अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार. राज्य में सत्ता बदलते ही प्रशासनिक कार्यवाही भी बदलने लगी है. इसका ताजा उदाहरण अवैध रूप से चखना सेंटर चलाने वाले, मांस बिक्री करने वाले तथा अवैध अतिक्रमण करने वालों पर कार्यवाही के साथ अब बलौदाबाजार जिला पुलिस ने सिमगा थाना क्षेत्र में गौ वंशो की कटिंग व उसका मांस बिक्री करने वालों पर कार्यवाही की है.

सिमगा थाना क्षेत्र के गणेशपुर व विश्रामपुर मे गौ वंशो की कटिंग कर मांस बेचने व अन्य राज्यों में तस्करी करने का बड़ा मामला सामने आया है. पुख्ता सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने विशेष टीम बनाकर दबिश दी, जहां से बड़ी मात्रा में गौवंश के मांस के टुकड़े मांस काटने के औजार सहित गाय पकड़ा गया. वहीं दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है तथा अन्य फरार आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है.

घटना पर जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने बताया कि सिमगा थाना क्षेत्र के गणेशपुर व विश्रामपुर में गौ वंशो की कटिंग व मांस बिक्री की जानकारी मिलने पर सिमगा थाना पुलिस व पुलिस लाईन से अलग टीम बनाकर दबिश दी गई. इसके बाद घटना स्थल से गौवंश के कटे हुए अंगों के साथ मांस मिले हैं, जिस पर कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों याकुब मसीह व योहान मसीह निवासी गणेशपुर को गिरफ्तार किया गया. वही मांस बिक्री में अन्य राज्यों के आरोपी भी संलिप्त होने की जानकारी मिली है. इस कार्य में संलिप्त अन्य लोगों की भी शीघ्र गिरफ्तारी किया जाएगा. आरोपियों पर अभी पशु क्रुरता अधिनियम व अन्य धाराओं के तहत कार्यवाही की गई है. यह आगे भी जारी रहेगी.

Previous articleग्लोबल स्टार रामचरण ने अपनी पत्नी उपासना संग की मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात
Next articleभूख से व्याकुल गौमाता, हरे चारे की जगह दे रहे सिर्फ सूखा भूसा पराली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here