जयपुर, 12 सितंबर । सोमवार को जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष नारायण राम चौधरी ने लंपी से हो रही गायों की मौत को लेकर पुलिस शहीद स्मारक पर धरना दिया।
उन्होंने कहा कि आज राजस्थान प्रदेश में लंपी बीमारी ने भयंकर रूप ले लिया। लाखों गोवंश इस बीमारी से पीड़ित हैं एवं लाखों गोवंश काल के मुंह में समा गए हैं। अकेले बीकानेर जिले में 50 हजार से अधिक गोवंश मरने की सूचना है। इस बीमारी से ग्रस्त गौमाता तड़प तड़प कर मर रही है। सरकार संवेदनहीन हो गई हैं गहरी नींद में सो रही है और गायों को बचाने में नाकामयाब रही है। अगर सरकार गायों को नहीं बचा सकती तो नैतिकता के आधार पर उन को इस्तीफा दे देना चाहिए। सभी नेता फेसबुक पर पोस्ट डालकर गो सेवा कर रहे हैं अगर गायों को बचाना है तो हमारी नाौ मांगे हैं जिस पर सरकार को तुरंत गौर करके कार्यवाही करनी चाहिए। जस तरह से गाय तड़प तड़प के मर रही है ऐसी गायों की हाय सरकार को लगेगी अगर सरकार ने ध्यान नहीं दिया।
शहीद स्मारक से रैली के रूप में सिविल लाइन फाटक की तरफ बड़ी रहे थे कि पुलिस ने रोक लिया और गतिरोध हो गया प्रदेश अध्यक्ष चौधरी मुख्यमंत्री से वार्ता करने के लिए उड़ गए। उसके बाद प्रशासन ने संपर्क किया उसके बाद मुख्यमंत्री से बजाएं मुख्य सचिव से वार्ता करने पर सहमत हो गई । मुख्य सचिव से वार्ता होने के बाद सभी मांगों पर सहमति जताई गई। इसके बाद धरना समाप्त कर दिया।