Cow Smuggling In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में एक और गौ तस्करी मामले में कार्रवाई हुई है । राजनांदगांव से जुड़े मोहला-मानपुर के इलाके अंबागढ़ थाना क्षेत्र के पास गौ तस्करी का वाहन जब्त किया गया है। वाहन में करीब दस से ज्यादा गायों को लोड कर छत्तीसगढ़ से महाराष्ट्र ले जाया जा रहा था।
मुखबिरों से सूचना मिलने के बाद पुलिस और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दबिश दी। इस दौरान ट्रक ले जा रहे दस से अधिक गायों को मुक्त किया गया। पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए तस्करी बिना नंबर प्लेट के गाडी का इस्तेमाल करते है।
 बताया जा रहा की, गौ तस्करी की ये वाहन महाराष्ट्र ले जाते हुए छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के बॉर्डर अंबागढ़ थाना क्षेत्र के पास से देखि गई थी। इसकी सूचना भाजपा कार्यकर्ता चेतन पुरोहित ने अपने साथियों को दी। मामले की जानकारी होते ही भाजपा कार्यकर्ता यश कुकरेजा एवं उनके अन्य साथी पुलिस के साथ छत्तीसगढ़ – महाराष्ट्र के कोची इलाके में वाहन को पकड़ा।
Previous articleकपिला गाय भारत की उन चुनिंदा नस्लों में से एक है
Next articleलोकसभा चुनाव से पहले न हो नए चुनाव आयुक्त की नियुक्ति कांग्रेस नेता की मांग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here