File Photo

नयी दिल्ली, पांच जुलाई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अग्रदूत समाचार समूह के स्वर्ण जयंती समारोह का उद्घाटन करेंगे और फिर इस कार्यक्रम को संबोधित भी करेंगे। अग्रदूत भारत में प्रकाशित होने वाला असमिया भाषा का एक समाचार पत्र है।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से मंगलवार को जारी एक बयान के मुताबिक मोदी शाम साढ़े चार बजे वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से इस समारोह का उद्घाटन करेंगे।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। सरमा अग्रदूत समूह के स्वर्ण जयंती समारोह के लिए बनाई गई समिति के मुख्य संरक्षक हैं।

पीएमओ के मुताबिक, अग्रदूत समाचार पत्र की शुरुआत द्वि-साप्ताहिक पत्रिका के रूप में हुई थी। इसकी शुरुआत असम के वरिष्ठ पत्रकार कनक सेन डेका ने की थी।

पीएमओ ने कहा कि वर्ष 1995 में अग्रदूत का एक नियमित अखबार के रूप में प्रकाशन आरंभ हुआ। इस अखबार ने असम की विश्वसनीय और एक प्रभावी आवाज के रूप में अपनी पहचान स्थापित की है।

Previous articleताजमहल होटल के आर्ट गैलरी में आयोजित कला उत्सव सम्पन्न
Next articleप्रो डॉ कुंजल त्रिवेदी के संचालन में वर्ष 2022 अंतर्गत ” ‘आषाढ़स्य प्रथम दिवसे’ कार्यक्रम संपन्न

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here