Saharanpur News: सहारनपुर पुलिस (Saharanpur) का ऑपरेशन लंगड़ा अभियान जारी है. मंगलवार देर रात थाना बिहारीगढ़ (Biharigarh) और सर्विलांस टीम की संयुक्त टीम ने गोतस्करों को पकड़ा. पुलिस टीम जब गांव तल्हापुर के पास एक बाग में पंहुची तो चार लोगों ने एक गाय को रस्सी से बांध कर नीचे लिटा रखा था.

घायल अपराधियों को अस्पताल भिजवाया गया

पुलिस टीम ने घेराबन्दी की तो गौ तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. गोतस्करों की गोली से सिपाही देवेंद्र जख्मी हो गया. जबकि एक गोली एसओ बिहारीगढ़ मनोज चौधरी की बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी. जवाबी गोलीबारी में दो गोतस्कर सलमान और हसीन को गोली लग गई. पुलिस ने भाग रहे तीसरे अपराधी शोएब को पकड़ लिया. जबकि इनका चौथा साथी अंधेरे का फायदा उठा कर फरार हो गया. मौके से तमंचे, कारतूस और गोवंश काटने के उपकरण, बाइक और कार बरामद किया गया. घायल सिपाही और अपराधियों को अस्पताल भिजवाया गया.

सिपाही को लगी गोली

घटना के बारे में एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग गोकशी की तैयारी कर रहे हैं. सूचना के आधार पर जब पुलिस वहां पर पहुंची तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया जिसमें 1 गोली सिपाही को लगी और एक बिहारीगढ़ थानाध्यक्ष की बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी है. जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली से दो बदमाश घायल हुए हैं. कुल 3 बदमाशों की गिरफ्तारी की गई है, जिनका पहले से ही क्रिमिनल रिकॉर्ड है. इन बदमाशों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Previous articleकश्मीर में आतंकी गतिविधियों के विरुद्ध आईआईटी मुंबई में कैंडल यात्रा निकाली
Next articleज्येष्ठ अष्टमी के अवसर पर माता खीर भवानी मंदिर में उमड़ी कश्मीरी पंडितों की भीड़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here