Photo -News-18

भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर जिले में गौ तस्करों और QRT टीम के बीच जमकर मुठभेड़ हुई. कुम्हेर थाना क्षेत्र के गांव सेंत में गौ तस्करों ने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला कर दिया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गौ तस्करों पर 15 राउंड फायर किए. इसके बाद टीम ने एक गौ तस्कर को गिरफ्तार कर 26 गोवंश को मुक्त कराया. वहीं कार्रवाई को देख अन्य गौ तस्कर कंटेनर को छोड़ फरार हो गए. पुलिस ने गोवंश को मुक्त कराकर एक कंटेनर को जब्त किया है. साथ ही कंटेनर से 10 लीटर हथकढ़ शराब भी बरामद की है. मुखबिर के जरिए QRT संख्या 4 के प्रभारी गजेंद्र सिंह को सूचना मिली कि एक कंटेनर भरतपुर की तरफ से गोवंश को लेकर तस्करी के लिए ले जा रहा है.

तभी पुलिस ने देर रात को कार्रवाई की तो गौ तस्कर कंटेंनर को लेकर इधर-उधर भागते हुए नजर आए. पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश करते रहे, लेकिन पुलिस ने देर रात कार्रवाई करते हुए गोवंश को मुक्त कराने में सफलता हासिल की.

घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें गौ तस्कर एक कंटेनर में गोवंश को भरकर ले जा रहे थे. उसी दौरान पुलिस टीम ने कार्रवाई के लिए नाकाबंदी की तो गौ तस्कर कंटेंनर को लेकर भागने लगे और उन्होंने तेज रफ्तार से कंटेनर को लेकर पुलिस टीम की गाड़ी में टक्कर मार दी. इससे QRT टीम की बोलेरो क्षतिग्रस्त हो गई. टक्कर के बाद करीब 20 मीटर तक पुलिस की गाड़ी घसीटती हुई चली गई. उसके बाद पुलिस टीम ने गौ तस्करों का पीछा किया और एक गौ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.

लगातार पुलिस की गौ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. जनवरी महीने से अभी तक 39 गौ तस्करों के खिलाफ भरतपुर पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई है. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि गौ तस्कर किस तरह से पुलिस टीम पर हमला करते हैं और उसके बाद फरार हो जाते हैं. हालांकि इस कार्रवाई में पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर लिया है. कंटेनर से 10 लीटर अवैध देशी शराब भी बरामद हुई है. 26 गोवंश को टीम ने मुक्त कराया जिनमें से 24 गोवंश को गौशाला भिजवा दिया. वहीं दो मृत गोवंश को दफना दिया गया है. कुम्हेर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Previous articleभारत सरकार तिरुपुर जैसे 75 टेक्सटाइल हब बनाना चाहती है – पीयूष गोयल
Next articleभारत की पहली अंडरवाटर एनिमेशन फिल्म ‘पानीलोक’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here