UP NEWS – यहां तो दो सौ रुपए में बेजुबान गौ जानवर हो जाते हैं तड़ीपार -तस्करों द्वारा खड्डा थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी सालिकपुर के बिहार बार्डर तक पहुंचाई जा रही पशुओं की खेप
तस्करों द्वारा खड्डा थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी सालिकपुर के बिहार बार्डर तक पहुंचाई जा रही पशुओं की खेप , ताजा खबर यह है कि कुशीनगर जनपद के खड्डा व हनुमानगंज थाना क्षेत्र से सटे यूपी बिहार बॉर्डर पर खड्डा थाने की पुलिस चौकी सालिकपुर से लगभग 500 मीटर की दूरी पर बिहार बॉर्डर पर लगी सीमा बोर्ड के पास महराजगंज जनपद सहित यूपी के विभिन्न गांवों से गौ की खरीद फरोख्त कर सीमा बार्डर से तड़ीपार कराने का क्रूरतम धंधा बड़े पैमाने पर चल रहा है।