मोरीगांव (असम), 2 अक्टूबर। मवेशियों की तस्करी रोकने के लिए पुलिस प्रशासन जितना प्रयास कर रही है, तस्कर भी नये-नये तरीके आजमा रहे हैं।
इस कड़ी में मोरीगांव जिला में कंटेनरों में छुपाकर पशुओं की तस्करी का मामला सामने आया है। पुलिस ने तलाशी अभियान चलाते हुए कंटेनर में भरकर लाये गये पशुओं को बरामद कर लिया है।
पुलिस ने शनिवार को बताया है कि मोरीगांव जिला के धरमतुल पुलिस ने अखिल भारत गौ सुरक्षा समिति की मदद से मवेशियों की तस्करी के एक मामले का भंडाफोड़ करते हुए मवेशियों को बरामद कर लिया है।
जानकारी के अनुसार एक कंटेनर (एएस-02एसी-3504) के जरिए 10 मवेशियों की तस्करी की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम नरमारी पेट्रोल पंप डिपो के पास छापेमारी करते हुए कंटेनर वाहन को जब्त करते हुए 10 मवेशियों को बरामद किया।
मवेशियों को गुवाहाटी को लाए जाने की जानकारी मिली है। हालांकि, कंटेनर चालक और खलासी मौके से फरार हो गये। पुलिस इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है।