अमरोहा। दूसरी किस्त के अभाव में तीन गोशालाओं का निर्माण अटक गया है। करीब छह माह पहले तीनों गोशालाओं के निर्माण का काम शुरू किया गया था। यूपी कंस्ट्रक्शन एंड लेबर डेवलपमेंट फेडरेशन लिमिटेड (यूपीसीएलडीएफ) द्वारा तीनों गोशालाओं का निर्माण किया जा रहा है।

गोसंरक्षण अभियान के अंतर्गत जिले में तीन गोशालाओं का निर्माण कराया रहा है। बीते साल सितंबर माह में रहमापुर माफी, मउमयचक एवं चंदनपुर कोटा गोशाला के निर्माण की शुरुआत की गई थी। प्रत्येक गोशाला के निर्माण के लिए एक करोड़ साठ लाख रुपये की राशि खर्च की जानी थी। शासन द्वारा पहली किस्त के रूप में तीनों गोशालाओं के निर्माण के लिए 80-80 लाख रुपये की पहली किस्त जारी की गई थी। जोकि कार्यदायी संस्था द्वारा खर्च कर दी गई है। लेकिन इसके बाद शासन द्वारा दूसरी किस्त कार्यदायी संस्था को जारी नहीं किए जाने से काम अधर में लटक गया है। कार्यदायी संस्था द्वारा उपभोग प्रमाण पत्र दिए जाने के बाद भी किस्त जारी नहीं की गई है।

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. खुशीराम ने बताया कि गोशालाओं के निर्माण के लिए दूसरी किस्त के लिए शासन को डिमांड भेजी गई है। जल्द ही दूसरी किस्त प्राप्त होने के बाद गोशालाओं का रुका हुआ काम शुरू हो जाएगा।

गोशालाओं के निर्माण से संरक्षित हो सकेंगे छुट्टा गोवंश

तीनों गोशालाओं के निर्माण से छुट्टा गोवंशों के संरक्षण में राहत मिल सकेगी। जिले में फिलहाल लगभग 19 गोशालाओं में लगभग पांच हजार से अधिक गोवंशों को संरक्षित किया गया है। तीन गोशालाओं के निर्माण का काम पूरा होने के बाद गोवंशों के सरंक्षित करने में राहत मिल सकेगी। प्रत्येक गोशाला में करीब 250 से 300 गोवंश संरक्षित हो सकेंगे।

Previous articleइश्कबाज, नागिन टीशो के डीओपी राजू गौली को मंदाकिनी ने दादा साहब फाल्के इंडियन टेलीविजन अवॉर्ड से किया सम्मानित 
Next articleटीबीओ टेक लिमिटेड का आईपीओ 8 मई 2024 को खुलेगा 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here