उत्तर प्रदेश में जहां गौ वंश को लेकर बड़े युद्ध स्तर पर कार्य हो रहे है वही कुछ गौशाला के संचालक अपनी उदासीनता का परिचय देते हुए , गौवंश के नाम पर चंदा जमा कर के खुद खा रहे है , इसके अतिरिक्त गौशाला से गौवंश गायब हो रही है। खबर के अनुसार शाहजहांपुर की एक गौशाला में गधों की सेवा हो रही है और गौ का चारा उन्हें खिलाया जा रहा है। खबर आते ही गौभक्तों में चिंता और रोष है सभी ने प्रशासन से मांग की है कि इस के जिम्मेदार लोगो पर चरण कार्यवाही की जाए।

Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की गोशाला में गोवंश बेहाल है लेकिन गोवंश का दाना यहां गधों को खिलाया जा रहा है. यह बात सुनने में कुछ अटपटी सी लग सकती है लेकिन यही हकीकत है. शाहजहांपुर की गोशाला से गधों की सेवा करने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि गधे गोवंश के लिए लाया गया दाना खा रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद गौ रक्षक दल के अध्यक्ष ने जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.वायरल वीडियो कटरा गोशाला का बताया जा रहा है. यहां गोवंश के लिए लाए गए दाना गधों को खिलाया जा रहा है. यहां पर कर्मचारी गोवंश की सेवा करने की बजाय गधों की सेवा करने में जुटे हुए हैं .

Also Red

बॉलीवुड क्‍वीन क्या BJP के टिकट पर हिमाचल में चुनाव लड़ेंगी ? 

गौ रक्षा दल के अध्यक्ष मामले में शिकायत दर्ज कराई है.वहीं जिम्मेदार अफसरों का कहना है कि पुलिस ने घुमंतू लोगों के पास से गोवंश और कुछ गधे बरामद किए थे. इनमें से आधा दर्जन गधों को नगर पंचायत को सुपुर्दगी में दिया गया था. जिन्हें गोशाला में रखा गया था.उन्हीं गधों के लिए अलग से दाने और खाने का इंतजाम भी किया गया था. अधिकारियों का कहना है कि गोशाला में रह रही गोवंश को कोई दिक्कत नहीं है लेकिन सुपुर्दगी में दिए गए गधों के लिए भी चारा और खाने की व्यवस्था की जा रही है .

बता दें कि शाहजहांपुर की गोशाला में गायों के साथ गधों को भी देखा जा सकता है. वायरल हो रहे वीडियो को देखकर लगता है कि गोशाला में कई गधे बांधे गए हैं. इन गधों को भी चारा दिया जा रहा है.

गुजरात – विधानसभा चुनाव से पहले सरकार की अंतिम कैबिनेट बैठक में राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी

Previous articleबॉलीवुड क्‍वीन क्या BJP के टिकट पर हिमाचल में चुनाव लड़ेंगी ?
Next articleGujarat Bridge Collapse – अब तक 132 लोगों की मौत, बचाव अभियान जारी, एसआईटी करेगी हादसे की जांच

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here