इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण अब समाप्त हो चुका है। ग्रहण आइसलैंड से दो बजकर 29 मिनट पर शुरू हुआ था। आंशिक सूर्य ग्रहण यूरोप,  उत्तर-पूर्वी अफ्रीका और पश्चिम एशिया के अलग-अलग हिस्सों दिखाई दिया। भारत में ग्रहण शाम 4 बजकर 29 मिनट से शुरू हुआ है, जो शाम 6 बजकर 9 मिनट पर खत्म हो गया। भारत में ये सूर्य ग्रहण नई दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता, चेन्नई, प्रयागराज, लखनऊ, उज्जैन, वाराणसी, मथुरा, हैदराबाद, चंडीगढ़, पुणे, भोपाल, नागपुर में दिखाई दिया।

दुनियाभर से सूर्यग्रहण की तमाम तस्वीरें सामने आईं

इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि सूर्य का आधे से ज्यादा भाग कटा हुआ नजर आ रहा है। सूर्यग्रहण की यह तस्वीरे बेहद खूबसूरत हैं। ग्रहण के दौरान सूर्य बिल्कुल चांद के आकार का दिखाई दे रहा है।सूर्यग्रहण की इस अदभूत तस्वीर को देखिए, यह लोगों का मन मोह रही है। झूले को फोकस मे लेते हुए ली गई यह तस्वीर बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। आवासीय व जंगली क्षेत्रों की अपेक्षा वेटलैंड्स में रहने वाले पक्षियों का व्यवहार सूर्य ग्रहण के दौरान असामान्य रहा। आंशिक सूर्य ग्रहण में पक्षियों का असामान्य व्यवहार रिकार्ड किया गया।

यह साल 2022 का आंशिक सूर्य ग्रहण है। अगला सूर्य ग्रहण पांच वर्ष बाद 2027 में होगा। सूर्य ग्रहण के चलते मंदिरों के कपाट बंद रहे। युवाओं और बच्चों में सूर्य ग्रहण का नजारा देखने को लेकर खासा उत्साह रहा। हर तरफ लोग सूर्य ग्रहण के नजारे की चर्चा करते रहे।

तीर्थनगरी कुरुक्षेत्र में शाम को जैसे ही सूर्यग्रहण शुरू हुआ पूरा माहौल उत्साह और उमंग से भर गया। श्रद्धालु भगवान सूर्यदेव के मंत्रों के साथ ब्रह्मसरोवर में डुबकी लगाने लगे। सूर्य ग्रहण पर कुरुक्षेत्र में स्नान करने की परंपरा है।

दिल्ली से ग्रहण का अद्भुत नजारा सामने आया है। देश की राजधानी के अलावा बेंगलुरु, चेन्नई, अमृतसर, भोपाल समेत कई शहरों में सूर्यग्रहण का खूबसूरत दृश्य दिखाई दिया।

Previous articleविराट ने पाकिस्तान के खिलाफ 82 रन की शानदार पारी खेली
Next articleइंफ़ोसिस कंपनी के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति की बेटी हैं सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति , सबसे अमीर महिलाओं की सूची में शामिल हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here