करते हुए गायों की सेवा में सहयोग के लिए आगे आने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी ग्रंथों में गाय की सेवा से बढकऱ पुण्य कार्य नहीं है।