नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में अपने अभियान की शुरुआत चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (India vs Pakistan) के खिलाफ रविवार (23 अक्टूबर) को करेगी. यह मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जाएगा. इस महामुकाबले के लिए दोनों टीमें इस समय तैयारियों में जुटी हुई हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच यह हाइवोल्टेज मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. इस मुकाबले पर बारिश का खतरा भी मंडरा रहा है.

भारतीय टीम को टी20 विश्व कप से पहले दो ऑफिशियल वॉर्मअप मैच खेलने थे. टीम इंडिया ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हराया जबकि ब्रिस्बेन में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला जाने वाला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया. टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से तीन दिन पहले मेलबर्न पहुंची है.

विश्व कप में आने से पहले ही भारत की तरह पाकिस्तानी टीम भी फिटनेस की समस्याओं से जूझ रही थी. फखर जमां की फिटनेस पहले ही संदेह के घेरे में थी, उस पर बाबर आजम की टीम को तो एक बड़ा झटका मैच से दो दिन पहले भी लगा, जब टीम के अनुभवी बल्लेबाज शान मसूद के सिर पर गेंद लगी और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा. इस मोर्चे पर पाकिस्तानी टीम को थोड़ी खुशी और थोड़ा गम मिला है.

चोट से उबरे शान मसूद

शनिवार 22 अक्टूबर को कप्तान बाबर आजम ने बताया कि शान मसूद भारत के खिलाफ खेलने के लिए फिट हो गए हैं. पाकिस्तानी बल्लेबाज को शुक्रवार को अभ्यास सत्र के दौरान सिर पर जोर से गेंद लगी थी, जिससे वह वहीं गिर पड़े थे. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बताया था कि अस्पताल में किए गए स्कैन से पता चला कि चोट गंभीर नहीं है. ऐसे में पाकिस्तानी बोर्ड ने भारत के खिलाफ खेलने के लिए मसूद को हरी झंडी दे दी है.

बाबर ने इस बारे में बताया, उन्होंने कहा, शान मसूद उबर चुके हैं. उसने सारे टेस्ट पास कर लिये हैं. पिच दो दिन से ढकी थी लेकिन हम जानते हैं कि हमारी अंतिम एकादश कैसी होगी.

Previous articleसत्याग्रह एक्सप्रेस के स्लीपर कोच के गलियारे में नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल होने के बाद जांच टीम गठित
Next articleगऊ माता ने लगाया बेड़ा पार ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की दौड़ में ऋषि सुनक को मिला 100 सांसदों का समर्थन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here