भरतपुर। भरतपुर मेवात में गोकशी और गो तस्करी की वारदातों में लगातार इजाफा हो रहा है। शनिवार को भी पहाड़ी कस्बे के बयाना गांव के कच्चे रास्ते पर अज्ञात लोगों द्वारा गोवंशों की गोली मारकर हत्या करने का मामला दर्ज कराया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोसेवक कुलदीप सिंह बैंसला निवासी बुराना ने बताया की वह अपने साथियों के साथ सुबह करीब 6 बजे घूमने निकला था तभी पहाड़ी कस्बे से बयाना गांव जाने वाले कच्चे रास्ते पर राधा सर्वेश्वरी कॉलेज के समीप अज्ञात लोगों द्वारा रात्रि को करीब 2 बजे गोली मारी गई।

सुबह मालूम पड़ने पर कॉलेज के समीप खून और गोवंशों के अवशेष मिले। वहीं मौके पर पहाड़ी थाना पुलिस को बुलाया गया और मौके पर ही पशु चिकित्सक की टीम को बुलाकर खून के सैंपल लिए गए और शेष बचे मांस के टुकड़ों को जब्त किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है । वहीं पहाड़ी उपखण्ड क्षेत्र के बोड़ोली डहर ग्राम पंचायत के आसपास के क्षेत्रों में पूर्व में लगातार आधा दर्जन गोवंशों को लोगों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

ये भी पढ़े Independence Day 2023: ‘जय हिंद’, पीएम मोदी ने दी 77वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई, दोहराया विकसित भारत का संकल्प

Previous articleश्री रामकृष्ण गौ सेवा संस्था द्वारा बड़े धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
Next articleमथुरा में बांके बिहारी मंदिर के पास बड़ा हादसा, इमारत का छज्जा और दीवार गिरने से 5 लोगों की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here