रुकनी चाहिए राज्यपालों और सरकार के बीच तकरार
यह जरुर है कि भाजपा जहां पावर में है वहां ये टकराव नहीं दिख रहे हैं, राज्यपाल के साथ। जहां राज्यपाल भाजपा सरकार के नियुक्त किए गए हैं। वो हर बार ये होता है, जो सरकार पावर में होती है वही राज्यपाल को नियुक्त करती है। तो या तो राज्यपाल जैसे उस गद्दी पर बैठे, एकदम गैर राजनितिक हो जाए, जैसे कि लोक सभा का स्पीकर सरकार नियुक्त करती है, लेकिन हमलोग उसको मानते हैं , चाहते हैं कि वो बिलकुल अराजनितिक हो जाए। जैसे मुख्य चुनाव अधिकारी