14 फरवरी को ‘काउ हग डे’ (COW HUG DAY) मनाने की अपील की गई है। अपील के मुताबिक ‘काउ हग डे’ का अर्थ है – गाय को गले लगाना। यह अपील केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय (The Ministry of Fisheries, Animal Husbandry and Dairying) ने एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया (AWBI) के साथ मिलकर की है। जानकारी के मुताबिक लोगों को अपने संस्कृति के प्रति जागरुक करने, भावनात्मक समृद्धि और खुशी के लिए ‘काउ हग डे’ मनाने का फैसला लिया गया है।

बोर्ड की तरफ से की गई अपील में लिखा है, “हम सब जानते हैं कि गाय भारतीय संस्कृति और ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। गाय हमारे जीवन को बनाए रखने के अलावा पशुधन और जैव विविधता का प्रतिनिधित्व भी करती है। माँ के समान पोषक प्रकृति और दूध देने के कारण गायों को कामधेनु और गौमाता के नाम से जाना जाता है। अपील में आगे लिखा है कि पश्चिमीकरण के कारण हमने अपनी संस्कृति और वैदिक परंपराओं को भुला दिया है।” ज्ञात हो कि की बोर्ड के चेयरमैन ओपी चौधरी है जो कि भारतीय संस्कृति और गौ माता को बहुत मानते है।

 

 

Previous articlePrayagraj: गौ संरक्षण के लिए गांव-गांव जाएंगे VHP स्वयंसेवक, नए योजना से लोगों को करेंगे जागरूक
Next articleटीवी सितारों को दादासाहेब फाल्के इंडियन टेलीविजन अवार्ड्स से अखिलेश सिंह ने किया सम्मानित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here