मध्य प्रदेश के पूर्व सिंह शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) विदिशा लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं. अब वो दिल्ली जाने का दावा कर रहे हैं. दतिया (Datia) जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने दिल्ली जाने का जिक्र करते हुए बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि ‘मामा’ अब दिल्ली जा रहे हैं. खाली-पीली थोड़ी जाएंगे, वहां से प्रदेश के लिए सौगात लेकर आएंगे.

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दातिया के भउआपुरा में जनसभा को संबोधित किया. शिवराज ने कहा, ”राज्य की बहनों से कहना चाहता हूं कि आपको भाई ने लाडली बहना बनाया है लेकिन आगे आपको लखपति बहना बनाएंगे. मैंने कहा है तो बनाउंगा, मोहन यादव जी यहां की सारी योजनाओं को जारी रखेंगे. अब ये मामा दिल्ली जा रहा है. हम भी खाली पीली थोड़ी जाएंगे. प्रदेश के लिए सौगात लेकर आएंगे.”

कांग्रेस की बुद्धि पर बैठी मंथरा- शिवराज
शिवराज ने इस दौरान विपक्षी कांग्रेस पर भी हमला किया और कहा, ” लोकसभा का चुनाव हो रहा है. कांग्रेस में अब ऐसा कुछ नहीं बचा कि कांग्रेस को वोट दिया जाए. ना दिल्ली में सरकार और ना भोपाल में  सरकार. कांग्रेस को वोट देने से कोई फायदा नहीं है. कांग्रेस ने उल्टे-सीधे फैसले किए हैं. अयोध्या में राम मंदिर को लेकर चारों तरफ खुशी का माहौल था लेकिन एक पार्टी कांग्रेस थी जिसने कहा था कि मुहुर्त नहीं है. ऐसा लगा जैसे इसकी बुद्धि पर मंथरा बैठी हो, लिखकर कहा कि हम नहीं जाएंगे.”

पूर्व सीएम शिवराज ने कहा, ”कांग्रेस छोड़-छोड़कर लोग जा रहे हैं. किसी पार्टी की इतनी दुर्गति देखी है क्या. ये कांग्रेस के कर्मों के कारण हुआ है. बीजेपी देश की सेवा करने वाली पार्टी है. हमने जो कहा वह किया. अयोध्या में राम मंदिर बनाना हो, धारा 370 हटाना हो या फिर समृद्ध भारत बनाना हो बीजेपी ने किया.  मोदी जी आज हैं और कल भी रहेंगे और भारत को विश्व गुरु बनाएंगे.’

इंडिया गठबंधन के पीएम उम्मीदवार को लेकर शिवराज का तंज
शिवराज सिंह चौहान ने इंडिया गठबंधन पर तंज करते हुए कहा, ” इंडिया गठबंधन वाले बता दें कि आपका पीएम कौन बनेगा. धन्ना बनेगा, पन्ना बनेगा, कल्ला बनेगा या लल्ला बनेगा या जुम्मन बनेगा, कुछ तो बता दो. उन्होंने (इंडिया गठबंधन) कहा कि बाद में फैसला कर लेंगे और आपस में लड़ लेंगे. बारी-बारी बन जाएंगे. बताइए ऐसे हाथों में देश जाने देना चाहिए क्या

Previous articleजीएसटी संग्रह 2 लाख करोड़ रुपये के ऐतिहासिक आंकड़े को पार कर गया
Next articleसंयुक्त व्यापार समिति की बैठक न्यूजीलैंड में संपन्न

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here