राजस्थान न्यूज डेस्क, क्षेत्र के संवरा में गौशाला निर्माण के संबंध में मंगलवार को 24 से 31 मई तक कुम्भलगढ़ रोड स्थित आरके स्कूल के पास दिव्य श्री गौ कृपा कथा का आयोजन किया जायेगा. संवाद और राजसमंद क्षेत्र के लोगों को गौमाता के महत्व को समझाते हुए संवाद के ग्रामीणों द्वारा गौ सेवा के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए कर्ण गौ रक्षक गोशाला संस्था की स्थापना की गई थी।

Alsoगाय को माता माना जाता है, आखिर क्‍यों ? गाय आपकी परेशानी को महसूस करती है और आपके कष्ट पर आंसू भी बहाती है – सद्गुरु Read –

ताकि सांवर सहित पूरे राजसमंद नगर पालिका क्षेत्र में घूमने वाले बेघर चरवाहों को यहां पूरे सम्मान के साथ रखा जा सके। इस उद्देश्य के लिए लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए, 31 वर्षीय गोभक्त और भैरव भक्त संत जगदीश गोपाल के सिर से एक गाय-कथा सुनाई जाएगी, जिन्होंने गो-पर्यावरण और आध्यात्मिक चेतना को स्थापित किया है। पैदल चलना कथा का समय प्रतिदिन शाम 7 से 10 बजे तक आयोजित किया जाता है। कहानी का अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक चैनल सत्संग पर भी सीधा प्रसारण किया जाएगा। कहानी की शुरुआत मंगलवार को गुलदस्ता और बारात के साथ होगी। मंगलवार सुबह 7 बजे राजनगर के फवारा चौक से जुलूस निकाला जाएगा. संत जगदीश गोपाल शोभायात्रा के वर्णन स्थल पर गोमाता और व्यास पीठ की पूजा करेंगे।

Previous articleरासलीला’ की गरिमा को समझें !
Next articleCambridge University में बोले राहुल गांधी- भारत में बोलने की आजादी देने वाली संस्थाओं पर कब्जा ,पिता की मृत्यु से बड़ा सीख देने वाला कोई अनुभव नहीं .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here