मूक पशुओं की सेवा के लिए एम्बुलेंस के उद्घाटन के अवसर पर पशुपालन और डेयरी केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने अपने सम्बोधन में आह्वाहन करते हुए कहा कि -” हमें उन पशु चिकित्सक का भी सम्मान करना चाहिए जो इन अबोध मूक पशुओं की पीड़ा को समझ कर उनका ईलाज करते है , हम लोग तो अपनी तकलीफ़ बता सकते है मगर इन अबोध मूक पशुओं का क्या जो बोल नहीं सकता है , यैसे में ये हमारे पशु चिकित्सक उनकी पीड़ा को समझ कर उनका ईलाज कर के उनको ठीक करते है जो अपने आप में बहुत बड़ी बात है। ” ज्ञात हो कि इस तरह के पशु एम्बुलेंस की बहुत जरुरत थी , मुम्बई महानगर में बहुत ही कम संख्या में एनिमल एम्बुलेंस है यैसे में समस्त महाजन के द्वारा ११ एनिमल एम्बुलेंस का दान महानगर को देना बहुत बड़ा और सराहनीय कार्य है। ”
मुम्बई में ११ पशु रक्षा और उनकी चिकित्सा के लिए एनिमल एम्बुलेंस का उद्घाटन महाराष्ट्र राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी तथा केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला केहाथो संपन्न
ज्ञात हो कि इस तरह के पशु एम्बुलेंस की बहुत जरुरत थी , मुम्बई महानगर में बहुत ही कम संख्या में एनिमल एम्बुलेंस है यैसे में समस्त महाजन के द्वारा ११ एनिमल एम्बुलेंस का दान महानगर को देना बहुत बड़ा और सराहनीय कार्य है।