रामपुर – मिलक , सोमवार की रात नगर के पटिया मार्ग पर स्थित वृहद गो संरक्षण केंद्र में तीन गायों की अज्ञात कारणों से मौत की खबर से शहर में सनसनी फ़ैल गई , गऊ माता के मौत से दुःखी स्थानीय गौ रक्षा समिति और बजरंग दल के कार्यकर्ता केंद्र पर पहुंच गए और हंगामा करते हुए धरने पर बैठ गए।स्थानीय प्रशासन को जब इस की सुचना मिली तो मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने कार्यकर्ताओं को शांत कराया और आश्वाशन दिया कि इस घटना की जाँच करवाएंगे।

समाचार के अनुसार , आरोप था कि नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही के कारण केंद्र पर अव्यवस्था है, जिसके चलते गायों की मौत हो रही है। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस से भी कार्यकर्ताओं की नोकझोंक हुई। सूचना पर एडीएम प्रशासन लालता प्रसाद शाक्य, एसडीएम देवेंद्र प्रताप सिंह, पशु चिकित्सा अधिकारी अशोक कुमार, नगर पालिका ईओ छोटे कन्हैया सिंह मौके पर पहुंच गए और हंगामा कर रहे गो रक्षा समिति और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को समझा बुझाकर शांत कराया। पशु चिकित्सा अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि तीन गायों की मौत हुई है। मौत का कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

Also Read – CM YOGI – नैचुरल फार्मिंग बगैर गोमाता के संभव नहीं है – सीएम योगी

Previous articleCM YOGI – नैचुरल फार्मिंग बगैर गोमाता के संभव नहीं है – सीएम योगी
Next articleSinger KK Death: सिंगर केके का निधन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here