उत्तर प्रदेश में जहां गौ वंश को लेकर बड़े युद्ध स्तर पर कार्य हो रहे है वही कुछ गौशाला के संचालक अपनी उदासीनता का परिचय देते हुए , गौवंश के नाम पर चंदा जमा कर के खुद खा रहे है , इसके अतिरिक्त गौशाला से गौवंश गायब हो रही है। खबर के अनुसार शाहजहांपुर की एक गौशाला में गधों की सेवा हो रही है और गौ का चारा उन्हें खिलाया जा रहा है। खबर आते ही गौभक्तों में चिंता और रोष है सभी ने प्रशासन से मांग की है कि इस के जिम्मेदार लोगो पर चरण कार्यवाही की जाए।
Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की गोशाला में गोवंश बेहाल है लेकिन गोवंश का दाना यहां गधों को खिलाया जा रहा है. यह बात सुनने में कुछ अटपटी सी लग सकती है लेकिन यही हकीकत है. शाहजहांपुर की गोशाला से गधों की सेवा करने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि गधे गोवंश के लिए लाया गया दाना खा रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद गौ रक्षक दल के अध्यक्ष ने जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.वायरल वीडियो कटरा गोशाला का बताया जा रहा है. यहां गोवंश के लिए लाए गए दाना गधों को खिलाया जा रहा है. यहां पर कर्मचारी गोवंश की सेवा करने की बजाय गधों की सेवा करने में जुटे हुए हैं .
Also Red