PM मोदी आज वलसाड में रैली को करेंगे संबोधित, 552 लड़कियों के सामूहिक विवाह में भी शामिल होंगे
चुनाव आयोग ने गुजरात की सभी 182 सीटों के लिए विस्तृत शेड्यूल का ऐलान किया है। पहले चरण में राज्य की 89 सीटों पर एक दिसंबर को वोटिंग होगी। वहीं दूसरे चरण में 93 सीटों पर 5 दिसंबर को मतदान होगा। गुजरात में 4.91 करोड़ मतदाता हैं, इनमें से 4.61 लाख नए वोटर हैं। इनमें से 9.87 लाख मतदाता 80 साल से ज्यादा के हैं। गुजरात में 15वीं विधानसभा के चुनावों का नतीजा 8 दिसंबर को जारी किए जाएंगे।