मिर्जापुर, संवाददाता। जिले के हलिया विकासखंड के गौरवा ग्राम पंचायत के अस्थायी गौ आश्रय जिले के हलिया विकासखंड के गौरवा ग्राम पंचायत के अस्थायी गौ आश्रय स्थल पर अव्यवस्था और भीषण गर्मी के चलते गोवंश आए दिन जान गंवा रहे हैं। गौ आश्रय स्थल पर इस समय 230 गोवंश मौजूद हैं, लेकिन चारा भूसा के अभाव तथा भीषण गर्मी के चलते आए दिन गोवंशों को जान गंवानी पड़ रही है। जिन्हें गौ आश्रय स्थल के बगल में फेंक दिया गया है। जहां मृत गोवंशो को गौशाला कर्मियों द्वारा खुले आसमान के नीचे फेंक दिए जाने से दुर्गंध उठ रही है। जिससे अन्य पशुओं के बीमार होने की संभावना बनी हुई है।

गौ आश्रय स्थल पर पशुओं की संख्या को देखते हुए पर्याप्त टीनशेड भी न होने से पशुओं को बाहर खुली धूप में रहना पड़ता है। चारों तरफ से खुले टीनशेड में तीरपाल भी नही लगाया गया है। जिससे पशुओं को लू का सामना करना पड़ता है। अधिकांश पशुओं को इयर टैग भी नही लगाया गया है। जिससे पता चलता है कि पशु चिकित्सक भी आश्रय स्थल पर पशुओं के स्वास्थ्य जांच के लिए नही पहुंचते हैं।गौ आश्रय स्थल पर गोवंशो की सेवा के लिए पांच गो सेवकों की तैनाती की गई है। गो सेवक तेरसू कोल ने बताया कि आश्रय स्थल पर भूसे की कमी के चलते पशुओं को जंगल तथा गांव में चराने के लिए ले जाते हैं। भीषण गर्मी के चलते आए दिन लू लगने से पशुओं की इक्का दुक्का मौत हो रही है। इस संबंध में बीडीओ विजय कुमार ने बताया कि गौरवा गौ आश्रय स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया जाएगा कमियां पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Previous articleनारद जयंती पर बोले गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष, विश्व के प्रथम संवाददाता हैं नारद
Next articleआध्यात्मिकता के बिना चरित्र का निर्माण विज्ञान और सरकार भी नहीं कर सकती है – राष्ट्र संत कमलमुनि कमलेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here