सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति भी ब्रिटेन की सबसे अमीर महिलाओं की सूची में शामिल हैं. वो भारत के मशहूर उद्योगपति और इंफ़ोसिस कंपनी के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति की बेटी हैं. सुनक ने अक्षता से साल 2009 में शादी की थी .
अक्षता मूर्ति आईटी सेक्टर की टॉप की कंपनी इन्फोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति व इंजीनियर और लेखिका सुधा मूर्ति की बेटी हैं. यानी कि नारायण मूर्ति के दामाद ब्रिटेन के अगले पीएम बन रहे हैं. नारायण मूर्ति को ‘भारत का बिल गेट्स’ और ‘भारतीय आईटी सेक्टर का जनक’ कहा जाता है. ऋषि सुनक का जन्म जहां इंग्लैंड के साउथैंप्टन में हुआ था. वहीं, अक्षता मूर्ति का जन्म कर्नाटक के हुबली में हुआ था.
ब्रिटेन के वित्त मंत्री रह चुके भारतीय मूल के ऋषि सुनक का नाम इतिहास में दर्ज हो गया है. पिछले महीने जहां यूके पीएम इलेक्शन में वो लिज़ ट्रस से हार गए थे, लेकिन ट्रस ने 45 दिनों के भीतर ही इस्तीफा दे दिया और अब सुनक ब्रिटेन की कंजर्वेटिव पार्टी के नेता और ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. वो इस पद पर बैठने वाले पहले ब्रिटिश-एशियाई शख्स होंगे. लेकिन उनके साथ-साथ उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति की भी उतनी ही चर्चा है. अक्षता मूर्ति अब ब्रिटेन की फर्स्ट लेडी बनेंगी. लेकिन मूर्ति बस सुनक की पत्नी ही नहीं हैं, उनकी पहचान इसके अलग भी है.
सुनक ने कैलिफ़ोर्निया के स्टैनफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए किया है. यहीं उनकी मुलाक़ात अक्षता से हुई थी. ‘द संडे टाइम्स’ में प्रकाशित सूची के मुताबिक ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति साल 2022 में ब्रिटेन के सबसे रईस 250 लोगों में शामिल हैं.
ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने वाले एशियाई मूल के पहले व्यक्ति हैं. वो ब्रिटेन के सबसे अमीर लोगों में से एक हैं, उनकी संपत्ति कई जानी-मानी हस्तियों से भी ज़्यादा है.
ऋषि सुनक की संपत्ति का अंदाज़ा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि वो ब्रिटेन के सबसे रईस फुटबॉल प्लेयर से क़रीब 10 गुना ज़्यादा अमीर हैं . द संडे टाइम्स की 2022 के धनी लोगों की सूची में फुटबॉल प्लेयर पॉल पोग्बा सबसे अमीर फुटबॉलर हैं. इनकी संपत्ति क़रीब 77 मिलियन पाउंड बताई गई है.