Shiv Sena Uddhav Thackeray: महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजनीति में आने वाले दिनों में बड़ी उथल-पुथल की आशंका जताई जा रही है। राज्य के कई बड़े नेता संभावना जता रहे है कि राज्य में कभी भी विधानसभा चुनाव यानी मध्यावधि चुनाव हो सकते हैं। अब पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने भी भविष्यवाणी की है कि महाराष्ट्र में मध्यावधि चुनाव के दिन दूर नहीं है।
मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से पता चला है कि ‘शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे’ प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपने कार्यकर्ताओं को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू करने का आदेश दिया हैं। इस वजह से राज्य में मध्यावधि चुनाव को लेकर चर्चा तेज हो गई है।