Karnataka Assembly election 2023: पीएम मोदी कर्नाटक विधानसभा में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं. यहां पर उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा, ये मेरा सौभाग्य है कि इस विधानसभा चुनाव में मेरी शुरुआत बीदर से हो रही है.
बीदर का आशीर्वाद मुझे तब भी मिला था जब मैं पीएम पद का उम्मीदवार बना था. आज इतनी बड़ी संख्या में यहां आ कर आपने पूरे देश को संदेश दे दिया है कि- इस बार, बीजेपी सरकार. यह चुनाव कर्नाटक को देश में नंबर-1 राज्य बनाने का चुनाव है. उन्होने कहा, एक समय था जब कांग्रेस की सरकार कर्नाटक के लोगों को पीने के लिए पानी भी नहीं देते थे.
हम आपको वह विकास देंगे जो…
पीएम मोदी ने कहा पानी की कमी क्या होती है ये कर्नाटक के लोगों का अच्छे से पता है. पीएम ने कहा, मैं जानता हूं आप सब एक ऐसा कर्नाटक चाहते हैं जहां हाइवे और एक्सप्रेस-वे का विस्तार होता रहे, जहां मेट्रो की सुविधा और ज्यादा जिलों तक हो, जहां और भी अधिक संख्या में ‘वन्दे भारत’ जैसी आधुनिक ट्रेनें चलें, जहां हर खेत में सिंचाई की आधुनिक सुविधाएं हो.
पीएम मोदी ने कहा, पिछले पांच सालों में सामान्य मानवी ने कर्नाटक में विकास की जो रफ़्तार देखी है वो रुकना नहीं चाहते और आपके इन सपनों को पूरा करने का बीड़ा बीजेपी ने उठाया है.
कर्नाटक को डबल इंजन सरकार की जरूरत
कर्नाटक को देश का नंबर-1 राज्य बनाने के लिए यहां डबल इंजन सरकार का होना बेहद जरूरी है. कांग्रेस की सरकार में हर साल 30 हजार करोड़ रुपये के आसपास विदेशी निवेश कर्नाटक में आता था जबकि बीजेपी की सरकार में अब हर साल करीब 90 हजार करोड़ रुपये का विदेशी निवेश कर्नाटक में आ रहा है. डबल इंजन सरकार का मतलब होता है- डबल बेनिफिट, डबल स्पीड.
पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस मुझे गालियां देती है लेकिन इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है. पीएम ने कहा, कांग्रेस ने तो बाबा साहब अंबेडकर को भी गाली दी थी.
Previous articlePM मोदी आज से कर्नाटक में शुरू करेंगे धुआंधार प्रचार, दो दिन में 6 रैलियां और दो रोड शो
Next articleमाफिया अतीक से जुड़ा बड़ा खुलासा, पुलिस कस्टडी में खुद पर हमले का रचा था ड्रामा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here