Home National Hardik Patel To Join BJP -हार्दिक पटेल ने थामा गौ माता का...

Hardik Patel To Join BJP -हार्दिक पटेल ने थामा गौ माता का दामन 15 हजार कार्यकर्ताओं के साथ आज बीजेपी में शामिल

ज्ञात हो कि पीएम मोदी के लिए यमराज से लेकर झूठा शब्दों का इस्तेमाल कर फेमस होने वाले हार्दिक पटेल ने अब तो खुद ही बीजेपी का दामन थाम लिया है गौ पूजन भी कर लिया है अवसरवादी रजनीति का यह एक जीता जगता नमूना है। सत्ता के लॉलीपॉप ने अब हार्दिक पटेल को गौ भक्त भी बना दिया है। देखते है भाजपा में कितनी लम्बी पारी खेलते है।

476
0

अहमदाबाद - हार्दिक पटेल गुजरात की राजनीति में एक उभरता हुआ सितारा बनते नजर आ रहे हैं. गुजरात में कभी पाटीदार आंदोलन तो कभी कांग्रेस में शामिल होने से लेकर उसके प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद कांग्रेस को अलविदा कहने के बाद अब बीजेपी पार्टी का दामन थामने तक वह लगातार सुर्खियां बटोरते रहे हैं. फिलहाल हार्दिक पटेल आज दोपहर 12 बजे अपने 15 हजार कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी में शामिल हो गए। शामिल होने से पहले हार्दिक पटेल पूजन कर पुराने पापों से मुक़्ति के लिए गौ माता से प्रार्थना किया और अपनी शरण में भाजपा के साथ फलने फूलने का निवेदन किया।

बता दें कि हार्दिक पटेल ने गत माह कांग्रेस पार्टी छोड़ी थी। उनको गुजरात प्रदेश का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। मगर हार्दिक का आरोप था कि उनको काम की आजादी और अधिकार नहीं थे। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस के काम के तरीके पर कई बार सवाल उठाए थे। हार्दिक को प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल और वरिष्ठ नेता नितिन पटेल ने भाजपा की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर कोई और सीनियर नेता, कोई केंद्रीय स्तर का नेता वहां मौजूद नहीं था। गुजरात से मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी वहां नहीं थे।

हार्दिक पटेल का भाजपा में स्वागत करने के लिए गांधीनगर में पार्टी दफ्तर के बाहर उनका पोस्टर लगाया गया था। भाजपा में शामिल होने से पहले सुबह हार्दिक पटेल ने ट्वीट भी किया था। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि ‘राष्ट्रहित, प्रदेशहित, जनहित एवं समाज हित की भावनाओं के साथ आज से नए अध्याय का प्रारंभ करने जा रहा हूँ। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी के नेतृत्व में चल रहे राष्ट्र सेवा के भगीरथ कार्य में छोटा सा सिपाही बनकर काम करूँगा।

ज्ञात हो कि पीएम मोदी के लिए यमराज से लेकर झूठा शब्दों का इस्तेमाल कर फेमस होने वाले हार्दिक पटेल ने अब तो खुद ही बीजेपी का दामन थाम लिया है गौ पूजन भी कर लिया है अवसरवादी रजनीति का यह एक जीता जगता नमूना है। सत्ता के लॉलीपॉप ने अब हार्दिक पटेल को गौ भक्त भी बना दिया है। देखते है भाजपा में कितनी लम्बी पारी खेलते है।

Previous articleगांधी परिवार से क्या है नेशनल हेराल्ड का नाता ?
Next articleउत्तर प्रदेश में ‘सम्राट पृथ्वीराज’ फिल्म टैक्स फ्री यादव कुल में छिड़ी जंग मुलयम ने दी अखिलेश को हिदायत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here