Chhattisgarh Cow Killing: छत्तीसगढ़ के नवगठित मनेंद्रगढ़-चिरमिरी भरतपुर (Manendragarh Chirmiri Bharatpur) जिले में 13 सितंबर को एक व्यक्ति और उसके पूरे परिवार को गौ हत्या (Cow Killing) करते हुए पकड़ा था. पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी खुर्शीद आलम सहित उसके परिवार के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया था. अब प्रशासन ने रेलवे (Railway) की रिपोर्ट के अनुसार आरोपियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए इसके मकान को ढहाया है. आरोपी का घर मनेंद्रगढ़ शहर के वार्ड क्रमांक 4 में है, जहां आरोपी गौ हत्या कर मांस बेचते थे.
गौ हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों का घर जहां स्थित है, वह रेलवे की जमीन है. इस पर रेलवे को तहसीलदार ने रिपोर्ट भेजी कि उक्त मकान रेलवे की जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाया गया है. इस रिपोर्ट के अनुसार फिर तहसीलदार ने उस घर को 3 दिन में गिराने का आदेश भी दिया. रेलवे ने इस मामले की जांच की तो पाया गया कि खुर्शीद का मकान सही में रेलवे की ही जमीन पर बना हुआ है. अब तहसीलदार के आदेश पर गौ हत्या के आरोपियों का अवैध मकान तोड़ा गया. वहीं अब रेलवे की जमीन पर जितने भी अवैध कब्जा कर मकान बनाए गए हैं, उन सभी को खाली करने के लिए रेलवे विभाग जल्द ही नोटिस जारी करेगा. आज गौ हत्या के आरोपी के मकान को तोड़े जाने के वक्त रेलवे प्रशासन के साथ स्थानीय पुलिस भी सुरक्षा के मद्देनजर मौजूद रही.
इस मामले को लेकर मनेंद्रगढ़ थाना प्रभारी सचिन सिंह ने बताया कि रेलवे प्रशासन द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी. इस सूचना में पुलिस को बताया गया था कि जो अवैध रूप से मकान बनाए गए हैं उसे तोड़ने की कार्यवाही की जाएगी और पुलिस बल की मांग की गई थी. जिसके बाद उन्हें बल उपलब्ध कराया गया था और फिर विधिवत मकान तोड़ने की कार्रवाई की गई. उन्होंने आगे बताया कि पिछले दिनों गौ हत्या का मामला सामने आया था, जिसमें 4 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
गौ हत्या करते हुए रंगे हाथ पकड़े थे आरोपी
रेलवे टीआई सुनीता मिंज ने बताया कि 13 तारीख को खुर्शीद आलम गौ हत्या करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया था. इस मामले में खुर्शीद आलम और उसका पूरा परिवार गिरफ्तार हुआ है. इस संबंध में रेलवे को तहसीलदार द्वारा एक रिपोर्ट मिली. जिसमें बताया गया था कि खुर्शीद आलम का जो मकान है वह रेलवे की जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाया गया है. उसे 3 दिन के अंदर तोड़ने का निर्देश दिया गया था.
रेलवे की जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाया था घर
जब रेलवे विभाग द्वारा जांच की गई तो पाया गया कि खुर्शीद आलम का मकान रेलवे की जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाया गया था. इसमें नियमानुसार उसके घर में नोटिस चस्पा किया गया था. आज उसके मकान को तोड़ा जा रहा है. उन्होंने आगे बताया कि रेलवे की जमीन पर कई सारे मकान बनाए हुए हैं, रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग द्वारा नोटिस दिया जाएगा. इसके बाद कार्रवाई की जाएगी.
Previous articleचुप में कन्फेशन बॉक्स के पीछे की प्रेरणा पर कला निर्देशक संदीप रावड़े ने क्या कुछ कहा, यहाँ पढ़ें!
Next articleसरकार ने प्रदेशभर में गौवंश सवंर्धन व संरक्षण के लिए भिजवाए 45 करोड़: गर्ग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here