अमित सिंह

प्रयागराज. विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) की ओर से गौ माता की रक्षा के लिए नए सिरे से कार्य योजना तैयार की गई है. इसके तहत वीएचपी के स्वयंसेवक गांव-गांव जाकर लोगों को गायों के संवर्धन के प्रति प्रेरित (जागरूक) करेंगे. माघ मेला शिविर में काशी प्रांत की बैठक में इसको लेकर चर्चा की गई, जहां केंद्रीय मंत्री गोरक्षा वासुदेव पटेल ने कहा कि हमें गौ माता की रक्षा के लिए गांव-गांव जाना पड़ेगा, और किसान भाइयों को यह बताना पड़ेगा कि हमारी परंपरा क्या है. गौ माता की रक्षा के लिए उनको पालकर हम पर्यावरण की रक्षा और आर्थिक समृद्धि की ओर जा सकते हैं.

क्षेत्रीय प्रमुख पूरन जी ने कहा कि आज देसी नस्ल की गाय का अस्तित्व संकट में है. क्रश कराकर उनकी नस्ल को नष्ट कर दिया गया है. आज यूरिया, डीएपी के प्रयोग से धरती बंजर होती जा रही है. कुछ दिनों के बाद उत्पादन बंद हो सकता है. पर्यावरण पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. इसको लेकर विश्व हिंदू परिषद ने तय किया है कि हम गांव-गांव जाकर किसानों के बीच गोष्ठी करेंगे और उन्हें गाय पालने के फायदे बताएंगे.

अभियान चलाकर गौ हत्या को रोकेंगे

उन्होंने बताया कि आज वीएचपी गौशाला के माध्यम से गौ माता की सुरक्षा एवं देखरेख की जा रही है. कैसी स्थिति आ गई है, जिसे हम मां मानते हों. जिस का पूजन करते हैं, उसे आज स्लॉटर हाउस में काटा जा रहा है. इसके लिए हमें अभियान चलाकर प्रयास करना होगा. आज गाय के दूध, गोबर, गौ मूत्र से अनेक उत्पाद और औषधियां बन रही हैं. पूरी दुनिया में इसे आश्चर्य के रूप में देखा जा रहा है और इस पर शोध किए जा रहे हैं. गाय की सींग से जैविक खाद बनाई जा रही है. अमृत संजीवनी, अमृत पानी, जीवामृत जिसको अनुसंधान केंद्रों में तैयार किया गया. इसके फायदे चमत्कारी भी हैं.

सुख और शांति के लिए जरूरी

क्षेत्र प्रमुख ने आगे कहा कि गाय हमारी समृद्धि के लिए आवश्यक है. इसलिए गायों को हमें कसाई से बचाना है. किसानों के घर-घर पूजन करवाना है. यह जागरण का कार्यक्रम संगठन की स्थापना से चल रहा है. संगठन के माध्यम से लाखों गायों की रक्षा की गई है और हमारी देसी नस्लों की परंपरा भी सुरक्षित की गई है.

कार्यक्रम के दौरान अनेक लोगों ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए. इस अवसर पर प्रांत संगठन मंत्री मुकेश कुमार, प्रांत अध्यक्ष कवींद्र प्रताप सिंह, प्रांत गोरक्षा प्रमुख राम जी, जितेंद्र लवलेश, बजरंगी, महेश द्विवेदी विजय द्विवेदी आदि उपस्थित रहे.

Previous articlePM Modi Speech: पौने दो घंटे के भाषण में PM मोदी ने कांग्रेस को जमकर धोया, करप्शन से लेकर कश्मीर तक पर घेरा
Next articleCOW HUG DAY: 14 फरवरी को लगाएँ गाय को गले, भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए AWBI की पहल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here