गुवाहाटी, 23 जून: महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार पर संकट गहराया पर हुआ है। उद्धव सरकार का सत्ता से तय माना जा रहा है। शिवसेना नेता और शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे ने बागी विधायकों के साथ मिलकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पहले गुजरात के सूरत के बाद अब शिंदे अपने साथ विधायकों को लेकर असम के गुवाहाटी में रैडिसन ब्लू होटल पहुंच गए हैं, जहां से उन्होंने एक लेटेस्ट वीडियो जारी किया है।

सबसे पहले खबर आई थी कि एकनाथ शिंदे के साथ 20 विधायक है, लेकिन अब उनका बागी कुनबा लगातार बढ़ रहा है। गुवाहाटी के जिस होटल में एकनाथ शिंदे ठहरे हुए हैं, जहां से उन्होंने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें विधायक उनके सपोर्ट में नारेबाजी कर रहे हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक महाराष्ट्र के 42 बागी विधायक (शिवसेना के 35 और 7 निर्दलीय विधायक) गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू होटल में एक साथ रुके हुए हैं।

वहीं उनका एक वीडियो भी आया है, जिसमें होटल के अंदर एकनाथ शिंदे सहित सभी बागी विधायक एक साथ बैठे दिखाई दिए है। वीडियो में बागी विधायक “शिंदे साहब तुम आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं” के नारे लगा रहे हैं।

एकनाथ शिंदे ने जारी किया बागी विधायकों का पत्र

इससे पहले राज्य में एकनाथ शिंदे की ओर से साझा किए गए बागी शिवसेना विधायकों के पत्र में लिखा था कि शिवसेना का मुख्यमंत्री होने के बावजूद पार्टी के विधायकों को वर्षा बंगला (मुख्यमंत्री आवास) पर जाने का मौका नहीं मिला। सीएम के आसपास के लोग तय करते थे कि हम उनसे मिल सकते हैं या नहीं। हमें लगा हमारा अपमान किया गया है।

21 विधायकों ने किया संपर्क: राउत

पत्र में आगे लिखा था कि हम मुख्यमंत्री से नहीं मिल पाते थे लेकिन हमारे ‘असली विपक्ष’ कांग्रेस और एनसीपी के लोगों को उनसे मिलने का मौका मिलता था और यहां तक कि उन्हें उनके निर्वाचन क्षेत्रों में काम के लिए फंड भी दिया जाता था। इधर, शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि उद्धव ठाकरे बहुत जल्द वर्षा बंगले में वापस आएंगे। गुवाहाटी में 21 विधायकों ने हमसे संपर्क किया है और जब वे मुंबई लौटेंगे, तो वे हमारे साथ आएंगे।

Previous articleक्रूरता : 20 की क्षमता वाले कंटेनर में ठूंस-ठूंसकर भरे थे 57 से ज्यादा गौ वंश, 40 मृत मिले
Next articleमहाराष्ट्र के निर्दलीय विधायक किशोर जोर्गेवार और गीता जैन भी गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू होटल पहुंचे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here