ज्ञात हो कि पिछले दिनों ऋषि सुनक को हाल ही में जन्माष्टमी पूजा के बाद लंदन में गौ पूजा करते हुए देखा गया था। ऋषि सुनक की गौ पूजा करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बनी रही. वीडियो में कंजरवेटिव पार्टी के नेता अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ गाय की विधि विधान से पूजा करते दिख रहे हैं. वीडियो में, सुनक को अपनी पत्नी और इंफोसिस के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति की बेटी के साथ गाय की आरती करते हुए देखा जा सकता है।

लंदन. ऋषि सुनक के समर्थकों ने शनिवार को दावा किया कि भारतीय मूल के पूर्व चांसलर को देश का प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में उम्मीदवारों की सूची में शामिल होने के लिये 100 सांसदों का समर्थन हासिल कर लिया है. सुनक देश के प्रधानमंत्री और कंजरवेटिव पार्टी के नेता के रूप में लिज ट्रस की जगह लेने की दौड़ में हैं.

गौरतलब है कि कैरेबियाई देश में छुट्टी मना रहे देश के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी इस दौड़ में शामिल होने की मंशा के साथ स्वदेश लौट आए हैं. वहीं, 42 वर्षीय सुनक के समर्थक सांसदों की संख्या लगातार बढ़ रही है. सुनक और जॉनसन में से किसी ने भी अभी तक पार्टी का नेता बनने के लिये चुनाव लड़ने की औपचारिक घोषणा नहीं की है. अभी तक ‘लीडर ऑफ कॉमन्स’ पेन्नी मोर्डांट एकमात्र उम्मीदवार हैं, जिन्होंने चुनाव लड़ने की घोषणा की है.

पूर्व वित्त मंत्री सुनक को टोरी पार्टी के कुछ मंत्रियों और सांसदों का समर्थन
हालांकि, पूर्व वित्त मंत्री सुनक को टोरी पार्टी के कुछ मंत्रियों और टोरी पार्टी के अलग अलग धड़ों के कुछ सांसदों का समर्थन मिला है. पूर्व उप प्रधानमंत्री डोमिनिक राब ने बीबीसी को बताया ‘गर्मियों में ऋषि की योजना बिलकुल सही थी और मुझे लगता है कि यह अब भी सही योजना है.’ उन्होंने कहा ‘मुझे लगता है कि वह कुछ स्थिरता लाने और लाखों कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाने तथा देश में व्यापार को बढ़ावा देने के लिए योग्य उम्मीदवार हैं.’

डोमिनिक रिपब्लिक से जॉनसन पत्नी और बच्चों के साथ लंदन लौटे
राब ने कहा ‘हम पीछे नहीं जा सकते हैं. हम पार्टीगेट जैसा फिर से कोई दूसरा प्रकरण नहीं चाहते हैं. हमें देश और सरकार को आगे लेकर जाना है.’ घटनाक्रम में नया मोड़ ‘स्काई न्यूज’ की खबर से आया, जिसमें उसने डोमिनिक रिपब्लिक से जॉनसन को पत्नी और बच्चों के साथ लंदन लौटते दिखाया. वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री के सहयोगियों ने संकेत दिया है कि वे जॉनसन के फिर से 10 डाउनिंग स्ट्रीट पहुंचने के समर्थन में हैं.

Previous articleमहामुकाबला. भारत-पाकिस्तान की टीमें रविवार 23 अक्टूबर को टी20 विश्व कप 2022 में
Next articleउद्धव ठाकरे गुट के चार विधायक शिंदे गुट में जाने को तैयार, केंद्रीय मंत्री नारायण राणे का दावा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here