Home Blog Page 384

अरुण यादव को लेकर MP कांग्रेस का बड़ा फैसला, संगठन में हुआ ये बदलाव

0

भोपाल: मध्य प्रदेश कांग्रेस ने अरुण यादव और पार्टी के बीच में गाहे-बगाहे चले वाली अनबन की चर्चाओं में विराम लगाने की कोशिश की है. पार्टी ने अरुण यादव के समर्थकों को दोबारा से पद पर बहाल कर दिया है. खंडवा लोकसभा उपचुनाव दौरान उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में पद से पटा दिया गया था. माना जा रहा है कांग्रेस 2023 के चुनावों में किसी तरह का चांस नहीं लेना चाह रही है, इस कारण अरण यादव के समर्थकों को पद वापस किए गए हैं.

ये भी पढ़ें:-सिंदूर डालकर ले गया था अस्पताल – भांडा फूटा तो खिसक गई पैरों तले की जमीन

​AICC और PCC के आदेश
AICC ने पहले एक आदेश जारी कर बुरहानपुर ग्रामीण एवं शहरी तथा खंडवा ग्रामीण एवं शहरी कांग्रेस कमेटी को बहाल करने के आदेश दिए. इसके बाद देश कांग्रेस कमेटी ने आदेश जारी कर इसप नेताओं की बहाली कर दी. जिला कांग्रेस कमेटी की बहाली के बाद उन सभी नेताओं को पद वापस कर दिए गए जिन्हें पार्टी विरोधी गतिविधा के कारण पद मुक्त कर दिया गया था.
किसे मिला पद
बुरहानपुर ग्रामीण- किशोर महाजन
बुरहानपुर शहरी- अजय रघुवंशी
खंडवा ग्रामीण- ओंकार पटेल
खंडवा शहरी- इंदल सिंह पंवार
बता दें इन सभी नेताओं को खंडवा लोकसभा क्षेत्र में उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी राजनारायण सिंह पूरनी के हार के बाद पद मुक्त कर दिया गया था. तभी से राजनीतिक गलियारों में अरुण यादव और कांग्रेस के बीच अनबन की बाते जोर पकड़े हुए थी. माना जा रहा है अब कांग्रेस 2023 के चुनावों में किसी तरह का रिस्क नहीं ले सकती है. इस कारण अरुण यादव को खुश करने की ये कोशिश की गई है.

सिंदूर डालकर ले गया था अस्पताल – भांडा फूटा तो खिसक गई पैरों तले की जमीन

0

रांची, -Jharkhand Crime, Ranchi News राजधानी रांची के डोरंडा थाने की पुलिस ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आराेपित हजारीबाग के गिद्दी के सूरी टोला निवासी नवीन कुमार उर्फ नवीन साहू है। उसके खिलाफ डोरंडा इलाके की रहने वाली एक युवती ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगा एफआईआर दर्ज कराई थी। पीड़िता के अनुसार आरोपित ने शादी-शुदा होने की बात छुपाकर युवक ने उसके साथ यौन-शोषण किया। इससे वह गर्भवती हुई तो, गर्भपात भी करवा दिया। शादी के लिए दबाव बनाने पर आरोपित ने पीड़िता की अश्लील वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दी है।

पीड़िता के अनुसार रांची के एक होटल में अगस्त 2018 में पार्टी में आरोपित नवीन से उसकी मुलाकात हुई। इसी क्रम में दोनों के बीच दोस्ती हुई। उसी साल जब वह घर पर अकेले थी, उस वक्त आरोपित उसके घर पहुंच गया। उसके साथ दुष्कर्म किया। उस वक्त वादा किया कि वह उसके साथ शादी करेगा। इसके बाद वह लगातार रांची के होटल व घर में उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाया। इसी क्रम में वह दो बार गर्भवती हुई। दोनों बार आरोपित ने उसका गर्भपात करवा दिया।
सिंदूर डालकर ले गया था अस्पताल पीड़िता ने बताया कि गर्भपात कराने के लिए मांग में सिंदूर डालकर अस्पताल ले गया। ताकि अस्पताल में शादीशुदा समझें। इधर, पीड़िता ने जब आरोपित को शादी के लिए कहा तो उसे जान से मारने की धमकी दी गयी। इसी बीच उन्हें यह पता चला कि आरोपित नवीन पहले से शादी शुदा है। जब वह उससे पूछी तो वह भड़क गया। धमकी दी कि केस किया तो उसका फोटो वायरल कर देंगे। इसके बाद पीड़िता थाने पहुंची और आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

स्वतंत्रता संग्राम और महेंद्र मिश्र

0
DJL´FÔdO°F ¸FWZÔýi d¸FßF

राजेश झा

महेंद्र मिश्र का समय गाँधी के उदय का समय है. बिहार स्वतंत्रता सेनानी संघ के अध्यक्ष विश्वनाथ सिंह तथा इस इलाके के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी श्री तापसी सिंह ने अपने एक लेख में यह दर्ज किया है कि महेंद्र मिश्र स्वतंत्रता सेनानियों की आर्थिक मदद किया करते थे. इस सन्दर्भ में अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मलेन के चौदहवें अधिवेशन, मुबारकपुर, सारण ‘इयाद के दरपन में’ देखा जा सकता है. सारण के इलाके के कई स्वतंत्रता सेनानी और कालांतर में सांसद भी (बाबू रामशेखर सिंह और श्री दईब दयाल सिंह) ने यह बात कही है कि महेंद्र मिश्र का घर स्वंतंत्रता संग्राम के सिपाहियों का गुप्त अड्डा हुआ करता था. उनके घर की बैठकों में संगीत और गीत गवनई के अलावा राजनीतिक चर्चाएँ भी खूब हुआ करती थी. उनके गाँव के अनेक समकालीन बुजुर्गों ने इस बात की पुष्टि की है कि महेंद्र मिश्र स्वाधीनता आन्दोलन के क्रांतिकारियों की खुले हाथों से सहायता किया करते थे. आखिर उनके भी हिस्से वह दर्द तो था ही कि
Also Read – ज्ञानवापी परिसर में कई देवी-देवताओं के साथ ही शेषनाग की कलाकृति मौजूद

हमरा नीको ना लागे राम गोरन के करनी
रुपया ले गईले,पईसा ले गईलें,ले सारा गिन्नी
ओकरा बदला में दे गईले ढल्ली के दुअन्नी

पूरबी सम्राट महेंद्र मिश्र के साथ यह अजब संयोग ही है कि उनकी रचनाएँ अपार लोकप्रियता के सोपान तक पहुँची. भोजपुरी अंचल ने टूट कर उनके गीतों को अपने दिलों में जगह दी किन्तु साहित्य इतिहासकारों की नजर में महेंद्र मिश्र अछूत ही बने रहे. किसी ने उनपर ढंग से बात करने की कोशिश नहीं की. अलबता एकाध पैराग्राफ में निपटाने की कुछ सूचनात्मक कोशिशें हुई जरुर. रामनाथ पाण्डेय लिखित भोजपुरी उपन्यास ‘महेंदर मिसिर’ और पाण्डेय कपिल रचित उपन्यास ‘फूलसुंघी’ पंडित जगन्नाथ का ‘पूरबी पुरोधा’ और जौहर सफियाबादी द्वारा लिखित ‘पूरबी के धाह’ लिखी है. प्रसिद्ध नाटककार रवीन्द्र भारती ने ‘कंपनी उस्ताद’ नाम से एक नाटक लिखा है जिसे वरिष्ठ रंगकर्मी संजय उपाध्याय ने खूब खेला भी है.
भोजपुरी मैथिली के फिल्मकार नितिन नीरा चंद्रा भी महेंद्र मिश्र पर एक फिल्म की तैयारी में हैं. रत्नाकर त्रिपाठी ने आर्ट कनेक्ट में ‘टू लाइफ ऑफ़ महेंद्र मिश्र’ नाम से के शानदार लेख लिखा है. इधर जैसी कि सूचना है बिहार राष्ट्रभाषा परिषद् जल्दी ही महेंद्र मिश्र की रचनावली का प्रकाशन करने जा रहा है.

सिनेमा आजतक एचीवर्स अवार्ड 2022 समारोह सम्पन्न

0

अंधेरी(वेस्ट)मुम्बई स्थित मुक्ति फाउंडेशन के प्रेक्षागृह में एंटरटेनमेंट वर्ल्ड के बेताज बादशाह विपुल आर शाह, पंडित नरेंद्र शर्मा और पुनीत खरे द्वारा 16 मई को सिनेमा आजतक एचीवर्स अवार्ड 2022 समारोह का आयोजन किया गया। सिनेमा व टी वी जगत के नामचीन सितारों से सजा सिनेमा आजतक
एचीवर्स अवार्ड के इस पाचवें सीजन में फिल्म व टी वी जगत में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए गुंजन पंत (बेस्ट भोजपुरी एक्ट्रेस), शिल्पा गांधी (बेस्ट एक्ट्रेस टी वी), दीपा नारायण (बेस्ट प्लेबैक सिंगर), रितुपर्णा सेनगुप्ता (बेस्ट एक्ट्रेस), बीरबल (कॉमेडियन), बृजेन्द्र काला (बेस्ट एक्टर, कॉमिक रोल),

साजन अग्रवाल (बेस्ट गीतकार व निर्देशक), स्वीटी शेखावत (बेस्ट प्रॉमिसिंग एक्ट्रेस), हर्षदा पाटिल (बेस्ट प्रॉमिसिंग एक्ट्रेस), राजसी वर्मा (बेस्ट प्रॉमिसिंग एक्ट्रेस), संग्राम सिंह (युथ आइकॉन फिट इंडिया), रमाकांत मुंडे (बेस्ट फोटोग्राफर), काली दास पाण्डेय (बेस्ट जर्नलिस्ट, हिंदी), दिनेश कुमार नेमा(बेस्ट फोटोग्राफर), पुष्कर ओझा (बेस्ट जर्नलिस्ट), सुजाता मजूमदार (बेस्ट प्लेबैक सिंगर), पल्लवी मुखर्जी (बेस्ट एक्ट्रेस टेलीविजन), पायल रोहतगी (टाइग्रेस ऑफ इंडियन ओटीटी), स्नेहा पाल (बेस्ट प्रॉमिसिंग एक्ट्रेस), डी जे अकबर सामी (तू मेरी सेनोरिटा, विश्वस्तरीय भारतीय प्रतिनिधित्व), मधुलग्ना दास (बेस्ट एक्ट्रेस साउथ), अंकिता खत्री (उभरती कवियत्री), गोपाल शिव प्रसाद मूंदड़ा( बेस्ट एजुकेशन परामर्शदाता व्यवसाय), रानी चटर्जी (बेस्ट एक्ट्रेस भोजपुरी), दिलीप गुलाटी( बेस्ट भोजपुरी फिल्म ‘लेडी सिंघम), आशुतोष सिंह चौहान (मॉडल,एक्टर), अनिता सिदोदिया (प्रोड्यूसर/डायरेक्टर), रोनी रोड्रिगो (बेस्ट एडिटर फिल्म मैगज़ीन सिने बस्टर), सिद्धार्थ कन्नन(बेस्ट आर जे), शर्लिन चोपड़ा(बेस्ट सोशल एक्टिविस्ट), अल्ताफ खान (बेस्ट सोशल एक्टिविस्ट), सिद्धांत गिल (मैनेजिंग डायरेक्टर नारद पी आर, माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लता मंगेशकर अवार्ड दिए जाने वाले इवेंट को लेकर मशहूर), राजेश कुमार

कुरील (बेस्ट प्रेस फोटोग्राफर), प्रीति तोमर (एक्ट्रेस/मॉडल), संजय सिंह ककरण (डायरेक्टर), मनीषा आचार्य (एक्ट्रेस), शिरीन प्रवीण(बेस्ट प्रॉमिसिंग एक्ट्रेस), चाहत खन्ना (बेस्ट एक्ट्रेस टेलीविज़न), चैतन्य पादुकोण (बेस्ट फिल्म जर्नलिस्ट), महेंद्र श्रीवास्तव (प्रमोटर रूबरू ज़िन्दगी), डॉ मनीष सिंह (बेस्ट सिंगर), मेराज अंसारी( बेस्ट सोशल वर्कर), बेस्ट कॉमेडी सीरियल ‘ भाभी जी घर पर है’ प्रोड्यूसर एडिट ¡¡,श्री संजय और श्रीमती बिनैफर कोहली), रोहिताश्व गौड़ (बेस्ट कॉमेडी एक्टर,भाभी जी घर पर है ), दीपेश भान (बेस्ट सपोर्टिंग कॉमेडी एक्टर, भाभी जी घर पर है ), चारुल मालिक (बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस,भाभी जी घर पर है), गौरव चोपड़ा (बेस्ट एक्टर टेलीविजन), निकिता छग (बेस्ट एक्ट्रेस टेलीविजन), लेस्ली लुइस(बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर), काव्या जोन्स (बेस्ट सिंगर), विपुल राय(बेस्ट एक्टर टेलीविज़न), समीर खखर (लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड), फरहीन प्रभाकर ( ए टोकन ऑफ लव), ओ पी राय (बेस्ट टी वी परफ़ॉर्मर), सुनील पाल (बेस्ट स्टेज परफ़ॉर्मर), विक्रम मकंकर (लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड), मिथिलेश चतुर्वेदी (मोस्ट पॉपुलर फिल्म एंड टी वी आर्टिस्ट), पप्पू खन्ना (बेस्ट कोरियोग्राफर), नीता बाजपेई (बेस्ट वर्सटाइल एक्ट्रेस), राजेश श्रृंगारपुरे (पॉपुलर टी वी स्टार, पुण्यश्लोक अहिलिया बाई), रुपाली सूरी (बेस्ट प्रॉमिसिंग एक्ट्रेस ऑफ 2021,डैड होल्ड माय हैंड), सुनैना दुबे (मॉडल/एक्ट्रेस), शिरीन फरीद (बेस्ट परफ़ॉर्मर), चैताली छाया (प्लेबैक सिंगर इन डिफरेंट वॉइस), अन्नू कश्यप (बेस्ट लेजेंडरी अवार्ड), अलका भटनागर (इंटरनेशनल सिंगर), सुहास मालवीय (बेस्ट ज्वेलरी), संगीता तिवारी (बेस्ट परफ़ॉर्मर), पंकज बेरी (टी वी स्टार), हितेंद्र कपोपर (बेस्ट फैशन स्टाइलिस्ट), अमित गोयल (एक्टर), ब्रिज के गोपाल (मोस्ट पॉपुलर सोसिओ मायथोलॉजीकल शो), अमित बहल (मोस्ट वर्सटाइल फेस ऑफ इंडियन टेलीविज़न), निशा वर्मा (क्रिएटिव राइटिंग,सिने बस्टर), सुजॉय मुखर्जी (बेस्ट शार्ट फिल्म ‘अब मुझे उड़ना है), मनीषा खरे (वाईस प्रेसिडेंट मुस्कान फाउंडेशन), अश्वनी ठक्कर (बेस्ट बिजनेस मैनेजर) और अलीशा नरोने (बेस्ट एक्ट्रेस टेलीविजन) को अवार्ड दे कर सम्मानित किया गया। बॉलीवुड के गणमान्य शख़्सियतों की उपस्थिति में सम्पन्न इस भव्य अवार्ड समारोह में एंकर सिमरन अपनी मखमली आवाज से चार चाँद लगाने में कामयाब रही।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

BMC Election 2022 – काश क्षेत्र में कार्यों की प्रगति का वीडियो भी जनता तक भेजा जाता तो बेहतर होता

0

मुम्बई उत्तर मध्य मुम्बई की सांसद पूनम ताई महाजन ने विले पार्ले विधानसभा वार्ड नं. 81 के महासचिव श्री अमित परब एवं वार्ड नं. शक्तिकेन्द्र प्रमुख ने 82 वार्ड अध्यक्ष श्री परमात्मा गुप्ता के आवास पर बैठक कर आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक की।
महानगर पालिका का चुनाव आ रहा है , भाजपा के सभी सांसद और विधायक बीएमसी चुनाव में अपने अपने कंडीडेट को चुनाव जिताने के लिए युद्ध स्तर पर अपने अपने क्षेत्र का दौरा कर रहे है।

पूनम महाजन इन दिनों इसी के मद्देनजर काफी शक्रिय दिखाई दे रही है। इनके पीए और कार्यकर्ता वीडियो बना – बना कर सभी ग्रुप और शोसल मीडिया पर फैला रहे है। काश क्षेत्र में कार्यों की प्रगति का वीडियो भी जनता तक भेजा जाता तो बेहतर होता। मात्र प्रचार और दिखावे के लिए वीडियो पोस्ट करने से आगामी चुनाव नहीं जीते जा सकते है।

वीडियो साभार सहित – अमित काटकर

Must Read – ज्ञानवापी परिसर में कई देवी-देवताओं के साथ ही शेषनाग की कलाकृति मौजूदB

गौ सेवा आहार बैंक में दान को लेकर वाराणसी के जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों को भेजी पाती

0

वाराणसी : जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने 694 ग्राम प्रधानों को पत्र लिखकर अपील की है कि ‘ गौ सेवा आहार बैंक’ में सहयोग प्रदान करें। इसके साथ ही इसके संचालन की कमान भी अपने हाथ में लें। प्रधानों ने जनपद के सभी अभियानों में अग्रणी भूमिका निभाकर जन सहयोग से विभिन्न योजनाओं को सफल बनाया है, इसी प्रकार इस मिशन को ऊंचाई देंगे।

जिलाधिकारी ने पत्र में लिखा है कि ग्राम प्रधान न्याय पंचायत स्तर पर स्थापित गौ सेवा आहार बैंक में अधिक से अधिक जन सहयोगियों एवं गो प्रेमियों को भूसा एवं चारा आदि दान करने के लिए प्रेरित करें। गो सेवा आहार बैंक का नियमित एवं निरंतर संचालन कराने में अपना अभूतपूर्व सहयोग प्रदान करेंगे। जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों को संबोधित एवं प्रेषित पत्र में प्रधान ग्राम पंचायत के पद पर प्रधानों का लगभग एक वर्ष का कार्यकाल सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी हैं।
उन्होंने पत्र में उल्लेख करते हुए ग्राम प्रधानों को अवगत कराया है कि प्रदेश सरकार की महत्वाकाक्षी योजना निराश्रित एवं बेसहारा गोवंश संरक्षण का क्रियान्वयन न्याय पचायत स्तर पर एक- एक अस्थायी गोवश आश्रय स्थल का संचालन किये जाने का लक्ष्य निर्धारित है, जिसके सापेक्ष वर्तमान में आपके सराहनीय सहयोग से न्याय पचायत स्तर पर 111 अस्थायी गोवश आश्रय स्थलों का संचालन किया जा रहा है। इसके लिए शासन स्तर से धनराशि प्रति गोवंश प्रतिदिन 30 रुपये संरक्षण हेतु दिये जाने का प्राविधान है। “निराश्रित एवं बेसहारा गोवंश संरक्षण योजना में कुछ प्रधान ग्राम पंचायत द्वारा जनसहयोग एवं गोप्रेमियों के माध्यम से अस्थायी गौ आश्रय स्थलों पर गोवंश हेतु हरे चारे भूसा, खल, चूनी एव पौष्टिक पशु आहार आदि दान में देते हुए गोवंश हेतु उत्कृष्ट एवं बेहतर सुविधाएँ प्रदान किये जाने की पहल की जा रही है। विगत वर्षों में प्रायः यह देखने में आया है कि वर्षा ऋतु के समय अधिक बरसात के कारण गोवंशो हेतु चारा आदि के लिए अधिक कठिनाई का सामना करना पड़ता है। यदि जनपद के समस्त न्याय पचायतो में बेसहारा गोवश संरक्षण के लिए एक-एक “गो सेवा आहार बैंक” की स्थापना करने हेतु जनसहयोग एवं गो प्रेमी दान दाताओं के माध्यम से भूसा एवं चारा आदि को संग्रहण करा लिया जाय, तो आने वाले वर्ष में संरक्षित गोवंश के लिए आहार से सम्बन्धित कोई समस्या नहीं होगी। साथ ही जनपद स्तर पर दान दाताओं को जनपद स्तर पर सम्मानित भी किया जायेगा।

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने जनपद के ग्राम प्रधानों से अपील करते हुए कहा है कि जिस प्रकार प्रधानों ने जनपद के सभी अभियानों में अग्रणी भूमिका निभाकर जन सहयोग से विभिन्न योजनाओं को सफल बनाया है, उसी प्रकार न्याय पंचायत स्तर पर स्थापित “गो सेवा आहार बैंक” में अधिक से अधिक जन सहयोगियों एवं गो प्रेमियों को भूसा एवं चारा आदि दान करने हेतु प्रेरित करते हुए “गो सेवा आहार बैंक का नियमित एवं निरन्तर संचालन कराने में अपना अभूतपूर्व सहयोग प्रदान करेंगे।

ज्ञानवापी परिसर में कई देवी-देवताओं के साथ ही शेषनाग की कलाकृति मौजूद

0

वाराणसी : Varanasi Gyanvapi Mosque Case ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के सर्वे का कार्य पूरा होने के बाद रिपोर्ट तैयार हो गई है। इसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में कई जगह मंदिर जैसे चिह्न उपस्थित हैं। देवी-देवताओं की कलाकृतियां भी हैं। ऐसे शिलापट्ट हैं, जिन पर कमल की आकृति साफ देखी जा सकती है। एक शिलापट्ट पर शेषनाग की कलाकृति भी है। पूर्व एडवोकेट कमिश्नर अजय कुमार मिश्र की रिपोर्ट में इनका उल्लेख है। न्यायालय के आदेश पर छह और सात मई को हुए सर्वे की रिपोर्ट उन्होंने बुधवार को सिविल जज (सीनियर डिविजन) रवि कुमार दिवाकर की अदालत को सौंपी।
पूर्व एडवोकेट कमिश्नर की रिपोर्ट में बेहद चौंकाने वाले तथ्य हैं। इसमें बताया गया है कि बैरिकेडिग के बाहर मस्जिद परिसर की उत्तर से पश्चिम की दीवार के कोने पर पुराने मंदिरों का मलबा है। इस दीवार पर देवी-देवताओं की कलाकृतियां अंकित हैं। यहीं पर छड़, गिट्टी, सीमेंट से चबूतरे पर नया निर्माण किया गया है। उत्तर से पश्चिम की तरफ चलते हुए मध्य शिलापट्ट पर शेषनाग की कलाकृति बनी हुई है। इस पर सिंदूरी रंग की उभरी हुई कलाकृतियां भी दिखाई दे रही हैैं। शिलापट्ट पर देव विग्रह की चार मूर्तियों की आकृति पर सिंदूरी रंग है। चौथी आकृति जो मूर्ति की तरह प्रतीत होती है, उस पर सिंदूर का मोटा लेप है। इसके आगे के हिस्से में दीया जलाने के उपयोग में आने वाला त्रिकोणीय ताखा है। अंदर की तरफ मिट्टी व एक अलग शिलापट्ट है। इस पर भी आकृति उकेरी हुई स्पष्ट दिख रही है। लंबे समय से भूमि पर पड़े शिलापट्ट प्रथम दृष्टया किसी बड़े भवन के खंडित अंश लगते हैं। शिलापट्ट पर उभरी कुछ कलाकृतियां मस्जिद के पीछे की पश्चिमी दीवार पर उभरी कलाकृतियों से मिलती जुलती हैैं।
मां शृंगार गौरी के दैनिक दर्शन-पूजन की अनुमति देने व अन्य विग्रहों को संरक्षित करने की अपील की थी।

बता दें कि 18 अगस्त 2021 को पांच महिलाओं राखी सिंह, लक्ष्मी देवी, सीता साहू, मंजू व्यास व रेखा पाठक ने सिविल जज (सीनियर डिविजन) की अदालत में वाद दायर कर मां शृंगार गौरी के दैनिक दर्शन-पूजन की अनुमति देने व अन्य विग्रहों को संरक्षित करने की अपील की थी। वाद में कहा गया था कि ज्ञानवापी परिसर स्थित मस्जिद की पश्चिम दीवार के पीछे प्राचीन काल से मौजूद देवी मां शृंगार गौरी की छवि है। इस पर अदालत ने मौके की स्थिति जानने के लिए एडवोकेट कमिश्नर नियुक्त किया था। आठ अप्रैल 2022 को सिविल जज ने अजय कुमार मिश्र को एडवोकेट कमिश्नर नियुक्त करते हुए कार्यवाही की रिपोर्ट देने को कहा था।एडवोकेट कमिश्नर ने कमीशन की कार्यवाही के लिए छह व सात मई की तिथि निर्धारित की थी। छह मई को दिन में 3.30 से 5.45 तक सर्वे हुआ था। सात मई को मस्जिद पक्ष के विरोध और बड़ी संख्या में नमाजियों के जुट जाने की वजह से कार्यवाही नहीं हो पाई थी।

पीएम मोदी गुजरात में ‘युवा शिविर’ को आज करेंगे संबोधित, जानें क्या है उद्देश्य

0

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। पीएम नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) गुरुवार सुबह वडोदरा के करेलीबाग में आयोजित किए जा रहे ‘युवा शिविर’ को संबोधित करेंगे। ये पूरा कार्यक्रम वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगा। श्री स्वामीनारायण मंदिर, कुंडलधाम और श्री स्वामीनारायण मंदिर द्वारा इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। पीएम सुबह साढ़े 10 बजे कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।

‘युवा शिविर’ का उद्देश्य

शिविर का उद्देश्य अधिक से अधिक युवाओं को समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण में शामिल करना है। इसका उद्देश्य एक भारत श्रेष्ठ भारत, आत्मानिर्भर भारत, स्वच्छ भारत आदि जैसी पहलों के माध्यम से युवाओं को एक नए भारत के निर्माण में भागीदार बनाना है। पीएम मोदी के आह्वान पर जुड़े देशवासी

2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेन्द्र मोदी ने 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत की थी। इसे सफल बनान के लिए पीएम मोदी ने भारत के सभी नागरिकों से इस अभियान से जुड़ने की अपील की थी। साथ ही पीएम मोदी ने एक भारत श्रेष्ठ भारत, आत्मानिर्भर भारत का नारा दिया था। जिसके बाद पीएम मोदी की अपील पर देशवासियों ने इन अभियानों से जुड़कर अपना सहयोग दिया।

गुजरात में होने हैं इसी साल विधानसभा चुनाव

बता दें कि इसी साल गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में पीएम मोदी गुजरात में आयोजित होने वाले ज्यादातर कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं। गुजरात पीएम मोदी का गृह राज्य है, इसलिए भाजपा भी चुनाव से पहले पीएम मोदी के सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। पिछले माह अप्रैल में ही पीएम मोदी गुजरात दौरे पर गए थे।

राज कुंद्रा की फिर बढ़ी मुश्किलें, पोर्न रैकेट केस में अब ED ने दर्ज किया मामला

0

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पिछले साल सामने आए कथित पोर्न रैकेट के सिलसिले में बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और व्यवसायी राज कुंद्रा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस मामले में राज कुंद्रा को 20 जुलाई को गिरफ्तार किया था।
जुलाई में राज कुंद्रा की गिरफ्तारी से पहले मुंबई पुलिस ने इस मामले में फरवरी में पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। मामले में शामिल आरोपी कथित तौर पर अश्लील फिल्में बना रहे थे और वेब सीरीज या बॉलीवुड फिल्मों में भूमिका का वादा कर लोगों को ठग रहे थे। महत्वाकांक्षी मॉडल और अभिनेताओं को फिल्मी भूमिकाएं देने का वादा किया गया था और इन अश्लील फिल्मों को करने के लिए कहा गया था।
शूटिंग मड द्वीप या मलाड में अक्सा के पास किराए के बंगलों या अपार्टमेंट में हुई थी। शूटिंग के दौरान आरोपी अभिनेत्रियों से एक अलग स्क्रिप्ट के लिए शूट करने के लिए कहता था और उन्हें न्यूड सीन शूट करने के लिए भी कहता था। अगर किसी एक्ट्रेस ने मना किया तो उन्हें कथित तौर पर धमकी दी गई और फिर शूटिंग का खर्चा भी देने को कहा गया।

शॉट क्लिप्स को उन एप्लिकेशन पर अपलोड किया जाएगा जो सब्सक्रिप्शन-आधारित थे और सब्सक्राइबर्स को कंटेंट देखने के लिए भुगतान करना पड़ता था और कंटेंट को देखने के लिए सब्सक्राइबर को एक निश्चित राशि का भुगतान करना होता था।
जैसे ही मुंबई पुलिस ने पोर्नोग्राफी फिल्मों के मामले में अपनी जांच जारी रखी, उन्हें हॉटशॉट्स की संलिप्तता का पता चला। आगे की जांच से पता चला कि राज कुंद्रा की फर्म, वियान का यूके स्थित फर्म केनरिन के साथ एक समझौता था, जिसके पास हॉटशॉट्स ऐप था। फर्म का स्वामित्व ब्रिटेन में राज कुंद्रा के बहनोई के पास था। हॉटशॉट्स ऐप का इस्तेमाल अश्लील क्लिप अपलोड करने के लिए किया जाता था। पोर्न रैकेट मामले में राज कुंद्रा के साथ उनकी कंपनी के आईटी हेड रेयान थोर्प को भी गिरफ्तार किया गया था। राज कुंद्रा पिछले साल सितंबर में जमानत पर रिहा हुए थे।

गाय को नियमित गुड़ खिलाने से होते हैं अनेक लाभ

0

हिंदू धर्म में गाय को माता (Gau Mata) का दर्जा दिया गया है. गौ माता में 33 कोटि देवी-देवताओं का वास होता है. इसीलिए गाय को हिंदू धर्म में पूजा जाता है. भगवान कृष्ण भी गाय पालते थे. सनातन धर्म में गौ सेवा को काफी महत्व दिया गया है. कहा जाता है जो व्यक्ति गाय की सेवा करता है उसके घर दरिद्रता नहीं पसरती. इसके अलावा गौ दान को महादान माना गया है.

भोपाल के ज्योतिष पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा के अनुसार व्यक्ति के ग्रह नक्षत्र और जीवन में चल रही परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए भी गाय को गुड़ या रोटी के साथ गुड़ खिलाने के कई उपाय बताए गए हैं. आज की इस कड़ी में हम जानेंगे कि गाय को गुड़ या फिर रोटी के साथ गुड़ खिलाने से क्या फायदे होते हैं.

गाय को रोटी खिलाने के फायदे

– मान्यता के अनुसार जो व्यक्ति नियमित रूप से गाय को रोटी में गुड़ रख कर खिलाता है उसकी हर क्षेत्र में उन्नति होती है. लगातार उसे तरक्की मिलती जाती है. अगर आप भी तरक्की पाना चाहते हैं तो नियमित रूप से गाय को गुड़ के साथ रोटी खिलाएं.
– जो व्यक्ति गाय को प्रतिदिन गुड़ के साथ रोटी खिलाता है उसे आलौकिक शक्ति की सहायता प्राप्त होती है और उसके हर बिगड़े काम संवर जाते हैं.

– मान्यता के अनुसार प्रतिदिन गुड़ के साथ गाय को रोटी खिलाने से बिना किसी रुकावट के लंबे समय से अटके काम भी पूरे हो जाते हैं.

– मान्यता है कि जिस व्यक्ति को संतान सुख की इच्छा होती है वह रोज सुबह गाय को गुड़ खिलाएं. यह उपाय करने से उसके घर में बुद्धिमान संतान का जन्म होता है.

– नियमित रूप से गाय को गुड़ और रोटी खिलाने से पुण्य की प्राप्ति होती है यह पुण्य चार धाम की यात्रा के बराबर मान्य होता है.
– गाय को नियमित रोटी और गुड़ खिलाने से मनुष्य को हर सांसारिक सुख प्राप्त होता है साथ ही उसको किसी भी तरह की बीमारी या रोग नहीं होता.
– गाय की सेवा करना और उसे नियमित गुड़ के साथ रोटी खिलाने से 33 कोटि देवी-देवता का आशीर्वाद भी सेवा करने वाले मनुष्य पर बना रहता है.