Yuvraj Yash Pratap Singh Judev

जशपुर : जशपुर कीर्तन भवन के सामने बांग्लादेशियों के द्वारा गौ मांस बेचने के मामले में जशपुर राजघराने के युवराज यश प्रताप सिंह जूदेव ने कड़ी आपत्ति प्रकट की है। उन्होंने कहा कि जशपुर में असामाजिक तत्वों के द्वारा ऐसा कृत्य व हिन्दू धर्म की आस्था पर ठेस पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है इन सबको सबसे पहले जशपुर से बाहर खदेड़ा जाए।

जूदेव ने कहा मैं जिला प्रशासन के साथ प्रदेश सरकार से निवेदन करना चाहता हूं कि इन सभी गौ मांस बेचने वाले आरोपियों के ऊपर तत्काल सख्त से सख्त कार्रवाई हो एवं जिस जमीन पर बैठकर यह इस प्रकार का अनैतिक कार्य करने में जुटे हैं उन सभी जमीनों का सीमांकन कर जांच कराई जाए क्योंकि यह किसी व्यक्ति की निजी जमीन है तो इस पर तत्काल जांच की जाए एवं आरोपियों के ऊपर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए।

उन्होंने कहा कि हम जशपुर जिले में लगातार इस प्रकार के अनैतिक कार्य एवं असामाजिक तत्वों के द्वारा लगातार हिंदू धर्म के ऊपर प्रहार किये जा रहे हैं। अभी हाल ही में कुछ दिन पूर्व जशपुर के भागलपुर पूर्णा नगर में वट सावित्री पूजा के दिन महिलाओं के सामने मुस्लिम समुदाय के एक युवक के द्वारा मूत्र फेंका गया था, यह हमारे देश के लिए कतई सही नहीं है। इस पर भी प्रशासन के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। प्रशासन औऱ छत्तीसगढ़ शासन को तत्काल इस पर कार्रवाई कर दोषियों को सख्त सजा दी जानी चाहिए।

Previous articleगौमाता की सेवा से 14 पीढिय़ों का उद्धार संभव
Next articleभाजपा ने राज्यसभा की छह में से तीन सीटें जीतीं, महा विकास अघाड़ी को लगा झटका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here