Home Blog Page 386

आध्यात्मिकता के बिना चरित्र का निर्माण विज्ञान और सरकार भी नहीं कर सकती है – राष्ट्र संत कमलमुनि कमलेश

0

डूंगला। संत ज्ञान की सरिता संस्कार के पुंज और संस्कृति के सजग प्रहरी है। उक्त विचार राष्ट्र संत कमलमुनि कमलेश ने महावीर एल्वामा गोशाला कमल तीर्थ में आचार्य सम्राट डॉक्टर शिव मुनि की 51 दीक्षा जयंती पर संबोधित करते कहा कि आध्यात्मिकता के बिना चरित्र का निर्माण विज्ञान और सरकार भी नहीं कर सकती है। उन्होंने कहा कि निस्वार्थ भाव से संत माली बंद कर मानवता के बगीचे में समर्पित होंगे तभी वैचारिक क्रांति के माध्यम से विकास संभव है।

मुनि कमलेश ने बताया कि महापुरुषों के ग्रंथों के ज्ञान को सही रूप में जनता के सामने प्रस्तुत करें जो मानवता के विकास में सहयोगी बने। राष्ट्रसंत ने स्पष्ट कहा कि उदारवाद समन्वय और प्रेम और विश्व बंधुत्व की भावना को साकार रूप प्रदान करें वही सच्चा संत है। जैन संत ने कहा कि कट्टरता और साधुता में 36 का आंकड़ा है, नशा मुक्त जीवन ही साधुता मे प्रवेश कर सकता है। उप प्रवर्तनी महासती शांता कंवर जी जयश्री जी ने विचार व्यक्त किए। घनश्याम मुनि गौतम मुनि ने भक्ति गीत प्रस्तुत किया, कौशल मुनि, अक्षत मुनि ने मंगलाचरण किया। मानमल लसोड़ ने समारोह की अध्यक्षता की , अखिल भारतीय जैन दिवाकर विचार मंच नई दिल्ली के वरिष्ठ कार्यकर्ता सुरेश कुमार मेहता उत्सव भाणावत रमेश मेहता दुर्गा शंकर शर्मा नरेंद्र मेहता दिवाकर मंच महिला शाखा उदयपुर महामंत्री संगीता भंडारी उदयपुर सभी कार्यकर्ताओं ने आचार्य श्री की दीक्षा जयंती के उपलक्ष में गौ सेवा की।

गौरवा गौ आश्रय स्थल अव्यवस्था का शिकार

0

मिर्जापुर, संवाददाता। जिले के हलिया विकासखंड के गौरवा ग्राम पंचायत के अस्थायी गौ आश्रय जिले के हलिया विकासखंड के गौरवा ग्राम पंचायत के अस्थायी गौ आश्रय स्थल पर अव्यवस्था और भीषण गर्मी के चलते गोवंश आए दिन जान गंवा रहे हैं। गौ आश्रय स्थल पर इस समय 230 गोवंश मौजूद हैं, लेकिन चारा भूसा के अभाव तथा भीषण गर्मी के चलते आए दिन गोवंशों को जान गंवानी पड़ रही है। जिन्हें गौ आश्रय स्थल के बगल में फेंक दिया गया है। जहां मृत गोवंशो को गौशाला कर्मियों द्वारा खुले आसमान के नीचे फेंक दिए जाने से दुर्गंध उठ रही है। जिससे अन्य पशुओं के बीमार होने की संभावना बनी हुई है।

गौ आश्रय स्थल पर पशुओं की संख्या को देखते हुए पर्याप्त टीनशेड भी न होने से पशुओं को बाहर खुली धूप में रहना पड़ता है। चारों तरफ से खुले टीनशेड में तीरपाल भी नही लगाया गया है। जिससे पशुओं को लू का सामना करना पड़ता है। अधिकांश पशुओं को इयर टैग भी नही लगाया गया है। जिससे पता चलता है कि पशु चिकित्सक भी आश्रय स्थल पर पशुओं के स्वास्थ्य जांच के लिए नही पहुंचते हैं।गौ आश्रय स्थल पर गोवंशो की सेवा के लिए पांच गो सेवकों की तैनाती की गई है। गो सेवक तेरसू कोल ने बताया कि आश्रय स्थल पर भूसे की कमी के चलते पशुओं को जंगल तथा गांव में चराने के लिए ले जाते हैं। भीषण गर्मी के चलते आए दिन लू लगने से पशुओं की इक्का दुक्का मौत हो रही है। इस संबंध में बीडीओ विजय कुमार ने बताया कि गौरवा गौ आश्रय स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया जाएगा कमियां पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

नारद जयंती पर बोले गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष, विश्व के प्रथम संवाददाता हैं नारद

0

रायपुर। जब पूरी दुनिया में न किसी तरह की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया थी न प्रिंट मीडिया यहां तक कि कागज, कलम, दवात का आविष्कार भी नहीं हुआ था तब भी नारद जी केवल देवलोक में ही नहीं अपितु पृथ्वीलोक तक समाचार पहुंचाने का कार्य करते थे। यह बातें छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महंत रामसुंदर दास जी महाराज ने नारद जयंती के अवसर पर अपना विचार व्यक्त करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि ऋषि नारद जी विश्व के प्रथम संवाददाता हैं उनकी पहुंच ब्रह्मांड के नायक भगवान विष्णु से लेकर मृत्यु लोक के प्रत्येक स्थानों तक थी। वे जहां भी चाहते अहर्निश हरि नाम संकीर्तन करते, वीणा वादन हुए पहुंच जाया करते थे। देव लोक की खबर से मृत्यु लोक को और मृत्यु लोक के निवासियों की खबर से देवलोक को अवगत कराया करते थे। केवल इतना ही नहीं नारद जी संपूर्ण संसार के स्वामी भगवान विष्णु जी, सृष्टिकर्ता ब्रह्मा जी और कालों के महाकाल भगवान शिव जी से सीधा प्रत्यक्ष संवाद करते थे।

एक बार उन्होंने भगवान विष्णु को ही भगवान के माया के वशीभूत होकर श्राप दे डाला। बाद में भगवान ने जब अपनी माया को हटा लिया तब उन्हें आत्मग्लानि हुई और क्षमा मांगने लगे तब भगवान श्री हरि ने उनसे कहा- जपहु जाइ संकर सत नामा। होइहि ह्रदयँ तुरत बिश्राम।। कोउ नहिं सिव समान प्रिय मोरें। असि परतीति तजहु जनि भोरें।। वे ब्रह्माजी के मानस पुत्र और भगवान विष्णु के अनन्य भक्त थे। भगवान श्री कृष्ण ने श्रीमद्भगवद्गीता में यहां तक कहा है कि -देवर्षिणां च नारदः अर्थात देवर्षियों में मैं साक्षात नारद मुनि हूं।
राजेश्री महन्त जी महाराज ने कहा कि नारद जी संसार में जितने भी लोग पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं उन सब के पूर्वज हैं। ये लोग आज जो कार्य कर रहे हैं उस कार्य को नारद जी अनंत काल से करते आ रहे हैं। उन्होंने समस्त पत्रकारिता जगत को नारद जयंती की शुभकामनाओं के साथ बधाई दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि श्री दूधाधारी मठ में ज्येष्ठ कृष्ण द्वितीया को परंपरागत रूप से नारद जयंती मनाया गया। इस अवसर पर विशेष पूजा अर्चना की गई जिसमें श्रद्धालु जन बड़ी श्रद्धा भक्ति पूर्वक उपस्थित होकर पुण्य लाभ प्राप्त किया। इस अवसर पर विशेष रूप से मुख्तियार रामछवि दास जी, पुजारी राम अवतार दास जी, राम मनोहर दास जी, रामदेव दास जी, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव, सुरेंद्र तिवारी, प्रवेश नारायण शुक्ला ,अंकुश तिवारी, जय नारायण शुक्ला, भीष्म देव शर्मा, यश पांडे, रामरतन दास, हर्ष दुबे सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे।

वरिष्ठ फिल्म पत्रकार काली दास पाण्डेय को मिला ‘बेस्ट जर्नलिस्ट अवार्ड’

0

अंधेरी(वेस्ट)मुम्बई स्थित मुक्ति फाउंडेशन के प्रेक्षागृह में आयोजित सिनेमा आजतक एचीवर्स अवार्ड 2022 समारोह में वरिष्ठ फिल्म पत्रकार काली दास पाण्डेय को फिल्म निर्माता निर्देशक सुजॉय मुखर्जी (अभिनेता स्व जॉय मुखर्जी के पुत्र) के द्वारा बेस्ट जर्नलिस्ट अवार्ड से नवाजा गया। एंटरटेनमेंट वर्ल्ड के बेताज बादशाह विपुल आर शाह ,पंडित नरेंद्र शर्मा और पुनीत खरे द्वारा 16 मई को आयोजित इस समारोह में कोरियोग्राफर पप्पू खन्ना, भारतीय सिनेमा के पहले सुपर स्टार राजेश खन्ना के भूतपूर्व सेक्रेटरी अश्वनी ठक्कर, अभिनेता विक्रम, मिथिलेश सिंह, पंकज बेरी, रोहिताश्व गौड़, कॉमेडियन बीरबल, सुनील पाल, सिंगर अलका भटनागर, दीप नारायण झा, काव्या जोन्स, अभिनेत्री शिल्पा गांधी, रानी चटर्जी, गुंजन पंत, मधुलग्ना दास, चाहत खन्ना, शर्लिन चोपड़ा और पॉप म्यूजिक के बादशाह संगीतकार लेस्ली लुईस के अलावा बॉलीवुड के गणमान्य शख़्सियतों में शिरकत की।

विदित हो कि इस वर्ष 26 मार्च को मालाबार हिल, वालकेश्वर रोड मुम्बई स्थित राज भवन में आयोजित राष्ट्रीय सेवा सम्मान समारोह में वरिष्ठ फिल्म पत्रकार/ अधिवक्ता काली दास पाण्डेय को महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी ने ‘राष्ट्रीय सेवा सम्मान’ अवार्ड दे कर सम्मानित किया था। 4 मई को अंधेरी(वेस्ट) मुम्बई स्थित मेयर हॉल में कृष्णा चौहान फाउंडेशन (केसीएफ) के द्वारा आयोजित भव्य समारोह में वरिष्ठ फिल्म पत्रकार काली दास पाण्डेय को लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड दे कर सम्मानित किया जा चुका है।

बॉलीवुड के चर्चित फिल्म पत्रकार काली दास पाण्डेय ने अपना करियर 1981 में स्वतंत्र पत्रकार के रूप में जमशेदपुर (झारखंड) से प्रकाशित हिंदी दैनिक समाचार पत्र ‘उदित वाणी’ से किया था। 80 के दशक से वर्तमान समय तक बतौर फिल्म पत्रकार बॉलीवुड में सक्रियता जारी है । हजारीबाग (झारखंड) बार एसोसिएशन की सदस्यता ग्रहण कर 1992 से वकालत के पेशे में क्रियाशील काली दास पाण्डेय को यह सम्मान फिल्म पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

19 मई – विश्व उच्च रक्तचाप दिवस कोरोना महामारी के बाद भारत में बढ़े हाइपरटेंशन के मामले! भारत में 234 लाख नियमित उच्च रक्तचाप के रोगी

0

ठाणे – मुंबई – विश्व उच्च रक्तचाप लीग हर साल 17 मई को विश्व उच्च रक्तचाप दिवस के रूप में मनाती है। जब रक्तचाप को नियंत्रित किया जाता है, तो हृदय रोग और अन्य जटिलताओं का खतरा बहुत कम हो जाता है। इसलिए घर पर नियमित रूप से ब्लड प्रेशर चेकअप कराने की जरूरत है . मुंबई में एपेक्स ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स ने कोरोना महामारी के बाद उच्च रक्तचाप में वृद्धि देखी है। पिछले आठ दिनों में, हमने नियमित रूप से 220 नागरिकों के रक्तचाप की जाँच की है और देखा है कि उच्च रक्तचाप के रोगियों की संख्या बढ़ रही है। इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए एपेक्स अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. हेमंत खेमानी कहते हैं, ”रक्तचाप एक बदली हुई जीवनशैली के कारण होने वाली बीमारी है.
पिछले कुछ वर्षों में इसका अनुपात काफी बढ़ा है। इसलिए हाई या लो ब्लड प्रेशर का इलाज करने से ज्यादा समय पर इसकी पहचान करना ज्यादा जरूरी है। 2013 में भारत में 150 मिलियन उच्च रक्तचाप के रोगी होने के बाद से दस वर्षों में यह संख्या दोगुनी या अधिक होने की संभावना है। हृदय रोग के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। इसका मुख्य जोखिम कारक उच्च रक्तचाप है। हाई ब्लड प्रेशर भी दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। यह सिर्फ बुजुर्गों की नहीं बल्कि युवा पीढ़ी की भी बीमारी है . आज के तनावपूर्ण, प्रतिस्पर्धी, यांत्रिक दुनिया में तनाव बढ़ रहा है। नतीजतन, युवा पीढ़ी में उच्च रक्तचाप बढ़ रहा है। यदि उच्च रक्तचाप को समय पर नियंत्रित नहीं किया जाता है, तो ऐसे व्यक्तियों को और अधिक दिल के दौरे या अन्य दुष्प्रभाव हो सकते हैं। उचित रक्त आपूर्ति के लिए शरीर के सभी अंगों को रक्त परिसंचरण की आवश्यकता होती है और उचित रक्त परिसंचरण के लिए उचित रक्तचाप आवश्यक है।
Also Read – ज्ञानवापी के भीतर कुएँ में मिला शिवलिंग: विवादित ढाँचे का सर्वे खत्म होने के बाद हिन्दू पक्ष का दावा

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, यदि सिस्टोलिक रक्तचाप 140 mmHg से ऊपर है और निम्न रक्तचाप 90 mmHg से ऊपर है, तो व्यक्ति को उच्च रक्तचाप है। उम्र, आनुवंशिकता, पौष्टिक आहार की कमी के साथ-साथ असमय खाना, मोटापा, अपर्याप्त नींद, मांस का अधिक सेवन, तैलीय भोजन, मसालेदार भोजन और जंक फूड, स्टेरॉयड का उपयोग आदि जैसे कारक उच्च रक्तचाप का कारण बनते हैं। नेरुल स्थित टेरना स्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. महेश घोगरे ने कहा कि उच्च रक्तचाप को ‘साइलेंट किलर’ के रूप में जाना जाता है। 50% से अधिक रोगियों में बिना किसी लक्षण के कई वर्षों तक उच्च रक्तचाप होता है और यह शरीर के महत्वपूर्ण अंगों में रक्त वाहिकाओं को नुकसान पहुंचाता है।
उच्च रक्तचाप वाले कुछ रोगियों को सिरदर्द, धड़कन, सीने में दर्द और सांस लेने में कठिनाई जैसे लक्षणों का अनुभव हो सकता है। दिशानिर्देश हमेशा 18 वर्ष की आयु से रक्तचाप की जाँच करने की सलाह देते हैं, क्योंकि उच्च रक्तचाप कम उम्र में बढ़ जाता है और जीवनशैली में बदलाव के कारण इसके बढ़ने की संभावना होती है।

भोजपुरी फ़िल्म ‘शोला शबनम-2’की शूटिंग उत्तरप्रदेश के बस्ती शहर में अगस्त में शुरू होगी निर्देशक शिवजी आर नारायण की भोजपुरी फ़िल्म,’शोला शबनम-2’का आखिरी गीत रिकॉर्ड हुआ

0

शिवपुत्रा फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली भोजपुरी फिल्म,’शोला शबनम -2′ का अंतिम गीत ‘फुलवा सी महके जिनगिया तोहार….’ गायक डी सी मदाना (तेरीअखियां का काजल फेम)और खुशबू जैन की मधुर आवाज में मुंबई के अंधेरी(वेस्ट)में स्थित दिलीप सेन के स्टूडियो में रिकॉर्ड किया गया। फ़िल्म के संगीतकार दिलीप सेन है। फ़िल्म के निर्देशन शिवजी आर नारायण है।इस अवसर पर गीतकार एसआर भारती,यश कुमार,रिकॉर्डिस्ट राकेश शर्मा,गायक डी सी मदाना,गायिका खुशबू जैन,संगीतकार दिलीप सेन अभिनेत्री मुस्कान,निर्देशक शिवजी आर नारायण, असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ लेबर, मुंबई,महाराष्ट्र श्री संतोष कोकाट,एडिटर रोहित गुप्ता इत्यादि उपस्थित थे।

इस अवसर पर निर्देशक शिवजी आर नारायण ने कहा,”यह एक सामाजिक फ़िल्म है, जो कि एक गायक की जिंदगी पर है।फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद में 6 अगस्त से शुरू होगी।जिसमें अभिनेता मनोज आर पांडे,अभिनेत्री सृष्टि शर्मा, खलनायक गिरीश शर्मा,जसवंत कुमार,अंजना सिंह आदि अनेक स्थानीय कलाकार हिस्सा लेंगे। फिल्म की शूटिंग एक महीने में पूर्ण कर ली जाएगी।

केएमपी पर गौ तस्करों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

0

गुड़गांव, : केएमपी पर गौ तस्करों ने रविवार रात को गौ रक्षकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी को भी कोई चोट नहीं आई। जाम लगने के कारण गौ तस्कर गाड़ी को सड़क किनारे खड़ा कर भागने लगे जिन्हें पुलिस व गौ रक्षकों ने पकड़ लिया। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक, मानेसर निवासी मोहित ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक ट्रक में गाय और बैल को पंजाब से भरकर मेवात ले जाया जा रहा है। इस पर टीम ने फर्रूखनगर के पास ट्रक की पहचान करनी शुरू कर दी। कुछ देर में मुखबिर ने उन्हें ट्रक के बारे में बताया। आरोप है कि जब ट्रक को रुकवाने की कोशिश की गई तो तस्करों ने गौ रक्षकों की टीम पर फायरिंग कर दी। इस पर गौ रक्षकों की टीम व फर्रूखनगर थाना पुलिस उनके पीछे लग गई। बताया जा रहा है कि करीब 10 किलोमीटर दूर जब तस्करों को केएमपी पर जाम मिला तो वह ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर भागने लगे।

Also Read – ज्ञानवापी के भीतर कुएँ में मिला शिवलिंग: विवादित ढाँचे का सर्वे खत्म होने के बाद हिन्दू पक्ष का दावा

ज्ञानवापी के भीतर कुएँ में मिला शिवलिंग: विवादित ढाँचे का सर्वे खत्म होने के बाद हिन्दू पक्ष का दावा

0

वाराणसी में ज्ञानवापी का सर्वे पूरा किया जा चुका है। इस दौरान हिन्दू पक्ष ने शिवलिंग भी मिलने का दावा किया है। यह शिवलिंग कुएँ में मिला था। इस दौरान दीवारों पर हिन्दू मंदिर के अवशेष दिखाई देने का भी दावा किया गया है। यह जानकारी 16 मई 2022 (सोमवार) को दी गई है। वाराणसी के DM के मुताबिक सर्वे रिपोर्ट कोर्ट में 17 मई 2022 (मंगलवार) को पेश की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हिन्दू पक्ष के वकील विष्णु जैन ने ज्ञानवापी के कुएँ में शिवलिंग मिलने का दावा करते हुए उसके संरक्षण के लिए कोर्ट जाने का ऐलान किया है। इस सर्वे के लिए गई टीम को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ले जाया गया था।
याचिकाकर्ता सोहनलाल ने कहा, “आज कमीशन खत्म हो गया। अब दूसरे कमीशन की माँग होगी। बाबा मिल गए हैं। आप मेरी बातों से सब समझ लीजिए। बाबा नंदी महराज और देशवासियों को मिले हैं। जाँच कमिश्नर विशाल सिंह को हम धन्यवाद देते हैं।” Z न्यूज़ के एक शो में बोलते हुए एडवोकेट विष्णु जैन ने कहा, “मैंने कोई गोपनीयता भंग नहीं की है। मैं वही सब बता रहा हूँ जो प्रकाशित हो चुका है। तथाकथित मस्जिद ज्ञानवापी की जो भी पश्चिमी दीवार को देख लेगा वो इसे हिन्दू मंदिर ही कहेगा। उसमें देवी-देवताओं की मूर्तियाँ रखने के लिए स्थान बना हुआ है। इसी के साथ घंटियाँ बनी हुई हैं। इस मामले में कुल 7 केस दाखिल हुए हैं। उन केसों में भक्त, भगवान, स्थान और मालिकाना हक सब शामिल है। आने वाले समय में सभी दावे एक साथ जोड़ दिए जाएँगे।”


एडवोकेट विष्णु जैन ने आगे कहा, “1996 में भी सर्वे हुआ था ज्ञानवापी का। अब दुबारा हुआ है। अगर दोनों स्थितियों में कोई फर्क मिला तो प्लेसेस ऑफ़ वर्शिप एक्ट विपक्षी पर लागू होगा। प्लेसेस ऑफ़ वर्शिप एक्ट हमारे अदालत जाने का अधिकार छीन लेता है। यह एक्ट सुप्रीम कोर्ट द्वारा वर्णित हर किसी के अदालत जाने के अधिकारों का उललंघन है।”

मुश्किलों में फिल्ममेकर अविनाश दास, गृहमंत्री अमित शाह की तस्वीर पर भी झूठा दावा: अहमदाबाद की क्राइम ब्रांच ने दर्ज किया केस

0

फिल्ममेकर अविनाश दास के खिलाफ अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने केस दर्ज किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अविनाश पर कथित तौर पर फेक खबर फैलाने के लिए जालसाजी का मामला दर्ज किया है। क्योंकि फिल्ममेकर ने निलंबित IAS पूजा सिंघल के साथ देश के गृह मंत्री अमित शाह की फोटो शेयर की थी। इसके साथ ही अविनाश पर तिरंगे को अपमान करने का भी आरोप लगा है।

क्या है मामला
पुलिस के मुताबिक, फिल्ममेकर की फेसबुक पोस्ट 17 मार्च की है। क्राइम ब्रांच की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि दास ने तिरंगे के साथ महिला की अश्लील तस्वीर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के इरादे से पोस्ट की गई थी। क्राइम ब्रांच ने अविनाश पर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के तहत मामला दर्ज किया है।
वहीं गृहमंत्री के साथ वाली तस्वीर 8 मई को शेयर की थी। इसमें उन्होंने गृहमंत्री और पूजा सिंघल की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘घर से करोड़ों का कैश पकड़ाने से थोड़े दिन पहले पूजा की एक तस्वीर।’ हालांकि पुलिस ने बताया कि यह तस्वीर 5 साल पुरानी थी। ऐसे में अविनाश दास पर जालसाजी और IT एक्ट के तहत फर्जी पोस्ट फैलाने और इसके साथ ही उनका ट्विटर अकाउंट भी हटा दिया गया है।

बता दें कि फिल्म निर्देशक अविनाश दास ने ‘अनारकली ऑफ आरा’ जैसी फिल्म बनाई है। इसके साथ ही उन्होंने कई वेब सीरीज का भी निर्देशन किया है। अविनाश फिल्म निर्माण से पहले पत्रकार रह चुके हैं। अविनाश ने झारखंड और बिहार के कई शहरों में पत्रकारिता की है। वे एनडीटीवी में भी काम कर चुके हैं।

अहमदाबाद अपराध शाखा के अनुसार, मुंबई के अविनाश दास ने आठ मई 2022 को अपने ट्विटर अकाउंट पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व झारखंड की निलंबित आइएएस अफसर पूजा सिंघल का पुराना फोटो अपलोड किया। यह फोटो करीब पाँच साल पुराना बताया गया। ऐसा उनकी छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से किया गया।

17 मार्च को पोस्ट की थी महिला की तस्वीर
अपराध शाखा के अधिकारियों के अनुसार उन्हें सोशल मीडिया पर 17 मार्च की एक पोस्ट मिली, जिसमें मुंबई के अंधेरी में रहनेवाले फिल्म निर्देशक अविनाश दास ने एक कथित अश्लील तस्वीर साझा की, जिसमें एक महिला को तिरंगे के रंग से रंगा गया था। इसके अलावा, अविनाश दास ने 8 मई को गृह मंत्री अमित शाह के साथ झारखंड की आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की 5 साल पुरानी तस्वीर साझा की थी।

अधिकारियों के मुताबिक, अविनाश दास ने इस तस्वीर को लोगों के मन में गलतफहमी पैदा करने और देश के शीर्ष पद पर नियुक्त गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की छवि खराब करने के इरादे से पोस्ट किया है। शाह और पूजा सिंघल (Pooja Singhal) को दिखाते हुए इस ट्वीट में दास ने लिखा था, ‘घर से करोड़ों का कैश पकड़ाने से थोड़े दिन पहले पूजा सिंघल की एक तस्वीर।’

वहीं, अविनाश ने मार्च 2022 में राष्ट्रध्वज में लिपटी एक अ‌र्द्धनग्न युवती का फोटो फेसबुक व इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था। पुलिस ने इसे राष्ट्रध्वज का अपमान बताते हुए अविनाश के खिलाफ आइपीसी की धारा- 469, आइटी एक्ट की धारा- 67 और राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम 1971 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।


दास के खिलाफ तीन साल पहले उत्तर प्रदेश पुलिस ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की गायों के साथ तस्वीर दिखाने के लिए मामला दर्ज किया था, जिसमें दावा किया गया था कि वह गायों को बचाना चाहते हैं, लड़कियों को नहीं।

गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले दिनों आईएएस पूजा सिंघल को 18 करोड़ रुपए के मनरेगा घोटाले में गिरफ्तार किया था। इतना ही नहीं बाद में उन्हें निलंबित भी कर दिया गया था। घोटाले के मामले में ईडी की छापेमारी में सिंघल के करीबी सहयोगी के घर से भी भारी मात्रा में नकदी मिली थी, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।

हम सभी धूप में घूमते हैं फिर कुछ लोगों की ही धूप में जाने के कारण अचानक मृत्यु क्यों हो जाती है ? लू को समझे

0
NEW DELHI, APR 9 (UNI):- A girl wears scraf during heat wave on a hot summer day in New Delhi on Saturday. (iplt20.com) UNI PHOTO-PSB15U

हम सभी धूप में घूमते हैं फिर कुछ लोगों की ही धूप में जाने के कारण अचानक मृ ygत्यु क्यों हो जाती है ?

👉 हमारे शरीर का तापमान हमेशा 37° डिग्री सेल्सियस होता है, इस तापमान पर ही हमारे शरीर के सभी अंग सही तरीके से काम कर पाते है ।

👉 पसीने के रूप में पानी बाहर निकालकर शरीर 37° सेल्सियस टेम्प्रेचर मेंटेन रखता है, लगातार पसीना निकलते वक्त भी पानी पीते रहना अत्यंत जरुरी और आवश्यक है ।

👉 पानी शरीर में इसके अलावा भी बहुत कार्य करता है, जिससे शरीर में पानी की कमी होने पर शरीर पसीने के रूप में पानी बाहर निकालना टालता है । (बंद कर देता है )

👉 जब बाहर का टेम्प्रेचर 45° डिग्री के पार हो जाता है और शरीर की कूलिंग व्यवस्था ठप्प हो जाती है, तब शरीर का तापमान 37° डिग्री से ऊपर पहुँचने लगता है ।

👉 शरीर का तापमान जब 42° सेल्सियस तक पहुँच जाता है तब रक्त गरम होने लगता है और रक्त में उपस्थित प्रोटीन पकने लगता
है ।

👉 स्नायु कड़क होने लगते हैं इस दौरान सांस लेने के लिए जरुरी स्नायु भी काम करना बंद कर देते
हैं ।

👉 शरीर का पानी कम हो जाने से रक्त गाढ़ा होने लगता है, ब्लडप्रेशर low हो जाता है, महत्वपूर्ण अंग (विशेषतः ब्रेन) तक ब्लड सप्लाई रुक जाती है ।

👉 व्यक्ति कोमा में चला जाता है और उसके शरीर के एक-एक अंग कुछ ही क्षणों में काम करना बंद कर देते हैं, और उसकी मृत्यु हो जाती है ।

👉गर्मी के दिनों में ऐसे अनर्थ टालने के लिए लगातार थोड़ा-2 पानी पीते रहना चाहिए और हमारे शरीर का तापमान 37° मेन्टेन किस तरह रह पायेगा इस ओर ध्यान देना चाहिए ।

Equinox phenomenon: इक्विनॉक्स प्रभाव आने वाले दिनों में भारत को प्रभावित करेगा ।

कृपया 12 से 3 बजे के बीच घर, कमरे या ऑफिस के अंदर रहने का प्रयास करें ।

तापमान 40 डिग्री के आस पास विचलन की अवस्था मे रहेगा ।

यह परिवर्तन शरीर मे निर्जलीकरण और सूर्यातप की स्थिति उत्पन्न कर देगा ।

(ये प्रभाव भूमध्य रेखा के ठीक ऊपर सूर्य चमकने के कारण पैदा होता है) ।

कृपया स्वयं को और अपने जानने वालों को पानी की कमी से ग्रसित न होने दें ।

किसी भी अवस्था में कम से कम 3 लीटर पानी जरूर पियें । किडनी की बीमारी वाले प्रति दिन कम से कम 6 से 8 लीटर पानी जरूर लें ।

जहां तक सम्भव हो ब्लड प्रेशर पर नजर रखें । किसी को भी हीट स्ट्रोक हो सकता है ।

ठंडे पानी से नहाएं । इन दिनो

फल और सब्जियों को भोजन मे ज्यादा स्थान दें ।

हीट वेव कोई मजाक नही है ।

एक बिना प्रयोग की हुई मोमबत्ती को कमरे से बाहर या खुले मे रखें, यदि मोमबत्ती पिघल जाती है तो ये गंभीर स्थिति है ।

शयन कक्ष और अन्य कमरों मे 2 आधे पानी से भरे ऊपर से खुले पात्रों को रख कर कमरे की नमी बरकरार रखी जा सकती है ।

अपने होठों और आँखों को नम रखने का प्रयत्न करें ।

इस सन्देश को ज्यादा से ज्यादा प्रसारित कर अपना और अपने जानकार लोगों का भला
करें ।