नई दिल्ली: लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान आज किसान क्रेडिट कार्ड पर सवाल-जवाब के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच काफी गरमा-गरमी देखने को मिली। केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने विपक्ष के सांसदों की बातों पर अपनी नाराजगी व्यक़्त करते हुए कहा कि -” ऊंची आवाज में बोलने से किसानों और मछुआरों का हित नहीं हो सकता। ये-ये करने से कुछ नहीं होता। देना पड़ता है। नरेंद्र मोदी ने दिया है।
-” अरे आप यूं-यूं ही करते रहे। 50 साल में दिया नहीं। दिया नरेंद्र मोदी ने। और उसपर आप सवाल करते रहतो हो। ऐसे-ऐसे हाथ करने से क्या होता है। ऐसे कुछ नहीं होता है। नरेंद्र मोदी ने दिया। अभी लोगों को देने की कोशिश चल रही है। अभी तो मिलने की शुरुआत हुई है। ये किसान क्रेडिट कार्ड किसानों का ये मिलाकर कर रहे हैं। ऊंची आवाज में बोलने से किसानों और मछुआरों का हित नहीं हो सकता। ये-ये करने से कुछ नहीं होता। देना पड़ता है। नरेंद्र मोदी ने दिया है। ” –

हर बार की तरह श्री रुपाला जब बोल रहे थे तो डीएमके के सांसद दयानिधि मारन, कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई और एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले भी मंत्री से जोर-जोर से बोलते दिखे।

आज लोकसभा में किसान क्रेडिट कार्ड पर पूछे जा रहे थे सवाल प्रश्न काल के दौरान एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले किसान क्रेडिट कार्ड को लेकर कुछ सवाल पूछ रही थीं, उनका ज़वाब देने के लिए श्री रुपाला उठे। इस दौरान विपक्षी सदस्य हमेशा की तरह टोका टोकी कर रहे थे।

विपक्षी सदस्यों के इस व्यवहार से आहत श्री रुपाला को गुस्सा आ गया और वो विपक्ष की तरफ हाथ उठाकर बोलने लगे -उन्होंने कहा कि – ” केसीसी को लेकर कन्फ्यूजन चल रहा है। केसीसी के बारे में सारे सांसदों और देशवासियों को बताना चाहता हूं, केसीसी किसानों के लिए था, वहीं पशुपालकों और मछुआरों को भी अब इसमें शामिल किया गया है। केसीसी का मकसद किसानों को 1.60 लाख रुपये तक का संस्थागत लोन देने का प्रावधान है। अब इसमें मछुआरों और पशुपालकों को भी शामिल किया गया है। हालांकि, अभी ये लागू नहीं हुआ है। उन्हें लोन देने की प्रक्रिया कुछ दिनों में चालू होगी।

– ” कभी किसान क्रेडिक कार्ड का कोई लोन कभी माफ नहीं होता है, जितनी मेरी जानकारी में है। किसी सरकार ने आजतक किसान क्रेडिक कार्ड पर लोन माफ किया है क्या?

– सदन में बहस के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला

लोकसभा स्पीकर बोले, किसान क्रेडिट का लोन माफ नहीं होता

जब किसान क्रेडिट कार्ड पर सवाल जवाब चल रहा था तभी लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि कभी किसान क्रेडिक कार्ड का कोई लोन कभी माफ नहीं होता है, जितनी मेरी जानकारी में है। किसी सरकार ने आजतक किसान क्रेडिक कार्ड पर लोन माफ किया है क्या। मेरे सवाल का जवाब दीजिए।

Previous articleनिराश्रित गोवंश के समुचित व्यवस्थापन के लिए राज्य सरकार नियोजित प्रयास कर रही है : योगी
Next articleपटना (बिहार) में आयोजित सिनेलर्नर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल CIFF 2022 सम्पन्न

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here