गायों की तस्करी के संबंध में अक्सर आप को खबरें पढ़ने और सुनने को मिलती हैं। लेकिन यहां पर हम एक ऐसी तस्वीर दिखाएंगे जिसे देखने के बाद आप चौंक जाएंगे। आप तस्वीर में देख सकते हैं ट्रक में गायों को भरकर उन्हें ले जाया रहा है। लेकिन मुस्तैद गौरक्षकों की वजह से गायों को बचा लिया गया। मामला दिल्ली से सटे गुरुग्राम का है। हरियाणा के मेवात इलाके में पशुओं की तस्करी की खबरें आती रहती हैं। लेकिन इन तस्वीरों को देखने के बाद साफ है कि गौरक्षक पुलिस की भूमिका में आकर बेजुबानों की जान बचा रहे हैं।

  • केएमपी एक्सप्रेव पर मुठभेड़
  • चार गौतस्कर गिरफ्तार
  • अवैध हथियार भी बरामद
  • 26 गायों को बचाया गया
  • दिल्ली से गायों को तस्कर ले आ रहे थे

कई किलोमीटर तक गौतस्करों का पीछा
ट्रक का गौरक्षकों ने कई किलोमीटर तक पीछा किया। गौतस्करों को जब जानकारी मिली तो वो केएमपी एक्सप्रेस वे पर पहुंचे और पीछा करना शुरू कर दिया। गौरक्षकों की बार बार चेतावनी के बाद भी गौतस्कर भागते रहे। करीब 26 किमी दूरी तय करने के बाद ट्रकि डिवाइडर से टकरा गई और तस्कर कूदकर भागने लगे। गौतस्करों से पूछताछ में पता चला कि वो दिल्ली से गाय लेकर आ रहे थे।

 

Previous articleगौ-तस्करी के खिलाफ कानून को कड़ाई से लागू करने की मांग
Next articleमामाअर्थ का एक्सक्लूसिव ब्रांड आउलेट फोनिक्स मॉल कुर्ला, मुंबई में लांच 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here