ज्ञात हो कि पिछले दिनों ऋषि सुनक को हाल ही में जन्माष्टमी पूजा के बाद लंदन में गौ पूजा करते हुए देखा गया था। ऋषि सुनक की गौ पूजा करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बनी रही. वीडियो में कंजरवेटिव पार्टी के नेता अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ गाय की विधि विधान से पूजा करते दिख रहे हैं. वीडियो में, सुनक को अपनी पत्नी और इंफोसिस के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति की बेटी के साथ गाय की आरती करते हुए देखा जा सकता है।
ऋषि इस दौरान पीतल के गिलास से गाय को पवित्र जल अर्पित कर रहे थे, जिसके बाद पुजारी के द्वारा दिए गए एक मिट्टी के दीपक से वह बचे हुए अनुष्ठान पूर्ण करते हुए गाय से आशीर्वाद ले रहे हैं. देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गई और हिंदू समुदाय के बीच दिन भर चर्चा का विषय बनी रही.
ऋषि सुनक ने जन्माष्टमी मनाने के लिए भी चर्चा में आये थे. उन्हें लंदन के पास स्थित भक्तिवेदांत मंदिर में अपनी पत्नी अक्षता के साथ देखा गया था. उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर धार्मिक उत्सव की तस्वीरें भी साझा की थी। उन्होंने पोस्ट पर लिखा, ‘आज मैं अपनी पत्नी अक्षता के साथ जन्माष्टमी मनाने के लिए भक्तिवेदांत मनोर मंदिर गया, जो लोकप्रिय हिंदू त्योहार और भगवान श्रीकृष्ण का जन्मदिन है।
#RishiSunak Performs ‘Gau Pooja’ in London#UKPMRace #UnitedKingdom #Sunak #ICYMI
Read here: https://t.co/VrxSPuBSUB pic.twitter.com/Q1ZBHxeagy
— News18 (@CNNnews18) August 23, 2022