कगंना रनौत बोलीं- हिमाचल की सेवा

कगंना रनौत ने एक चैनल से बातचीत में कहा कि, 2014 के बाद देश में नई चेतना का संचार हुआ है. मोदी जी के आने से बदलाव आया है और मेरे पिता, मोदी, योगी को पसन्द करते हैं. पीएम मोदी हर वर्ग की बात करते हैं. साथ ही कहा कि, मेरा परिवार राजनीति से जुड़ा है. एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि, वो जनहित में अपना योगदान देने को तैयार है. वो बोली कि हिमाचल की सेवा करना सौभाग्य होगा.

Previous articleगुजरात – तीसरी घटना , वंदे भारत ट्रेन के आगे पशु आने से इंजन का अगला हिस्सा फिर क्षतिग्रस्त
Next articleशाहजहांपुर की गौशाला में गधों की हो रही है सेवा, गौवंश का चारा खा रहे है गधे ,गौवंश की है हालत खराब

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here