दौसा में गौ तस्कर लग्जरी वाहनों से गाय की तस्करी करने का नया फार्मूला इजाद कर चुके हैं। प्रदेश के मेवात इलाकों के सीमावर्ती जिलो में गौ तस्करी के मामले सामने आते रहे और समय समय पर खाकी भी अभियान चलाकर गौ तस्करों की कमर तोड़ने काम करने में जुटी है।

उधर गौ तस्करों ने तस्करी करने का नया फार्मूला निकाला है। आमजन लग्जरी कार में सफर करते हैं, लेकिन अब तस्करों ने इससे गौ तस्करी करने का काम शुरू कर दिया है। ताजा मामला बुधवार को सामने आया है, जहां जयपुर बाईपास के समीप एक हुंडई एक्सेंट लग्जरी कार लावारिस हालत में मिली थी, जिसमें एक लहुलुहान हालत में एक गाय मिली है।

इधर लावारिस कार में गाय होने की सूचना आमजन ने कोतवाली थाना पुलिस की दी, जिसपर कोतवाली थाना पुलिस मौके पहुंची और घायल अवस्था में मिली गाय को गौशाला में भिजवाया। वहीं, कोतवाल हीरालाल सैनी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि लावारिस हालत में एक हुंडई एक्सेंट कार खड़ी हैं, जिसमें एक पीछे की सीट पर गाय के पैरों को बांधकर लिटाया हुआ था। अब पुलिस द्वारा इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।

Previous articleहिंदी फ़िल्म “पॉलिटिकल वॉर” इंडी फिल्म्स वर्ल्ड डॉट कॉम पर होगी स्ट्रीम
Next articleमांस पकाकर खाने की तैयारी करने वाले ने गौ हत्या कर दी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here