बेमेतरा 05 अगस्त 2022 :कुछ साल पहले गोबर बेचकर अपनी आजीविका सुधार पाना किसी ने सोचा न था लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा संचालित गोधन न्याय योजना से यह संभव हो सका। इसी क्रम में बेमेतरा विकासखण्ड के गौठान ग्राम दमईडीह ग्राम पंचायत गिधवा, पोस्ट दाढ़ी निवासी श्री शिव कुमार यादव पिता मुन्ना यादव, जो कि एक गरीब किसान एवं गौ पालक है, ने योजना के अंतर्गत अब तक 99 हजार 814 किलोग्राम गोबर बेचा और एक लाख 99 हजार 628 रूपये राशि प्राप्त किया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य पशुपालको की आय में वृद्धि करना, आवारा पशुओ का संरक्षण, महिलाओं को रोजगार के नये अवसर प्रदाय करना, जैविक कृषि को बढ़ावा देना इत्यादि है। इसी उद्देश्य को कृतार्थ करता हुआ शिवकुमार यादव एवं उसके जैसे अन्य पशुपालको की कहानी योजना को सफल बनाये है।

कृषि कार्य से होने वाली आय से घर चला पाना मुश्किल हो रहा था। तभी गोधन न्याय योजना के बारे में जानकर श्री शिवकुमार यादव ने गोबर बेचना प्रारंभ किया और मात्र दो वर्ष में लगभग 2 लाख रूपये की अपनी आय में वृद्धि किया। अब उसके परिवार की स्थिति अच्छी है। उसने इस पैसे से दूध बेचने हेतु मोटर साईकिल खरीदा। अब वह मोटर साईकिल के माध्यम से दूध बेचकर अपनी आय में वृद्धि करता है और अन्य जरूरतो को पूरा करता है।

गौठान से हुई आय में वृद्धि के कारण ने स्वयं के व्यय से गौठान में भगवान श्री कृष्ण जी की मूर्ति स्थापित की। श्री शिवकुमार यादव कहते है कि गोधन न्याय योजना ने मेरे परिवार की काफी मदद की है। जिससे मैने अपनी परिवार की जरूरतो को आसानी से पूरा किया है।

ग्राम गौठान प्रबंधन समिति दमईडीह के द्वारा योजना प्रारंभ से अब तक 3 लाख 10 हजार 803 किलोग्राम गोबर की खरीदी की गई है। जिसकी लागत 6 लाख 21 हजार 606 रूपये है। जिससे एक लाख 18 हजार 315 किलोग्राम खाद का उत्पादन हुआ है। जिसे ग्रामीण किसानो नेे खरीदकर जैविक खेती की ओर एक कदम बढ़ाया है। अबतक ग्राम गौठान प्रबंधन समिति दमईडीह के द्वारा 11 लाख 28 हजार 100 रूपये का खाद बेचा जा चुका है। जो कि गोधन न्याय योजना की सफलता का प्रतीक है।

Previous articleआईडी काऊ घी हुआ लॉन्च, शुद्धता और स्वादिष्ट की गारंटी देता है आईडी फ्रेश फूड
Next articleअमित शाह ‘स्वराज: भारत के स्वतंत्रता संग्राम की समग्र गाथा’ सीरियल के शुभारंभ में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here