Lumpy skin disease: प्रशासन ने ली गोशालाओं की सुध, सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव
चूरू. तारानगर. गोवंश में फैल रहे लंपी स्किन बीमारी को लेकर राजस्थान पत्रिका की ओर से तारानगर क्षेत्र की गोशालाओं के हाल पर स्वयं कर रहे गौवंश को बचाने का प्रयास शीर्षक से समाचार छपने के बाद प्रशासन व पशुपालन विभाग ने गोशालाओं की सुध ली। एसडीएम प्रभजोत ङ्क्षसह गिल के निर्देश पर पशुपालन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने कस्बे की गोशालाओं का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।