अहमदाबाद - हार्दिक पटेल गुजरात की राजनीति में एक उभरता हुआ सितारा बनते नजर आ रहे हैं. गुजरात में कभी पाटीदार आंदोलन तो कभी कांग्रेस में शामिल होने से लेकर उसके प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद कांग्रेस को अलविदा कहने के बाद अब बीजेपी पार्टी का दामन थामने तक वह लगातार सुर्खियां बटोरते रहे हैं. फिलहाल हार्दिक पटेल आज दोपहर 12 बजे अपने 15 हजार कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी में शामिल हो गए। शामिल होने से पहले हार्दिक पटेल पूजन कर पुराने पापों से मुक़्ति के लिए गौ माता से प्रार्थना किया और अपनी शरण में भाजपा के साथ फलने फूलने का निवेदन किया।
बता दें कि हार्दिक पटेल ने गत माह कांग्रेस पार्टी छोड़ी थी। उनको गुजरात प्रदेश का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। मगर हार्दिक का आरोप था कि उनको काम की आजादी और अधिकार नहीं थे। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस के काम के तरीके पर कई बार सवाल उठाए थे। हार्दिक को प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल और वरिष्ठ नेता नितिन पटेल ने भाजपा की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर कोई और सीनियर नेता, कोई केंद्रीय स्तर का नेता वहां मौजूद नहीं था। गुजरात से मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी वहां नहीं थे।
राष्ट्रहित, प्रदेशहित, जनहित एवं समाज हित की भावनाओं के साथ आज से नए अध्याय का प्रारंभ करने जा रहा हूँ। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी के नेतृत्व में चल रहे राष्ट्र सेवा के भगीरथ कार्य में छोटा सा सिपाही बनकर काम करूँगा।
— Hardik Patel (@HardikPatel_) June 2, 2022
हार्दिक पटेल का भाजपा में स्वागत करने के लिए गांधीनगर में पार्टी दफ्तर के बाहर उनका पोस्टर लगाया गया था। भाजपा में शामिल होने से पहले सुबह हार्दिक पटेल ने ट्वीट भी किया था। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि ‘राष्ट्रहित, प्रदेशहित, जनहित एवं समाज हित की भावनाओं के साथ आज से नए अध्याय का प्रारंभ करने जा रहा हूँ। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी के नेतृत्व में चल रहे राष्ट्र सेवा के भगीरथ कार्य में छोटा सा सिपाही बनकर काम करूँगा।
आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने से पहले मेरे निवास पर दुर्गा पाठ कर ब्रह्मदेव के आशीर्वाद लिए, उसके बाद SGVP गुरुकुल में संतो की उपस्थिति में राम, श्याम और घनश्याम के दर्शन कर गौ पूजन किया। प्रभु श्री राम आप सबको तंदुरुस्त रखे एवं गुजरात को अनेक समृद्धि दें। pic.twitter.com/1E4uFOVml6
— Hardik Patel (@HardikPatel_) June 2, 2022
ज्ञात हो कि पीएम मोदी के लिए यमराज से लेकर झूठा शब्दों का इस्तेमाल कर फेमस होने वाले हार्दिक पटेल ने अब तो खुद ही बीजेपी का दामन थाम लिया है गौ पूजन भी कर लिया है अवसरवादी रजनीति का यह एक जीता जगता नमूना है। सत्ता के लॉलीपॉप ने अब हार्दिक पटेल को गौ भक्त भी बना दिया है। देखते है भाजपा में कितनी लम्बी पारी खेलते है।