बीज निगम अध्यक्ष ने गो संकट निवारण पदयात्रा निकाली, आज होगा समापन
प्रदेश में गायों में फैले लम्पी रोग को लेकर शुक्रवार से राज्यमंत्री धीरज गुर्जर ने दो दिवसीय गो संकट मोचन पैदल यात्रा शुरू की। संकट मोचन हनुमान मंदिर से सैंकड़ों की संख्या में यह पदयात्रा कोटड़ी श्याम के लिए रवाना हुई। शुक्रवार को इस यात्रा को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गुर्जर अपने समर्थकों व गौभक्तों के साथ 35 किमी की यात्रा कर 15 अक्टूबर को कोटड़ी चारभुजा नाथ मन्दिर में पदयात्रा का समापन करेगें।