वाराणसी। ज्योतिष पीठाधीश्वर शंकारचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि देश भर में कट रही गौमाता के हत्या पर पूर्णतया प्रतिबंध लगवाने एवं गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करवाने हेतु इस बार के लोकसभा चुनाव में 76 पार्टियों से गठबंधन करके गौ गठबंधन चुनावी मैदान उतर चुका है। जिसे धर्मप्राण करोड़ों सनातनधर्मी जनता का अभूतपूर्व समर्थन प्राप्त हो रहा है। अलग अलग लोकसभा क्षेत्रों में करीब पचास गौ गठबंधन के प्रत्याशी गौमाता के रक्षण हेतु चुनाव लड़ रहे है।

शंकराचार्य ने कहा कि गौरक्षा की मांग के लिए 76 प्रत्याशियों को मतदान के लिए सनातनी जनता से अनुरोध कर रहा हूं। गौमाता के रक्षा हेतु संकल्पित होकर अपने घोषणा पत्र में शामिल करके सनातन के प्रति समर्थित रहने वाले प्रत्याशियों को ज्योतिष पीठ अपना समर्थन दे रहा है।

गौरतलब है कि एनडीए गठबंधन में 39 दल और इंडिया गठबंधन में 41 दल सम्मलित हैं। वहीं गौ गठबंधन में 76 दलों ने अपनी निष्ठा व समर्पण प्रदर्शित कर समाहित होना स्वीकार किया है। शंकराचार्य सरस्वती के मुताबिक, गौ गठबंधन को मतदान करने वाली सनातनी जनता पुण्य की भागी बनेंगी। वहीं इसके उलट गौभक्ति न प्रदर्शित करने वाले व गोकशी में सम्मलित अन्य दलों को मतदान करने वाली जनता पाप की भागी बनकर नर्कवासी बनेगी। काशी में गौ गठबंधन ने युग तुलसी पार्टी के परम् गौभक्त शिवकुमार कोली शेट्टी को अपना समर्थन प्रदान किया है। जिनका चुनाव निशान रोडरोलर है।

 

Previous articleगौ हत्या मामले में एक गिरफ्तार
Next articleसड़कों पर विचरण कर रहे गौवंश को गौसदनों में दिलाए शरण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here