Home Gau Samachar गौ माता को खिलाने की योजना रहेगी जारी

गौ माता को खिलाने की योजना रहेगी जारी

गौ माता को खिलाने की योजना रहेगी जारी

295
0

जमशेदपुर (ब्यूरो)। जिला मारवाड़ी सम्मेलन साकची शाखा द्वारा पहली रोटी गौ माता की कार्यक्रम के तहत टाटानगर गौशाला में 200 रोटी गौ माताओं को रोजाना खिलाते हुए रविवार को एक साल पूरे हो गये। आज फिर से इस योजना को आगे बढाते हुए शुरू किया गया। रविवार को मारवाड़ी सम्मेलन साकची शाखा द्वारा टाटानगर गौशाला में गौ माताओं को रोटी, गुड, हरी सब्जी, चारा खिलाने के साथ ही एक पोस्टर विमोचन किया गया।

मौके पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित समाजसेवी अशोक भालोटिया साकची शाखा के कार्यक्रम से प्रभावित हुए। उन्होंने इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए भविष्य में गौ सेवा के लिए हर तरह का सहयोग देने की बात कही। इस दौरान साकची शाखा महासचिव सुरेश कुमार कांवटिया एवं कोषाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी ने संयुक्त रूप से बताया कि हमारे बुजुर्गों के अनुसार हाथ से फेंका पत्थर 100 फुट दूर जाता है, बन्दूक की गोली 1000 फुट दूर जाती है, तोप का गोला 5 मील दूर जाता है लेकिन एक गौमाता को दिया हुआ रोटी का टुकड़ा तो स्वर्ग के दरवाजे तक जाता है। इसलिए गौमाता की सेवा अवश्य करनी चाहिए।

टाटानगर गौशाला कमेटी अध्यक्ष कैलाश सरायवाला और महासचिव महेश गोयल ने मारवाड़ी सम्मेलन साकची शाखा की सराहना की। इस अवसर पर निर्मल काबरा, अशोक मोदी, नरेश मोदी, प्रकाश मोदी, मनीष अग्रवाल, सन्नी संघी, कमल अग्रवाल, प्रमोद झालुका, सतीश शर्मा, बबलू अग्रवाल, राजेश हरनाथका, रवि भौतिका, पुरुषोत्तम देबूका उपस्थित थे।

 

Previous articleमहाराष्ट्र में विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव आज,
Next articleबहुमत परीक्षण में शिंदे सरकार पास, 164 विधायकों का मिला समर्थन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here