असम: महाराष्ट्र के निर्दलीय विधायक किशोर जोर्गेवार और गीता जैन गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू होटल पहुंचे।

Maharashtra: उद्धव सरकार की बढ़ी मुश्किलें, एकनाथ शिदें के समर्थन में शिवसेना के और कुछ विधायक होटल पहुंचे-

महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच उद्धव सरकार (Uddhav Govt) के लिए अब संकट और बढ़ने वाला है. क्योंकि पहले बागी विधायकों का सीएम उद्धव ठाकरे को पत्र और अब सभी शिवसेना के विधायकों ने सर्वसम्मति से एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को अपना नेता चुन लिया है. जिसका वीडियो भी जारी हुआ है. वीडियो में देखा जा रहा है कि शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे को अपना नेता चुनने के साथ ही उनके समर्थन में नारा भी लगा रहे हैं. शिंदे को बागी विधायकों का नेता चुनाव जाना ऐसी स्थिति में यह माना जा रहा है कि अब महाविकास अघाड़ी सरकार और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का जाना लगभग तय हो गया है. क्योंकि एकनाथ शिंदे को शिवसेना के 35 और सात निर्दलीय विधायकों का समर्थन अब तक हासिल हैं. उन्होंने ऐसा दावा किया है.

हालांकि एनसीपी नेता शरद पवार के साथ ही कांग्रेस पार्टी के नेता सरकार बचाने की हर संभव में लगे हैं. अब से कुछ समय पहले एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने प्रेस कांग्रेंस कर महा विकास अघाड़ी (MVA) ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को समर्थन देने का ऐलान किया. पवार ने दावा करते हुए कहा कि मेरा मानना है कि एक बार (शिवसेना) विधायक मुंबई लौट आएंगे तो स्थिति बदल जाएगी

 

Previous articleअसम: शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे अन्य विधायकों के साथ गुवाहाटी के रेडिसन ब्लू होटल में
Next articleद्रौपदी मुर्मू का नामांकन, PM मोदी बने प्रस्तावक,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here