Home Blog Page 390

श्रीलंका में बेकाबू हुई हिंसा, प्रदर्शनकारियों ने राजपक्षे का घर फूंका; सांसद ने कर ली खुदकुशी

0

Sri Lanka Violence latest Update: आर्थिक संकट की मार से टूट चुका श्रीलंका अब हिंसा की आग में जल रहा है. प्रदर्शनकारियों ने इस्तीफा दे चुके श्रीलंका के पूर्व प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे का घर फूंक दिया है. महिंद्रा राजपक्षे के इस्तीफे के बाद सेही श्रीलंका के हालात और बेकाबू हो गए हैं, लोग सड़कों पर उतर आए हैं.

मॉब लिंचिंग से बचने के लिए सांसद ने की खुदकुशी
इस हिंसा में सत्ताधारी पार्टी के एक सांसद की भी मौत हो गई. रिपोर्ट्स में सामने आया है कि सांसद ने पहले प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग और फिर मॉब लिचिंग के डर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. सांसद की मौत के बाद मामले की जांच में जुटी पुलिस ने बताया कि निट्टंबुवा शहर के समीप प्रदर्शनकारियों ने सांसद अमरकीर्ति अथुकोरला की कार को घेर लिया था. इस दौरान अमरकीर्ति अथुकोरला ने प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग शुरू कर दी. दो लोगों को गोलियां लगी जिनमें से एक ने बाद में दम तोड़ दिया. प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी के बाद सांसद अमरकीर्ति अथुकोरला को भीड़ ने घेर लिया जिसके बाद उन्होंने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली.

केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने मोबाइल पशु चिकित्सा वैन का किया उद्घाटन

0

9 मई 2022, नई दिल्ली । केंद्रीय मंत्री श्री रुपाला ने मोबाइल पशु चिकित्सा वैन का उद्घाटन किया – केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री श्री पुरुषोत्तम रूपाला ने किसानों से कॉल सेंटर पर प्राप्त फोन कॉल के आधार पर किसान के घर पर पशु चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए कर्नाटक में मोबाइल पशु चिकित्सा इकाइयों (एमवीयू) का उद्घाटन किया। कर्नाटक के मुख्यमंत्री श्री बसवराज बोम्मई और कर्नाटक के पशुपालन मंत्री श्री प्रभु बी चव्हाण भी उद्घाटन समारोह में शामिल हुए।

श्री रूपाला ने गत रविवार उद्घाटन समारोह के दौरान घोषणा की थी कि किसानों के घर पर पशु चिकित्सा सेवाओं की पहुंच बढ़ाने के लिए, प्रत्येक एक लाख पशुधन आबादी के लिए 1 एमवीयू की दर से इस योजना के तहत राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों को मोबाइल पशु चिकित्सा इकाइयों (एमवीयू) के लिए धन उपलब्ध कराया जाएगा। ये एमवीयू पशु चिकित्सा स्वास्थ्य देखभाल के लिए निदान, उपचार और मामूली सर्जरी, ऑडियो विजुअल एड्स और जानवरों के उपचार के लिए अन्य बुनियादी आवश्यकताओं के लिए उपकरणों के साथ अनुकूलित निर्मित वाहन होंगे।

श्री रुपाला ने कहा कि यह किसानों और डेयरी मालिकों को सही समय पर अपने डेयरी पशुओं के स्वास्थ्य की देखभाल करने और किसानों की आय को दोगुना करने के लिए इन मोबाइल पशु चिकित्सा वाहनों का सही तरीके से उपयोग करके उनकी आर्थिक स्थिति को ऊपर उठाने में सहायता करने के लिए सबसे अच्छा कार्यक्रम है। .

कॉल सेंटर मोबाइल पशु चिकित्सा सेवाएं प्रदान करते समय धुरी के रूप में कार्य करेगा। इसे पशुपालकों/पशु मालिकों से कॉल प्राप्त करनी चाहिए और उन्हें कॉल सेंटर के पशु चिकित्सक को भेजना चाहिए। एमवीयू को निर्देशित करने का निर्णय पशु चिकित्सा मामले की आकस्मिक प्रकृति पर होगा जैसा कि कॉल सेंटर में पशु चिकित्सक द्वारा तय किया गया है। कॉल सेंटर को पशु मालिक के यूआईडी और मोबाइल नंबर के माध्यम से वास्तविक सेवाओं की पुष्टि करनी चाहिए और संबंधित राज्य के साथ डेटा साझा करना चाहिए।

कर्नाटक राज्य को 289 लाख पशु आबादी के मुकाबले 290 मोबाइल पशु चिकित्सा वाहनों को मंजूरी दी गई है, जो सार्वजनिक निजी भागीदारी द्वारा पूरे राज्य में संचालित होंगे। 16 लाख रुपये प्रति वाहन की दर से 275 नई पशु चिकित्सा सेवाओं से लैस वाहनों की खरीद के लिए 44 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। शेष 15 पहले से मौजूद पाशु संजीवनी वैन का उपयोग 290 आवश्यक वाहनों के मिलान के लिए किया जाएगा।

प्रति वाहन परिचालन लागत 18.72 लाख प्रति वर्ष है जो लगभग 54.75 करोड़ रुपये है जो केंद्र और राज्य सरकार द्वारा 60:40 के अनुपात में वहन किया जाएगा। प्रत्येक वाहन में एक पशु चिकित्सक, पशुधन निरीक्षक और चालक सह परिचारक और दवाओं की सुविधा, विस्तार गतिविधियों के लिए ऑडियो विजुअल स्क्रीन, सायरन और आवश्यकता के अनुसार बहुत कुछ है। भारत सरकार 290 वाहनों की परिचालन लागत के लिए 32.57 करोड़ रुपये जारी करेगी और शेष 28.15 करोड़ रुपये राज्य सरकार को वहन करना होगा।

गौशालाओं को अब 9 महीने मिलेगा अनुदान: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

0

9 मई 2022, जयपुर । गौशालाओं को अब 9 महीने मिलेगा अनुदान: मुख्यमंत्री – मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने घोषणा की है कि अब वर्ष में 6 की जगह 9 महीने गौशालाओं को सरकारी अनुदान मिलेगा जिससे गौशालाओं को संबल प्राप्त होगा। मुख्यमंत्री रविवार को सांगानेर स्थित पिंजरापोल गौशाला में राजस्थान गौ सेवा समिति की ओर से आयोजित गौ रक्षा संत हुंकार सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा 1.56 करोड़ रूपये के अनुदान से प्रत्येक ब्लॉक में नन्दी शालाएं खोली जा रही हैं, जिससे बेसहारा गौवंश को आश्रय मिलेगा।

श्री गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार 1 करोड़ रूपये के अनुदान से सभी ग्राम पंचायतों में सामाजिक संगठनों के सहयोग से गौशालाएं खोलने जा रही है। गौवंश का संवद्र्धन करने, गौशालाएं खोलने में आने वाली सभी प्रकार की प्रशासनिक अड़चनों को दूर करने व गौचर भूमि का संरक्षण करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री पशुधन निशुल्क दवा योजना के अन्तर्गत सरकार पशुओं के लिए भी दवाईयां मुफ्त उपलब्ध करवा रही है, जिससे उनके उपचार में सुविधा हो। उन्होंने कहा कि गौसेवक घर-परिवार छोड़कर निस्वार्थ भावना से गौसेवा में लगते है। अतः उनकी भावना का सम्मान करना सरकार का कर्तव्य है।

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि भारतीय संस्कृति में गाय का स्थान महत्वपूर्ण है। गाय के प्रति भगवान श्री कृष्ण व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचार सर्वविदित है। गौ सेवा करने वालों को पूरे समाज में सम्मान मिलता है। उन्होंने कहा कि गौ सेवा से जुड़ा व्यक्ति हमेशा सच्चाई और अहिंसा के रास्ते पर चलता है। इससे पहले मुख्यमंत्री ने गौशाला में गौवंश को गुड़ खिलाकर गौ पूजन किया।

श्री गहलोत ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की शिक्षाएं वर्तमान परिप्रेक्ष्य में अत्यन्त प्रासंगिक है। गांधीजी ने कहा था कि आंख के बदले आंख की नीति पर चलने से सारे संसार के अंधे होने का खतरा है। किसी भी वर्ग द्वारा हिंसा बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए और हिंसक तत्वों का बहिष्कार करना चाहिए।

गौ संवर्धन के लिए महत्वपूर्ण निर्णय

गोपालन मंत्री श्री प्रमोद जैन ’भाया’ ने कहा कि गोपालकों से चर्चा कर गौ संवद्र्धन के लिए मुख्यमंत्री ने महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। उन्होंने गौ सेवा के लिए हमेशा आगे बढ़कर काम किया है। राजस्थान गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री मेवाराम जैन ने कहा कि गौशाला के प्रभावी संचालन व गाय-नंदी के संरक्षण के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। पूर्व शिक्षा मंत्री श्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने एक सच्चे गौभक्त के रूप में कार्य करते हुए गौ सेवा के लिए अनेक ऎतिहासिक निर्णय लिए हैं।

कार्यक्रम में श्रम राज्यमंत्री श्री सुखराम विश्नोई, श्रीमलूक पीठाधीश्वर श्री राजेन्द्र दास जी महाराज, महंत श्री दिनेश गिरी, प्रदेशभर से आए संत, राजस्थान गौसेवा समिति के पदाधिकारी सहित गौशालाओं के प्रतिनिधि उपस्थित

SURAT NEWS DAYRI: सुदामा चरित्र के प्रसंग से कथा का समापन

0

सूरत. उधना स्थित आशानगर में वैशाख मास के उपलक्ष में श्रीरामायण प्रचार मंडल की ओर से आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ सप्ताह का समापन रविवार को सुदामा चरित्र के प्रसंग के साथ हो गया। आयोजक मंडल ने बताया कि भागवत कथा के अंतिम सातवें दिन व्यासपीठ से संदीप महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण के सोलह हजार एक सौ आठ विवाह का वर्णन किया और बाद में सुदामा चरित्र के वर्णन में बताया कि सुदामा 12 गुणों से सम्पन्न ब्राह्मण थे। सुदामा और कृष्ण बचपन के मित्र थे और चोरी के चार चने ज्यादा खाने से सुदामा को गरीबी देखनी पड़ी थी। गरीबी में जीते हुए भी सुदामा कभी भी कृष्ण के पास नही गए। जब सुदामा की पत्नी सुशीला को पता चला कि भगवान श्रीकृष्ण सुदामा के मित्र हैं, तो सुशीला ने सुदामा को भगवान के पास भेजा। सुदामा ने पत्नी सुशीला से कहा कि मित्र के घर खाली हाथ नही जा सकते, सो साथ ले जाने के लिए घर में पड़े थोड़े से चावल की पोटली बनाकर दी। सुदामा भगवान के पास द्वारिका पहुंचे तो भगवान ने आंसुओ से सुदामा के चरण धोए। कथा में संदीप महाराज ने भगवान दत्तात्रेय के 24 गुरु का वर्णन किया, नव योगेश्वर संवाद का वर्णन किया। भागवत कथा के दौरान सुदामा चरित्र की झांकी सजाई गई।
सूरत. गौपुत्र मित्र मंडल की ओर से श्रीदिव्य गौ कृपा कथा का आयोजन शहर में किया जाएगा। गौ कथा तैयारी के सिलसिले में रविवार को आयोजक मंडल की शहर के घोड़दौडऱोड स्थित अग्रवाल समाज भवन में बैठक आयोजित की गई। बैठक में गौ कथा कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक की जानकारी में संयोजक कैलाश अग्रवाल ने बताया कि पांच दिवसीय गौ कथा आगामी आठ जून से सिटीलाइट स्थित महाराजा अग्रसेन भवन के पंचवटी हॉल में प्रतिदिन शाम पांच से रात्रि आठ बजे तक किया जाएगा। गौ कथा का वर्णन व्यासपीठ से साध्वी आराधना गोपाल सरस्वती दीदी श्रद्धालुओं के समक्ष करेगी। सहसंयोजक पुखराज अग्रवाल ने बताया कि गौ कथा की शुरुआत में आठ जून को सुबह नौ बजे सिटीलाइट स्थित ओसिया माता मंदिर से कलश यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा में शामिल श्रद्धालु विभिन्न मार्ग से होकर कथास्थली पहुंचेंगे। रविवार को आयोजित बैठक में आयोजक मंडल के सदस्यों को गौ कथा कार्यक्रम की विभिन्न व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

जलपात्र कुंडे वितरित

सूरत. भीषण गर्मी में पशु-पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए उत्कर्ष फाउंडेशन की ओर से रविवार को जलपात्र कुंडे वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वेसू में श्रीबालाजी बाबोसा सांई मंदिर के पास जलपात्र कुंडे वितरण का आयोजन किया गया। इस मौके पर संस्था के नवीन बैद, राजकुमार जैन, अनिल दुगड़, पिंटु गादिया, मनोज सेठिया आदि कई सदस्य मौजूद थे।
२० दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग आयोजित

सूरत. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से 20 दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन रविवार से शहर के जेबी डायमंड विद्या संकुल किया गया है। वर्ग में दक्षिण गुजरात (नडिय़ाद से वापी तक) के तीन सौ से ज्यादा स्वयंसेवक शारीरिक, बौद्धिक व सेवाकीय प्रशिक्षण हासिल करेंगे। वर्ग के उद्घाटन मौके पर कलाकुंज मंदिर के संत विष्णुप्रकाश स्वामी, डॉ. वसंत गावित आदि मौजूद रहे।

युवती से मित्रता कर बनाया हवश का शिकार, पीड़िता बोली- आरोपी के भाई-जीजा भी देते थे ये धमकी

0

दिल्ली के जैतपुर निवासी एक युवती ने गाजीपुर निवासी युवक पर दोस्ती कर दुष्कर्म का आरोप लगाकर मामला दर्ज कराया है। युवती का कहना है कि आरोपी उसे घर ले गया और जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर आरोपी ने अपने भाई और जीजा के साथ मिलकर उसे धमकाया। पीड़िता की शिकायत पर महिला थाना एनआईटी में मुख्य आरोपी सहित उसके भाई व जीजा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
एनआईटी महिला थाना में 19 वर्षीय युवती ने तहरीर देकर बताया कि कुछ माह पहले दोस्ती गाजीपुर रोड निवासी दिपेश से हुई थी। आरोपी ने 26 मार्च को अपने घर में उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। जब उसने विरोध किया तो आरोपी के भाई व जीजा राकेश व प्रवीण ने उसे जान से मारने की धमकी दी।
इससे वह काफी डर गई और इसके चलते वह किसी को कुछ नहीं बता पाई। आरोपी उसे दोबारा से धमकाने लगे तो पीड़िता ने घटना की पूरी जानकारी परिजनों को दी। इसके बाद परिजनों के साथ युवती ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाश में जुट गई है।

योगी का झांसी दौरा: सीएम ने किया गोशाला का निरीक्षण, बोले- गोबर गैस प्लांट लगाएं, गायों की संख्या बढ़ाएं

0

रविवार को चिरगांव के ग्राम मुराटा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि गोशाला में गोवंश की संख्या बढ़ाकर कम से कम 500 की जाए। गोशाला में गोबर गैस प्लांट लगाकर बायो गैस का उत्पादन किया जाए। इस दौरान उन्होंने गायों को दुलारा और उन्हें गुड़ और चारा खिलाया।

जल जीवन मिशन की परियोजना का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री पास में ही स्थित गोशाला में पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पशुओं की स्थिति देखी और चारा-पानी की उपलब्धता की जानकारी ली। यहां उन्होंने गो पूजन किया। साथ ही गायों व बछड़ों को खूब दुलारा और उन्हें अपने हाथ से चारा, केला, गुड़ और रोटी खिलाई।

इस दौरान सीएम ने कहा कि गोशाला में गायों की संख्या बढ़ाकर गोबर गैस प्लांट लगाया जाए। इससे सीएनजी का उत्पादन किया जाए। इस पर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि गोशाला के पास 13 एकड़ जमीन उपलब्ध है। जल्द ही इसका विस्तार कर पशुओं की संख्या बढ़ा ली जाएगी।

पीपल, बरगद व पाकड़ के पौधे रोपे
मुख्यमंत्री का मुराटा गांव का यह दूसरा दौरा था। इससे पहले वे 30 जून 2020 को मुराटा गए थे और तब उन्होंने जल जीवन मिशन की आधारशिला रखी थी। इस दौरान उन्होंने पौधरोपण भी किया था। रविवार को भी उन्होंने गोशाला परिसर में तीन पौधे पीपल, बरगद व पाकड़ के रोपे।

योगी से नहीं मिल पाए गांव के लोग
मुख्यमंत्री के पहुंचने से करीबन दो घंटा पहले ही कार्यक्रम स्थल के इर्दगिर्द आसपास के गांवों के सैकड़ों महिला व पुरुष इकट्ठे हो गए थे। लेकिन, उन्हें सुरक्षा कारणों से पुलिस ने आयोजन स्थल तक नहीं पहुंचने दिया। मुख्यमंत्री के जाने के बाद सभी निराश होकर लौट गए।

दो अलग-अलग स्थानों पर पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, गिरफ्तार दो आरोपियों में एक गो तस्कर भी शामिल

0

बुलंदशहर में एक बार फिर से जिले के दो अलग-अलग क्षेत्रों में बदमाश और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ की खबरें सामने आई हैं। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें एक गो तस्कर भी शामिल है। जानकारी के अनुसार गुलावठी पुलिस ने हापुड़ निवासी गोकश जमील को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। बताया गया पकड़े गए आरोपी गोकशी की घटना को अंजाम देने जा रहे थे।
पुलिस ने इनकी निशानदेही से दो जिंदा पशु, एक कारतूस एक तमंचा, गोकशी का सामान और एक बाइक भी बरामद की है। पकड़े गए आरोपी पर हापुड़, बुलंदशहर और गाजियाबाद गौतम बुध नगर में गौ तस्करी के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, सिकंद्राबाद पुलिस ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को नाकाम बनाते हुए शातिर पशु चोर गिरोह के सरगना अरमान उर्फ फरमान को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। यह बदमाश भी पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ है। इसका एक साथी मौके से भागने में कामयाब रहा। वहीं पुलिस ने आरोपी से एक तमंचा, दो जिंदा व एक खोखा कारतूस और एक बाइक बरामद की है।

पुलिस को लंबे समय से अरमान की तलाश थी। पुलिस का कहना है कि यह किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में पहुंचा था। इनके मंसूबे कारगर साबित होने से पहले ही सिकंदराबाद पुलिस ने घेराबंदी शुरू कर दी थी। जिसके दौरान अरमान ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई के दौरान वह गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उपचार के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया है।

एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया बुलंदशहर के अलग-अलग दो थाना क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान गोली लगने के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी ने बताया कि एक मामले मैं गो तस्करी के लिए जा रहे बदमाश को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसएसपी ने बताया कि मामलों की गंभीरता से जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

नूंह में हुआ हिंदू महापंचायत का आयोजन, गौ तस्करी के मामलों की सुनवाई के लिए फास्ट ट्रेक कोर्ट के गठन की मांग

0

Hindu Mahapanchayat: हरियाणा के नूंह जिले के सांगेल गांव में रविवार को आयोजित एक हिंदू महापंचायत का आयोजन किया गया. हिंदू महापंचायत में गौ तस्करी के मामलों की सुनवाई के लिए फास्ट ट्रेक कोर्ट के गठन की मांग की गई है. महापंचायत में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और गौ रक्षा दल के सदस्यों ने हिस्सा लिया.

बैठक में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार से मेवात में गौ तस्करी और गौवध की समस्या को एक महीने के अंदर समाप्त करने की अपील की गई. महापंचायत के भागीदारों ने मांग की कि पशु तस्करी के सभी मामलों की सुनवाई एक त्वरित सुनवायी अदालत में की जाए. उन्होंने गौ तस्करी और गौवध में शामिल लोगों की संपत्तियों की कुर्की और नीलामी की भी मांग की.

फिरोजपुर झिरका निर्वाचन क्षेत्र के कांग्रेस विधायक मम्मन खान की गौरक्षकों के खिलाफ टिप्पणी के जवाब में महापंचायत बुलाई गई थी. सोहना निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा विधायक संजय सिंह को सौंपे गए मांगपत्र में महापंचायत ने गौरक्षकों के खिलाफ सभी प्राथमिकी रद्द करने की मांग की.

विधायक ने किया यह दावा

बीजेपी विधायक संजय सिंह ने गोरक्षकों के साथ खड़े होने का दावा किया. उन्होंने कहा, ”हरियाणा सरकार हमेशा ही गोरक्षा करने वालों के साथ खड़ी रही है. आपकी सभी मांगों को पूरा किया जाएगा. मैं सीएम के पास आप लोगों की मांग को लेकर जाऊंगा.”

हिंदू महापंचायत में बीजेपी के पूर्व नेता कुलभूषण ने भी हिस्सा लिया. कुलभूषण को 2021 में पार्टी विरोधी गतिविधियों में हिस्सा लेने की वजह से बीजेपी से संस्पेंड कर दिया था. कुलभूषण ने कहा, ”अधिकारी ऐसा दावा कर रहे हैं कि हमारे लोगों के पास हथियार हैं. लेकिन मैं यह साफ कर देना चाहता हूं कि गोहत्या को रोकने को लेकर अगर जरूरी कदम नहीं उठाए जाते हैं तो इन हथियारों को बेकार नहीं होने दिया जाएगा.”

फिल्म ‘प्यार कुल्हड़’ की शूटिंग उत्तरप्रदेश में होगी

0

महानायक अमिताभ बच्चन के साथ ‘गंगा’, ‘गंगोत्री’, ‘गंगा देवी’ और ‘द ग्रेट लीडर’ जैसी सफल फिल्मों का निर्देशन कर चुके बॉलीवुड के चर्चित निर्देशक अभिषेक चड्ढा को पीआर श्री के बैनर तले बनने वाली फिल्म ‘प्यार कुल्हड़’ के निर्देशन के लिए अनुबंधित किया जा चुका है। इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में की जाएगी। इस फिल्म के निर्माता प्रेम चंद्र सिंह के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार फिल्म में तेलुगु फिल्म उद्योग के प्रसिद्ध अभिनेता मानस नागुलापल्ली मुख्य भूमिका में हैं। वह पर्दे पर एक्ट्रेस अप्सरा रानी के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। फिल्म के नायक को कड़ी टक्कर देने के लिए गुलशन ग्रोवर को भी अनुबंधित किया गया है। फिल्म के गीतकार सनी असलम, ऋषि और मीनू सिंह हैं। फिल्म का संगीत विष्णु नारायण ने तैयार किया है और इस फिल्म के गीतों को स्वर दिया है दलेर मेहंदी, ऋचा शर्मा, अली असलम, सारिका सिंह और विष्णु नारायण ने। सिनेमैटोग्राफर आरएम स्वामी के कलात्मक फोटोग्राफी से सजी इस फिल्म के मीडिया पार्टनर ‘सिने आज कल’ , एडिटर अमित आनंद, प्रोडक्शन कंट्रोलर मकसूद खान और सेट सज्जाकार राजेश दुबे हैं।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

गौ हत्या के शक में आदिवासियों की मॉब लिंचिंग, जांच के लिए पहुंची कांग्रेस ने किया बड़ा खुलासा

0

जबलपुर. गौ हत्या के शक में 2 आदिवासियों की मॉब लिंचिंग की जांच के लिए नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल आज सिवनी पहुंचा. कांग्रेस ने घटना की न्यायिक जांच की मांग की. गोविंद सिंह ने आरोप लगाया कि बीजेपी और आरएसएस छोटे-छोटे दल बनाकर आतंकवादी संगठन पैदा कर रहे हैं. ऐसे ही संगठनों के लोगों ने सिवनी जिले में इस दर्दनाक वारदात को अंजाम दिया है. नेता प्रतिपक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कुछ फोटोग्राफ भी मीडिया के सामने रखे. उनमें आरोपी आरएसएस बजरंग दल की वेशभूषा में नजर आ रहे हैं.
सिवनी से लौटे नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा पीड़ित परिवार से मुलाकात करने पहुंचे तो बड़ा ही दर्दनाक दृश्य था. केवल एक अफवाह पर ही 2 आदिवासियों की हत्या कर दी गई. नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि बजरंग दल के शेर सिंह राठौर ने इस वारदात को अंजाम दिया है. बजरंग दल के लोगों ने लाठी, फरसा और डंडों से आदिवासियों को इतना पीटा कि उनकी मौत हो गई. यहां तक कि हमलावरों ने घरों की महिलाओं को भी नहीं छोड़ा. उन पर भी जानलेवा हमले किए. जबकि दोनों आदिवासियों के घरों में ना तो गौ मांस मिला है और ना ही गौ तस्करी के कोई सबूत.

न्यायिक जांच की मांग
गोविंद सिंह ने पुलिस प्रशासन पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा- पुलिस के सामने मारपीट होती रही लेकिन किसी ने हमलावरों को नहीं रोका. बीजेपी और आरएसएस अपने अलग-अलग दलों को लाठी-डंडों की ट्रेनिंग दे रहे हैं. चुनाव के कारण बीजेपी पूरे प्रदेश में इस तरह का माहौल बना रही है. आदिवासियों पर दबाव बनाया जा रहा है कि वो आने वाले चुनाव में वोट डालने ना जाएं. उन्होंने कहा- कांग्रेस पार्टी इस पूरी घटना की न्यायिक जांच की मांग कर रही है.