Rajasthan News: गोपालन विभाग ने प्रदेशभर में एक पौधा गौ मां के नाम अभियान की शुरुआत की है. इसके तहत प्रदेश की गौशालाओं में करीब 12 लाख पौधे लगाए जाएंगे. इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया. हिंगोनिया गौशाला में शुभारंभ कार्यक्रम में 7500 पौधे लगाए गए.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि पेड़ों का कटना और नदियों का सिकुड़ना चिंताजनक है. पर्यावरण संरक्षण बहुत जरूरी है. इसलिए जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत की है. तो यहां भी एक पेड़ गौ मां के नाम से लगाए जा रहे हैं.