Home Blog Page 388

मदद के नाम पर लोगों का पैसा खाने वाली इस्लामिस्ट पत्रकार राणा अय्यूब ने अब गौ तस्करों को लेकर फैलाई फेक न्यूज

0

वाशिंगटन पोस्ट की कॉलमनिस्ट और कथित पत्रकार राणा अय्यूब ऑपइंडिया द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट के स्क्रीनशॉट का इस्तेमाल कर गुरुवार (12 मई 2022) को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हुई गौ तस्करी की घटना पर एक अलग ही राग अलापना शुरू कर दिया। ऐसा करने के लिए भी उन्होंने पहले फेक न्यूज फैलाई।

गुरुवार (13 मई) को ऑपइंडिया ने इस बात को रिपोर्ट किया कि किस तरह से गौ तस्करी कर ले जा रहे जीशान, सद्दाम और कासिम को मुठभेड़ के बाद गाजियाबाद पुलिस ने पकड़ लिया। हमने ये रिपोर्ट किया था कि ये तीनों आरोपित स्कॉर्पियो में गाय चोरी कर भाग रहे थे। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पीछा किया तो उनकी गाड़ी एक पेड़ से टकरा गई। जब इनसे सरेंडर के लिए कहा गया तो इन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इसमें एक कॉन्स्टेबल बुरी तरह से घायल हो गया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीनों गौ तस्कर घायल हो गए और गाय को उनके चंगुल से बचा लिया गया।

ऑपइंडिया ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अपने आधिकारिक हैंडल पर इसी खबर को शेयर किया था, जिसका शीर्षक था “गाजियाबाद: मवेशी तस्कर जीशान, सद्दाम और कासिम को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली, चोरी की गई गाय को बचाया गया” आदतन फेक न्यूज पेडलर राणा अय्यूब ऑपइंडिया के ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, “जब एक दक्षिणपंथी, प्रोपेगेंडा वेबसाइट भारत की बदसूरत सच्चाई का खुलासा करती है”।

जैसा कि देखा जा सकता है कि ऑपइंडिया ने अपनी हेडलाइन में ‘शॉट’ शब्द का उल्लेख किया है न कि ‘शॉट डेड’। रिपोर्ट में भी हमने पहले पैराग्राफ में ही स्पष्ट रूप से उल्लेख किया है कि तीनों गौ तस्कर आरोपितों और पुलिस के बीच हुई ‘मुठभेड़’ में ‘घायल’ हो गए थे।

लेकिन ऑपइंडिया को बदनाम करने की जल्दबाजी में वामपंथी पत्रकार ने आर्टिकल को खोले बिना ही हेडलाइन में दिए गए ‘शॉट’ शब्द को ‘शॉट डेड’ समझ लिया।

बस फिर क्या था, लेफ्ट-लिबरल विचारधारा वाले कई अन्य ट्विटर यूजर इस्लामिस्टों को पीड़ित बताने के लिए कूद पड़े। राणा अय्यूब के ट्वीट के जवाब में ट्विटर यूजर @TheJadedQueen ने भारतीय मुस्लिमों के लिए खेद व्यक्त किया। इसके साथ उसने @hrw@amnesty@BorisJohnson@UNHCRUK को टैग करते हुए लिखा कि गायों के लिए हमेशा मुस्लिम पुरुषों को ही मारा जाता है। इसी तरह से @LivedShahid नाम के यूजर ने भी राणा अय्यूब के ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए कहा कि मोदी शासन में पशुओं को बचाने के नाम पर मुस्लिमों को प्रताड़ित किया जा रहा है।

आश्चर्य की बात ये है कि ऑपइंडिया को कोसने से पहले किसी ने भी एक बार इस रिपोर्ट को खोलकर पढ़ने की जहमत नहीं हुई। सभी ने राणा अय्यूब के फेक न्यूज को सच मान उसके पीछे चल पड़े। हालाँकि, रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि तस्करों ने एक गाय चुराई थी और पहले पुलिस पर गोली चलाई थी, ड्यूटी पर तैनात एक कॉन्स्टेबल को भी घायल कर दिया।

राणा अयूब पर डोनेशन फ्रॉड का आरोप
गौरतलब है कि राणा अय्यूब वही ‘पत्रकार’ हैं, जो कोरोना में मदद के नाम पर केटो के जरिए क्राउड फंडिंग से धन की उगाही करने और उसे व्यक्तिगत लाभ के लिए खर्च करने के मामले में जाँच के दायरे में हैं। फरवरी 2022 में प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट का उल्लंघन करने के मामले में अय्यूब की 1.77 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क किया था।

आप राणा द्वारा एकत्र किए गए कोविड फंड के दुरुपयोग के आरोपों के बारे में यहाँ पढ़ सकते हैं। अय्यूब एक आदतन फेक न्यूज पेडलर हैं।

Sabhaar -aap india news

इंजेक्शन, कुल्हाड़ी और तमंचा लेकर गौतस्करी करने वाले जीशान, कासिम, सद्दाम हुए गिरफ्तार: UP पुलिस से मुठभेड़ के बाद लंगड़ाते पहुँचे अस्पताल, Video

0

UP के गाजियाबाद (Ghaziabad) जिले में गौ तस्करों की पुलिस से मुठभेड़ (Encounter) हुई है। इस मुठभेड़ में जीशान, सद्दाम और कासिम नाम के 3 गौ तस्कर घायल हुए हैं। बाद में इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस का एक कांस्टेबल भी घायल हुआ है। घटना 11 – 12 मई 2022 (बुधवार) रात की है। सभी गौ तस्कर पुराने अपराधी बताए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आई है जिसमें घायल गौतस्करों को लंगड़ाते और कहारते हुए देखा जा सकता है।
गाजियाबाद पुलिस के SP सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया, “थाना विजयनगर की जल निगम पुलिस चौकी पर चेकिंग की जा रही थी। उसी दौरान पुलिस को सिल्वर कलर की स्कार्पिओ में एक गाय के बँधे होने की सूचना मिली। साथ ही स्कार्पिओ में गौ तस्करों की भी मौजूदगी का पता चला। पुलिस ने तस्करों का पीछा किया। इस दौरान अनियंत्रित हो कर तस्करों का वाहन एक पेड़ से टकरा गया। पुलिस ने उन सभी को घेर कर आत्मसमर्पण कर को कहा।”

Also Read
IAS पूजा सिंघल, करवट बदलते कटी रात ईडी को मिली 5 दिनों की रिमांड – जेल पहुंचते ही बेहोश हो गई

SP सिटी ने आगे बताया, “पुलिस द्वारा सरेंडर के प्रस्ताव को ठुकरा कर तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस का एक कॉन्स्टेबल घायल हो गया। जवाब में पुलिस ने भी आत्मरक्षा में गोली चलाई जो तीनों गौ तस्करों को लगी। गौ तस्कर जीशान मेरठ के फलावदा का रहने वाला है। जबकि बाकी 2 अन्य सद्दाम और कासिम गाजियाबाद के मुरादनगर क्षेत्र के रहने वाले हैं। इन सभी पर गौ हत्या के 7 – 8 मुकदमे हैं। इनके पास से बेहोश करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला इंजेक्श, कुल्हाड़ी, तमंचे, चाकू, रस्सी के साथ एक गाय भी बरामद हुई है। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।” मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपितों के पास से गाय को सुरक्षित बचा लिया गया है। गाय को एक स्थानीय गौशाला में भेज दिया गया है। घायल तीनों आरोपितों का इलाज करवाया जा रहा है। तस्करी में प्रयोग होने वाली स्कार्पिओ को भी जब्त कर लिया गया है। घायल कांस्टेबल का नाम दीपक कुमार है जिनकी हालात फिलहाल सामान्य है। बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले गाजियाबाद के ही हिंडन विहार इलाके में गौ वंश के अवशेष मिले थे। इसके बाद हिन्दू संगठनों ने हंगामा किया था। तब से पुलिस गौ तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चला रही थी। उसी अभियान के दौरान पुलिस को ये सफलता मिली है।

Sabhaar – AapIndia

हर तरह के जॉनर को एक्सप्लोर करेगा एस एस ओ प्रोडक्शन्स

0

बॉलीवुड के चर्चित सिंगर शैल ओसवाल का बचपन से ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की तरफ एक खास लगाव रहा है। गायन के क्षेत्र में आला मुकाम हासिल करने के बाद सिंगर शैल ओसवाल अपनी पत्नी समीक्षा ओसवाल के साथ मिल कर अपना फिल्म और म्यूजिक प्रोडक्शन हाउस एस एस ओ प्रोडक्शन्स को लॉन्च किया है। विदित हो कि सिंगर शैल ओसवाल का बचपन से ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की तरफ एक खास लगाव रहा हैं। उन्होंने कई बार अपने गायन और म्यूजिक के जरिए लाखों संगीतप्रेमियों के दिलों को छुआ है। शैल ओसवाल की पत्नी समीक्षा भी एंटरटेनमेंट में खूब दिलचस्पी रखती है और उन्होंने शैल की कई वीडियोज को खुद डायरेक्टर किया है और तो और उसका कॉन्सेप्ट भी समीक्षा का ही रहा है। समीक्षा के पास फिल्ममेकिंग का एक्सपीरिएंस भी खूब है और कॉन्फिडेंस भी भरपूर है और इसी की बदौलत वो अपना एस एस ओ प्रोडक्शन्स लेकर सबके सामने खड़ी हैं।
अपने प्रोडक्शन हाउस के निर्माणाधीन व प्रस्तावित प्रोजेक्ट्स की चर्चा करते हुए शैल ओसवाल ने कहा “व्यक्तिगत रूप से, मैं थ्रिलर और हॉरर का बहुत बड़ा फैन हूँ। लेकिन हमारा प्रोडक्शन हाउस हर तरह के जॉनर को एक्सप्लोर करने के लिए तैयार है। दर्शकों के टेस्ट को ध्यान में रखते हुए आमलीक से हटकर हम अपने प्रोजेक्ट्स को पेश करेंगे”।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

Also Read
North Korea: नार्थ कोरिया में मिला कोरोना का पहला केस, किम जोंग उन ने देश में लगाया लॉकडाउन

IAS पूजा सिंघल, करवट बदलते कटी रात ईडी को मिली 5 दिनों की रिमांड – जेल पहुंचते ही बेहोश हो गई

0

रांची। मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार आइएएस पूजा सिंघल से पांच दिनों तक ईडी पूछताछ करेगी। अदालत ने ईडी को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की अनुमति प्रदान कर दी है। हालांकि, ईडी ने पूजा से पूछताछ के लिए अदालत से 12 दिनों की अनुमति मांगी थी, परंतु पांच दिनों की ही स्‍वीकृति मिली। पूजा को रिमांड पर लेने के लिए ईडी की टीम आज (गुरुवार) 10 बजे रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा पहुंचेगी। पांच दिनों तक पूछताछ के बाद पूजा सिंघल को 16 मई को फिर से अदालत के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

बता दें कि ईडी ने वर्ष 2018 में जेई राम विनोद प्रसाद सिन्हा के खिलाफ दो करोड़ 79 लाख 69 हजार रुपये की मनी लांड्रिंग के आरोप में चार्जशीट दाखिल की थी। सीए सुमन सिंह के बाद पूजा सिंघल को इसी मामले में अदालत ने रिमांड पर लिया है। अब पूजा सिंघल समेत अन्य लोगों के खिलाफ इसी मामले में पूरक चार्जशीट दाखिल की जा जाएगी। इधर, मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार पूजा सिंघल के सीए सुमन सिंह की पांच दिनों की पुलिस रिमांड की अवधि गुरुवार को समाप्त हो रही है। पांच दिनों की अवधि पूरी होने के बाद आरोपित को अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा। इससे पूर्व उसकी मेडिकल जांच कराई जाएगी।

खनन सचिव पूजा सिंघल को बुधवार की शाम ईडी ने गिरफ्तार करने के बाद स्‍पेशल कोर्ट में पेश किया। गिरफ्तारी के पूर्व ईडी कार्यालय में पूजा सिंघल की मेडिकल जांच हुई। सदर अस्पताल से मेडिकल टीम को वहीं बुलाया गया था। इस टीम में डा मयूख मौजूद थे। जिन्हाेंने पूजा सिंघल की बीपी व पल्स की जांच की। बताया गया कि मेडिकल जांच में किसी तरह की कोई परेशानी की बात सामने नहीं आयी और मेडिकल रिपोर्ट सामान्य है।
जेल में नहीं की किसी से बात, करवट बदलते बीती रात
ALSO Read

600 मुस्लिम मछुआरों ने एक साथ हाईकोर्ट से मांगी इच्छामृत्यु

मनी लांड्रिंग के मामले में फंसीं झारखंड की खान सह उद्योग सचिव पूजा सिंघल बुधवार की रात बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में कटी। रात के 10 बजे उन्‍होंने जेल में जैसे ही प्रवेश किया और मेन गेट खुला तो उनका ब्लड प्रेशर काफी अधिक बढ़ गया। वह बेहोशी की हालत में आ गई। जेल प्रशासन के दो सिपाही आनन-फानन में दवा दुकान पहुंचे और ब्लड प्रेशर की दवा लाकर पूजा सिंघल को दी गई। दवा खाने के बाद पूजा सिंघल का ब्लड प्रेशर नार्मल हुआ और उनकी स्थिति ठीक हुई। इसके बाद पूजा सिंघल को महिला वार्ड में भेज दिया गया।

रात को कई महिला कैदी उनके पास आ गईं। लेकिन उन्होंने किसी से बातचीत नहीं की। अपने सेल में जाकर काफी देर तक बैठी रहीं। महिला कैदियों ने ढाढस बंधाया, लेकिन बिना किसी से बातचीत किए लेट गईं। जेल सूत्रों के अनुसार पूजा सिंघल की रात करवटें बदलते बीती। इधर, उनके जेल पहुंचने से पहले जेल प्रशासन ने तैयारी पूरी कर रखी थी। चूंकि रात के समय पहुंचने वाले कैदियों के लिए संतरी से लेकर सुरक्षाकर्मियों को दरवाजे खोलने पड़े। रजिस्टरों में एंट्री की गई। जेलर मो नसीम ने बताया कि पूजा सिंघल को आम कैदियों से अलग सेल में रखा गया है।

खाने को मिली रोटी सब्जी, दो टुकड़े खाकर छोड़ दी
पूजा सिंघल जेल जाने पर अपसेट थी उन्हें खाने के लिए रोटी, सब्जी, दाल और सलाद दी गई दो टुकड़े खाकर छोड़ दिया। पीने के लिए मिनरल वाटर की व्यवस्था की गई थी। पूरी रात पानी पीकर ही बिताई। महिला वार्ड के सुरक्षाकर्मी आइएएस के लिए तरह-तरह की व्यवस्था में लगे रहे।

Also Read

पास्टर बजिंदर ने हत्या ,बलात्कार से लेकर ठगी तक के कारनामों को अंजाम दिया है

600 मुस्लिम मछुआरों ने एक साथ हाईकोर्ट से मांगी इच्छामृत्यु

0

विकास के मामले में जिस गुजरात को वहां की सरकार के साथ-साथ केंद्र की सरकार अन्य राज्यों के लिए मॉडल बताती है, वहां से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल गुजरात के 600 मुस्लिम मछुआरों ने एक साथ इच्छामृत्यु की मांग की है। इन लोगों ने गुजरात हाईकोर्ट को याचिका देते हुए इच्छामृत्यु की मांग की है। जिसपर कोर्ट सुनवाई करेगी। यह हैरान करने वाला मामला गुजरात के पोरबंदर से सामने आया है। बताते चले कि पोरबंदर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जन्मस्थली है। वहां से ऐसा मामला सामने आना हैरानगी के साथ-साथ शर्मसार करने वाली है।

यह भी पढ़ें

लंबी पूछताछ के बाद IAS पूजा सिंघल को ED ने किया गिरफ्तार

याचिका में इन लोगों ने बताया कि ये लोग अपनी आर्थिक स्थिति से बेहद परेशान है। पोरबंदर के अल्लारखा इस्माइलभाई थिम्मर ने अपने समुदाय की बिगड़ती आर्थिक स्थिति से तंग आकर हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अपने लोगों के लिए इच्छामृत्यु की मांग की। गोसबारा मुस्लिम फिशरमैन सोसाइटी की ओर से दायर याचिका में लिखा गया है कि सरकार एक विशेष समुदाय के लोगों को सुविधाएं देने ने भेदभाव कर रही है।

इन मुस्लिम मछुआरों के प्रतिनिधि अल्लारखा इस्माइलभाई थिम्मर ने अपने वकील के जरिए गुजरात हाईकोर्ट से इच्छामृत्यु की मांग की है। याचिका में आरोप लगाया कि अधिकारी उन्हें गोसाबारा या नवी बंदर पर नावों को लंगर डालने की अनुमति नहीं देते हैं। 2016 से हमलोगों को परेशान किया जा रहा है, जिस कारण हमलोगों की आर्थिक स्थिति लगातार खराब होती जा रही है।

मछुआरों के प्रतिनिधि इस्माइलभाई का आरोप है कि अधिकारी धर्म के आधार पर उनके समुदाय के साथ भेदभाव कर रहे हैं। हिंदू मछुआरों को नियमित रूप से सभी सुविधाएं दी जा रही है। लेकिन हमलोगों को रोजगार से वंचित किया जा रहा है। जब हम काम ही नहीं कर सकेंगे तो अपने परिवार का भरण-पोषण कैसे करेंगे। इन लोगों ने अपनी समस्या सुलझाने के लिए कई बार वरीय अधिकारियों से गुहार लगाई है। लेकिन अभी तक उनलोगों को कोई राहत नहीं मिली।

यह भी पढ़ेंः

पास्टर बजिंदर ने हत्या ,बलात्कार से लेकर ठगी तक के कारनामों को अंजाम दिया है

लंबी पूछताछ के बाद IAS पूजा सिंघल को ED ने किया गिरफ्तार

0

झारखंड में मनी लॉन्ड्रिंग केस में IAS अधिकारी पूजा सिंघल को ED ने कई घंटों की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के अनुसार ED के अधिकारियों के कई सवालों का पूजा सिंघल जवाब नहीं दे पाईं। इससे पहले इस मामले में उनके पति अभिषेक झा के सीएन सुमन कुमार को ईडी ने गिरफ्तार किया है।

आय से अधिक संपत्ति मामले में आईएएस पूजा सिंघल को ED द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “काले धन की मैया पूजा सिंघल IAS, झारखंड में मुख्यमंत्री जी ने इन्हें माइनिंग व उद्योग विभाग लूटने के लिए दिया था को ED ने आज रॉंची में गिरफ़्तार कर लिया, सूचना अनुसार इन्होंने पैसे के खेल में राजनेता के भूमिका का भी खुलासा किया है।”

बता दें ये मामला कई साल पुराना है, झारखंड में 2009-10 में मनरेगा घोटाला हुआ था। इसी मामले में कुछ दिन पहले ही ED ने एक साथ झारखंड, पश्चिम बंगाल, हरियाणा और राजस्थान में रेड डाली थी। ED ने आईएएस पूजा सिंघल, उनके पति अभिषेक झा, सीएम सुमन कुमार से जुड़े ठिकानों पर छापे मारे। रांची में चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार के ठिकाने पर रेड के दौरान करोड़ों रुपए का काला कैश बरामद हुआ। इस रेड के दौरान 19 करोड़ 31 लाख रुपए बरामद किए गए। इसमें से 17 करोड़ पूजा सिंघल के चार्टर्ड अकाउंटेंट के आवास से बरामद किए गए, और बाकी रुपए एक कंपनी से मिले थे।
दो दिन तक चली छापेमारी में 300 करोड़ रुपए के दस्तावेज भी जब्त किए गए। इसके बाद जांच एजेंसी ने पूछताछ का सिलसिला शुरू किया। पहले सीए सुमन कुमार से पूछताछ की गई। इसके बाद पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा से पूछताछ हुई। दोनों को आमने-सामने बिठाकर भी सवाल-जवाब किए गए। सूत्रों के मुताबिक, पूजा सिंघल के पति को भी गिरफ्तार किया जा सकता है। पूजा से पहले उनकी सीए सुमन कुमार के खिलाफ भी ईडी की कार्रवाई हो चुकी है। वे पांच दिन की ईडी रिमांड पर जा चुकी हैं। कल उन्हें स्पेशल PMLA कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Also Read

दो क्विंटल नकली घी जब्त

दो क्विंटल नकली घी जब्त

1

राजसमंद. शहर में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत दो क्विंटल नकली घी जब्त किया है। कांकरोली थाना पुलिस ने डेयरी प्रतिनिधि की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
शहर में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान एवं आयुक्त एफडीए जयपुर के निर्देशानुसार थानाधिकारी कांकरोली से प्राप्त सूचना पर जांच दल मोही फाटक के सामने कृष्णा नगर कांकरोली पहुंचा। वहां पर एक वाहन एक मकान के दरवाजे पर खड़ा हुआ था, जिसमे एक व्यक्ति बैठा था। पूछताछ में उसने अपना नाम चिराग पुरोहित बताया। वाहन में सरस एवं कृष्णा घी के एक लीटर पेकिंग एवं 15 किलो के कुल लगभग 2 किवंटल घी भरा था। उसे देखने पर यह घी मिलावटी प्रतीत हुआ। इस पर पुलिस ने सरस् घी एवं कृष्णा घी के प्रतिनिधियों को सूचना दी। वह मौके पर सरस घी के प्रतिनिधियों ने इस घी को नकली एवं मिलावटी होना बताया गया। वाहन चालक चिराग पुरोहित से पूछने पर बताया कि उक्त घी का मालिक सुरेश तेली है, वह तो सिर्फ सप्लाई का काम करता है। घी मिलावटी होने का संदेह होने पर जांच के लिए चार नमूने लिए गए, इन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला में भिजवाया जाएगा। सरस डेयरी के प्रतिनिधि ने अभियुक्तों के खिलाफ कॉपीराइट एवं ट्रेड मार्क का उल्लंघन करने पर एफआईआर दर्ज करवाई है। कांकरोली थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। प्रकरण की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़े
पास्टर बजिंदर ने हत्या ,बलात्कार से लेकर ठगी तक के कारनामों को अंजाम दिया है

सनवाड़ में जन सहयोग से साढ़े चार बीघा में बनेगी गोशाला

राजसमंद. शहर के सनवाड़ क्षेत्र के कुंभलगढ़ रोड पर सनवाड़ वासियों के साथ ही शहर के अन्य क्षेत्र के गौभक्तों के सहयोग से जल्द ही करीब साढ़े चार बीघा क्षेत्र में एक गौशाला का निर्माण किया जाएगा। इसको लेकर गौ रक्षक गौशाला संस्थान का गठन किया गया है। गौ-रक्षक गौशाला संस्थान के अध्यक्ष शंभूलाल कुमावत ने बताया कि संस्थान का गठन सनवाड़ क्षेत्र में गौशाला के निर्माण के उद्धेश्य को लेकर वर्ष 2016 में किया गया था। इसके बाद इसका विधिवत पंजीकरण भी 2019 में करवाया गया। उन्होंने बताया कि संस्थान में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नारायण लाल सुथार व पार्षद बंशीलाल कुमावत को संरक्षक बनाया गया है।

गौशाला के निमित्त दिव्य श्री गौ कृपा कथा 24 से
गौ रक्षक गौशाला संस्थान की ओर से आगामी 24 से 30 मई तक सनवाड़ में आर के स्कूल के पास दिव्य गौ कृपा कथा का आयोजन किया जाएगा। इसमें शाम 7 से रात 10 बजे तक भैरव उपासक संत जगदीश गोपाल गौ कथा सुनाएंगे। कथा महोत्सव को लेकर 17 मई को गुजरात से कपिला दीदी राजसमंद प्रवास पर आएंगी।

कोंग्रेसी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार ने दिया 1.56 करोड़ का अनुदान पंचायत समिति स्तर पर खोली जा रही हैं नंदीशालाएं

भोजपुरी फिल्म ‘शिक्षा संदेश’ ने दी सेंसर बोर्ड के दरवाजे पे दस्तक

0

गौतम फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित फिल्म निर्माता आर बी गौतम की नवीनतम प्रस्तुति भोजपुरी फिल्म ‘शिक्षा संदेश’ अब बहुत जल्द ही सिनेदर्शकों तक पहुंचने वाली है। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड को इस फिल्म की सेंसर कॉपी सौंप दी गई है। सेंसर बोर्ड के दरवाजे पे दस्तक दे चुकी इस संदेशपरक फिल्म के कथाकार अनिल विश्वकर्मा, निर्देशक लखीचंद ठाकुर, सहायक निर्देशक अमृत लाल अमन, गीतकार मो. इदरीश खान व धर्मेंद्र राज, संगीतकार विपिन बिहारी व माधव सिंह राजपूत, नृत्य निर्देशक फिरोज खान, एडिटर उपेंद्र विक्रम और कैमरामैन बिरजू चौधरी व पंकज जोशी हैं। सात कर्णप्रिय गीतों से सजी इस फिल्म के मुख्य कलाकार अविनाश शाही, कल्पना शाह, प्रमोद माउथो, रवींद्र अरोड़ा, दीपक भाटिया, अमित बिग बी, ज्योति ठाकुर, धर्मेंद्र त्रिपाठी, राम विश्वकर्मा, बसंत कुमार, कर्ण मिश्रा, राधेश्याम गुप्ता और अशोक चतुर्वेदी आदि हैं। शिक्षा के महत्व पर जोर देती इस फिल्म के माध्यम से यह संदेश देने का प्रयास किया गया है कि शिक्षा के अभाव में समाज में अनेक तरह की समस्याएं जन्म लेती हैं और समाज में बिखराव पैदा होता है जिसका दंश खासकर महिलाओं को झेलना पड़ता है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

हांफने लगी है मुंबई की लाइफलाइन

0

पिछले दस -पंद्रह दिनों से लगभग आठ से बारह मिनट देरी से चल रही और यात्रियों को उसकी सूचना भी नहीं देनेवाली मुंबई की लोकल रेलगाड़ियां अब हांफने लगी है।
अव्यवस्था ऐसी है कि दो स्टेशनों के बीच के ट्रैक पर आधे घंटे से पैंतालीस मिनट तक लोकल गाड़ियाँ खड़ी रखी जा रही हैं और उसकी सूचना भी यात्रियों को नहीं दी जाती कि लोकल ट्रैन किस कारण से खड़ी है।

आज सुबह ५ बजकर ४५ मिनट पर बोरीवली पहुंचने वाली विरार -चर्चगेट लोकल इन पंक्तियों के लिखे जाने तक यानी ६ बजकर ३० मिनट तक ट्रैक पर खड़ी ही हैं। इसकी कोई सूचना नहीं है कि यह लोकल बोरीवली कब पहुंचेगी। लोग लोकल ट्रैन से उतर अपने प्राणों को खतरे में डालकर ट्रैक पर चल रहे हैं। इनमें महिलाओं एवं विद्यालय जानेवाले बच्चों की संख्या अच्छी खासी है। स्वयं इस संवाददाता को दादर से पुणे की साढ़े छह बजे की रेल पकड़नी थी जो रेलवे की लापरवाही से छूट गई। अब किसी तरह जल्दी बोरीवली पहुँचकर वैकल्पिक उपाय करने के सिवा कोई राह नहीं है।

चिंताजनक बात यह है कि स्टेशन मैनेजर की लापरवाही से दो रेलगाड़ियां एक ही ट्रैक पर विपरीत दिशाओं से आ जाने की अपुष्ट खबर है।

पास्टर बजिंदर ने हत्या ,बलात्कार से लेकर ठगी तक के कारनामों को अंजाम दिया है

1

– By Rajesh Jha

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ‘मेरा जशु जशु’ में गूँगी बच्ची के बोलने का ढोंग करवाने वाला चमत्कारी पादरी बजिंदर सिंह के बारे में जितना आपने देखा और सुना है, वह उससे कहीं बड़ा शैतान है। खुद को ईसा के पैगम्बर बताने वाला ये ढोंगी न सिर्फ पवित्र जल से मुर्दे को जिंदा करने का दावा करता था, बल्कि धर्मान्तरण, ठगी, ब्लैकमेलिंग से लेकर अपने ही फॉलोवर्स का बलात्कार तक करता रहा है।ताज़ा वायरल वीडियो मामले में तो खैर नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स (NCPCR) ने चंडीगढ़ के डीसी मनदीप सिंह बराड़ को एक पत्र लिखा है। पत्र के ज़रिए ‘चर्च ऑफ ग्लोरी विज़डम’ चंडीगढ़ के पादरी बजिंदर सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने की सिफारिश की गई है।

एनसीपीसीआर के प्रधान सचिव धर्मेंद्र भंडारी ने यह पत्र ट्विटर पर पोस्ट की गई एक वीडियो ‘मेरा जशु जशु’ वायरल वीडियो के मामले में जारी किया है, जिसमें पादरी बजिंदर सिंह एक नाबालिग बच्चे को ‘धार्मिक कार्य’ के लिए ज़बरदस्ती प्रेरित करता दिख रहा है। पत्र में उपायुक्त को मामले की जाँच कर अगले सात दिनों के भीतर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट भेजने को कहा गया है।पत्र में कहा गया है कि ट्विटर पर पोस्ट वीडियो में पादरी बजिंदर सिंह को अंधविश्वास फैलाने के लिए एक नाबालिग लड़के का सहारा लेते हुए देखा जा सकता था। वीडियो में नाबालिग रोता नज़र आ रहा है। वह डरा हुआ और असामान्य दिख रहा है।
आयोग के संज्ञान में आया है कि इंटरनेट मीडिया पर पादरी बजिदर सिंह के चर्च ऑफ ग्लोरी विज़डम, चंडीगढ़ के नाम से ऐसे कई वीडियो उपलब्ध हैं जो अंधविश्वास को बढ़ावा दे रहे हैं।लेकिन पास्टर बलजिंदर सिंह सिर्फ धर्मान्तरण या ढोंग करने वाला करने वाला एक साधारण ईसाई पादरी ही नहीं है, बल्कि वो एक ठग, ब्लैकमेलर, ढोंगी, हत्यारा और बलात्कारी भी है। उसके अपराधों में से कुछ मामलों का हम ज़िक्र कर रहे हैं।

बिग हीलिंग क्रूसेड’ के जरिए मतान्तरण

ढोंगी पादरी बजिंदर सिंह ‘बिग हीलिंग क्रुसेड’ कार्यक्रम भी आयोजित कराता है, जहाँ चमत्कारों के ज़रिए लोगों को ईसा के प्रति आस्था पैदा करने के प्रयासों के बाद धर्मान्तरण किया जाता है। हाल ही में वायरल हुआ वीडियो ‘मेरा जशु जशु’ ऐसे ही एक बिग हीलिंग क्रूसेड कार्यक्रम का था।ईसाई मिशनरी और संस्थाएँ दरअसल इन कार्यक्रमों की आड़ में धर्म-परिवर्तन और अंधविश्वास जैसी चीज़ों को बढ़ावा देती हैं। वर्ष 2017 में ऐसे ही एक मूर्खतापूर्ण वीडियो में बजिंदर एक मृत बच्चे को ज़िंदा करता नज़र आता है।सोशल मीडिया पर ऐसे बहुत से वीडियो लोगों को मूर्ख बनाकर ठगी और धर्मान्तरण के उद्देश्य से बजिंदर और उसके शिष्य शेयर करते रहते हैं। इन वीडियोज़ के ज़रिये कम पढ़े-लिखे या परेशानी से जूझ रहे लोगों में अपने धर्म के प्रति घृणा पैदा कर ईसाई धर्म के प्रति आकर्षण पैदा करने का प्रयास किया जाता है। भोले-भाले, कम पढ़े लिखे या ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोग ऐसे चमत्कारिक वीडियो के झाँसे में आसानी से फँस भी जाते हैं। उन्हें पता ही नहीं चल पाता कि ऐसे वीडियो पूर्व नियोजित तरीके से लोगों को धोखा देने के लिए ही बनाए जाते हैं।

कैसंर ठीक करने और मुर्दे को जिंदा करने के नाम पर 80,000 रुपए ठगे

पादरी बजिंदर सिंह पर मृत लड़की को ज़िंदा करने का झाँसा देकर 80 हज़ार रुपए ठगने का मामला भी दर्ज है। मामले के अनुसार मुंबई के शुभम पंडित की 17 साल की छोटी बहन नंदनी कुछ समय से कैंसर से पीड़ित थी। शुभम पंडित मुंबई में बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखता है और उसके पिता की कई साल पहले मृत्यु हो चुकी है।डॉक्टरों ने शुभम पंडित को बताया कि उसकी बहन का इलाज नहीं हो सकता क्योंकि वह कैंसर की गंभीर स्थिति पर पहुँच चुकी थी। इसी परेशानी के बीच शुभम मुंबई की स्वरणा खेड़े के संपर्क में आए, जो पास्टर बजिंदर सिंह के लिए काम करती है।उसने शुभम को भरोसा दिलाया कि पास्टर बजिंदर सिंह कैंसर सहित हर गंभीर और ला-ईलाज बीमारी का भी उपचार करता है और वह मुर्दों को भी ज़िंदा करने की भी ताकत रखता है।पादरी बजिंदर सिंह ने शुभम की बहन नंदिनी का कैंसर जड़ से खत्म करने का दावा करते हुए उसे पंजाब बुलाया। जब शुभम अपनी बहन नंदिनी को लेकर बजिंदर सिंह से मिलने राजपुरा कुराली रोड न्यू चंडीगढ़ में गए तो उनसे अपॉइंटमेंट के नाम पर 5,000 रुपए ले लिए गए और 10-12 दिनों बाद उन्हें जालंधर के एक चर्च में मिलने को कहा गया।

28 फरवरी, 2021 को शुभम को फोन करके गाँव ताजपुर नकोदर रोड जालंधर में स्थित चर्च में बुलाया गया। वहाँ शुभम की बहन नंदिनी का कैंसर ठीक करने के लिए 1,00,000 की माँग की गई। इस पर शुभम ने अपनी आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए इतने पैसे देने में असमर्थता जताई।इस पर बजिंदर सिंह ने कहा कि अगर शुभम, उसकी बहन नंदिनी और उसकी माँ वीणा पंडित धर्म परिवर्तन कर ईसाई बन जाएँ तो वह नंदिनी का इलाज बहुत कम पैसों में कर देगा। बजिंदर सिंह के झाँसे में आकर शुभम ने उसकी बात मान ली। बजिंदर सिंह ने उनका धर्म परिवर्तन कराने के बाद, उनसे नंदिनी के ईलाज के नाम पर 40,000 रुपए भी ले लिए।इसके बाद बजिंदर सिंह ने दवा के नाम पर कुछ ‘प्रसाद’ खिलाया, ‘पवित्र जल’ पिलाया, कुछ मंत्र पढ़े और ईसा से प्रार्थना की। बजिंदर सिंह ने शुभम से कहा कि उसने नंदिनी का कैंसर निकाल कर ठीक कर दिया है और कुछ ही दिनों में नंदिनी भागने-दौड़ने लग जाएगी। पास्टर ने उन्हें रोज़ाना बाइबिल पढ़ने का भी निर्देश दिया। इसके बाद वे लोग घर आ गए।

लेकिन नंदिनी की तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ। इसके बाद पास्टर बजिंदर सिंह ने ताजपुर गाँव स्थित चर्च में 11 अप्रैल, 2021 को स्पेशल प्रेयर करवाने की बात कही। इसी दौरान वीडियो कॉल से पास्टर ने मंत्रों से नंदिनी का इलाज शुरू किया, मगर नंदिनी की मृत्यु हो गई।इसके बाद बजिंदर सिंह ने मरी हुई नंदिनी को फिर से ज़िंदा करने के नाम पर 50,000 रुपयों की माँग की। शुभम ने उस वक्त 30,000 रुपए देकर बाकी पैसे मुम्बई में देने की बात कही, मगर नंदिनी फिर से ज़िंदा नहीं हुई।शुभम ने बताया, “न तो मेरी बहन ज़िंदा हुई और हमसे पैसे भी ठग लिए गए तथा धोखे से एक ब्राह्मण परिवार का धर्मांतरण करवाकर ईसाई बना दिया।”
अपनी ही फॉलोवर महिला का बलात्कार

खुद को ‘ईसा मसीह का पैगंबर’ बताकर भविष्य में होने वाली घटनाओं की भविष्यवाणी करने का दावा करने वाले ठग पादरी बजिंदर सिंह को 2017 में अपनी ही फॉलोवर लड़की से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।2017 में एक महिला ने जालंधर चर्च के पादरी बजिंदर पर आरोप लगाए थे कि उसने विदेश भेजने के नाम पर उससे दुष्कर्म किया और वीडियो भी बना लिया। इस मामले में जीरकपुर पुलिस ने आरोपित पास्टर बजिंदर के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया था।21 जुलाई को उसका इंग्लैंड में कार्यक्रम था। इंग्लैंड भागने की फिराक में जब बजिंदर दिल्ली एयरपोर्ट पहुँचा तो वहाँ से जीरकपुर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसे अदालत में पेश किया गया था, जहाँ से पुलिस को उसकी तीन दिन की रिमांड मिल गई थी।

बेहोश कर किया रेप

एक 36 वर्षीय महिला ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया था कि चर्च ऑफ ग्लोरी एंड विज़डम के अध्यक्ष बजिन्दर सिंह, उसे अपनी गाड़ी से चंडीगढ़ के सेक्टर-63 स्थित घर ले जाता था, जहाँ उसने महिला के साथ 3 बार बलात्कार की घटना को अंजाम दिया।महिला ने अपनी शिकायत में कहा था कि बजिन्दर ने अपनी ‘स्पेशल पॉवर’ का इस्तेमाल कर उसे बेहोश कर दिया था और उसके साथ बलात्कार किया। होश में आने के बाद महिला को उत्पीड़न होने की जानकारी हुई। पीड़ित महिला के 2 बच्चे हैं और वह सड़क के किनारे एक खाने का स्टॉल लगाती है।

महिला ने अपनी शिकायत में कहा था कि बजिन्दर ने अपनी ‘स्पेशल पॉवर’ का इस्तेमाल कर उसे बेहोश कर दिया था और उसके साथ बलात्कार किया था।
पीड़िता को पुलिस में शिकायत करने के लिए प्रेरित करने वाली एक वकील का कहना है कि पास्टर बजिन्दर महिलाओं को अपनी ‘स्पेशल अनुयायी’ बनाने के लिए आकर्षित करता है और बाद में उनकी आपत्तिजनक वीडियो बनाकर महिलाओं का यौन शोषण करता है।पुलिस ने पास्टर बजिंदर सिंह पर रेप करने की धारा 376, 420, 354, 294, 323, 506, 147, 149 व 67 आईटी एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज किया था।

विदेश भेजने के नाम पर ठगी

आरोपित पादरी पर यह भी आरोप है कि वह लोगों को विदेश भेजने के नाम पर लोगों से पैसे इकट्ठा करता है। बलात्कार का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने इसकी भी जाँच शुरू कर दी थी कि युवती से रेप करने के आरोपित पास्टर बजिंदर ने और कितने लोगों को बाहर भेजने के नाम पर ठगी या रेप किया है।
जाँच में सामने आया कि आरोपित पास्टर अभी तक विदेश भेजने के नाम पर 8 लोगों से 7-7 लाख रुपए ठग चुका है। उसने प्रत्येक व्यक्ति से 7 लाख रुपए लेकर वीज़ा बनवाने का झाँसा दिया था।

पवित्र जल की बिक्री से ठगी

जाँच के दौरान पुलिस को यह भी पता चला कि ढोंगी और ठग बजिन्दर सिंह एक पवित्र जल की बिक्री भी करता है। बजिन्दर का दावा है कि यह पवित्र जल विशेष प्रार्थनाओं से तैयार किया गया है और इसे पीने से हर तरह का दर्द और बीमारी ठीक हो सकती है।वह इस पवित्र जल को काफी ऊँची कीमतों पर बेचता है। ढोंगी पादरी ने इस पवित्र जल की बिक्री बढ़ाने और मार्केटिंग के लिए यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज भी बनाए हुए हैं।

बलात्कार, धर्मान्तरण और ठगी का आरोपित बजिन्दर सिंह विवाहित हैं और उसकी 2 बेटियाँ भी हैं। पास्टर बजिंदर सिंह एक हरियाणवी जाट है, जिसने मत परिवर्तन कर लिया था। 2016 में ‘चर्च ऑफ़ विज़डम एंड ग्लोरी’ नाम से एक गिरजाघर की स्थापना की और स्वयं ही उसका मुख्य पादरी बन बैठा।चर्च के ज़रिए उसने ईसाई मतांतरण का रास्ता चुना और इसके लिए ‘चमत्कारी’ कार्यक्रमों का आयोजन शुरू कर दिया। इन कार्यक्रमों के माध्यम से उसने न केवल मतांतरण बल्कि ठगी का धंधा भी शुरू कर दिया। जैसे-जैसे उसके पास पैसा आने लगा, उसने मार्केटिंग के ज़रिए खुद को पूरे पंजाब में एक चमत्कारी पुरुष के रूप में प्रचारित करना शुरू कर दिया।

जालंधर के कई चर्चों ने बजिंदर सिंह और उसके चर्च से 2018 में ही अपने सम्बन्ध ख़त्म कर दिए थे। तब एक ईसाई संस्था के प्रवक्ता फादर पीटर ने बताया था:बजिंदर और उनके चर्च का हमारी संस्था से कोई लेना-देना नहीं है, उस चर्च को वह स्वतंत्र रूप से चलाते हैं, जिसे मुख्यधारा के किसी गिरजाघर से मान्यता भी प्राप्त नहीं है, न ही उनके द्वारा किया जाने वाला कोई भी काम ईसाई परंपरा की मुख्यधारा से ताल्लुक रखता है।” बलात्कार से लेकर ठगी और धर्मान्तरण का आरोपित पास्टर बजिंदर ज़मानत पर खुलेआम जेल के बाहर घूम कर ठगी और धर्मान्तरण का घिनौना कु-कृत्य कर रहा है।वह खुलेआम यह दावा करता है कि उसके पास कैंसर से लेकर एड्स और कोरोना जैसी लाइलाज बीमारियों का इलाज है। ऐसे धूर्त का खुलेआम समाज में घूमना न केवल कानून पर सवाल खड़े करता है, बल्कि एक समाज के रूप में भी यह एक शर्मिंदगी का विषय है।

सन्दर्भ
https://hindi.opindia.com/reports/media/dd-news-punjabi-promotes-pastor-baljinder-singh-forced-christian-conversion/https://dopolitics.in/miracle-healer-rapist-fraud-pastor-bajinder-singh-conversion-church-of-glory-and-wisdom-jalandhar-punjab
Pastor Bajinder Singh Biography ( https://www.google.com/search?q=prophet+bajinder+singh+biography&oq=&aqs=chrome.0.69i59i450l8.1051063j0j7&sourceid=chrome&ie=UTF-8https://www.google.com/search?q=prophet+bajinder+singh+biography&oq=&aqs=chrome.0.69i59i450l8.1051063j0j7&sourceid=chrome&ie=UTF-8)