UP News: उत्तर प्रदेश के मथुरा (Mathura) में मंगलवार को बांके बिहारी मंदिर (Banke Bihari Temple) के पास बड़ा हादसा हो गया. यहां के दुसायत मोहल्ले में तीन मंजिला पुरानी इमारत का छज्जा और दीवार गिरने से लगभग 12 लोग घायल हो गए. जिलाधिकारी पुलकित खरे (Pulkit Khare) ने पांच लोगों के मरने की पुष्टि की है. मौके पर स्थानीय पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए हैं. घायलों को इलाज के लिए वृंदावन (Vrindavan) के सौ शैया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि बारिश के चलते तीन मंजिला इमारत का छज्जा गिरा.
डीएम पुलकित खरे ने बताया कि पुरानी इमारत का छज्जा और दीवार गिरने से पांच लोगों की मौत हुई है. वहीं चार लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राहत और बचाव का काम जारी है. उन्होंने बताया कि जिन लोगों की मौत हुई और जो घायल हैं, उनको नियमानुसार मुआवजे के लिए देखा जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि हादसे की वजह जांच के बाद ही पता चलेगा लेकिन पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है.
एसएसपी शैलेश पांडेय ने क्या बताया?
दूसरी तरफ एसएसपी शैलेश पांडेय ने बताया कि दुसायत मोहल्ले के पास एक पुराना तीन मंजिला मकान था. मकान का ऊपरी हिस्सा अचानक से गिर पड़ा, जिससे कुछ लोग मलबे में दब गए. पुलिस टीम के साथ फायर ब्रिगेड टीम भी रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी है. एसएसपी ने कहा कि नगर निगम टीम को भी मौके पर बुलाया गया है. नगर निगम की टीम इमारत की जांच करेगी. अगर इमारत का कोई हिस्सा क्षतिग्रस्त मिलता है तो उसको भी गिराने का काम किया जाएगा. हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. फुटेज में देखा जा सकता है कि जिस गली में यह हादसा हुआ, वहां पर चहल-पहल का माहौल था. अचानक से इमारत का ऊपरी हिस्सा गिरा तो लोगों में हड़कंप मच गया.
Previous articleमेवात में गोकशी और गो तस्करी की वारदातों में बढ़ोत्तरी
Next articleआज पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 5वीं पुण्यतिथि है-समाधि ‘सदा अटल’ पर पीएम मोदी पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here