गुजरात_ कच्छगांधीधामअखिल विश्व गायत्री परिवार हरिद्वार, के तत्वावधान में गायत्री शक्तिपीठ गांधीधाम के परिजनों ने मिलकर वर्तमान समय में गौमाता में फैला लिम्पी रोग दूर हो, इस रोग से गौमाता को राहत मिले, गौमाता जल्दी स्वस्थ हो इस उद्देश्य से गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया । यज्ञ के मुख्य यजमान श्री हितेश भाई जोषी एवं एडवोकेट श्रीमती रचना जी रही ।
यज्ञाचार्य के रूप में गायत्री परिवार के श्री दिनेशजी लीलन ने अपनी सेवाएं प्रदान की। इस अवसर पर गौमाता की व्यवस्था संभाल रहे श्री दीपकजी, श्री राजेश जी, श्री सर्व जीव सेवा ट्रस्ट के प्रमुख , श्री नारायण भाई मरंड, श्री मुकेश भाई बापट, गायत्री परिजन श्री प्रभुभाई परमार, श्री सुरेन्द्र प्रताप सिंह जी, श्री धर्मेन्द्र तीवारीजी, श्री हरीश कस्तुलीयाजी, श्रीमती शशिकला बहनजी, श्रीमती सिताबहनजी, एवं सभी गौभक्तों ने मिलकर यज्ञ में आहुतियां प्रदान कर गौमाता के जल्दी स्वस्थ होने की प्रार्थना की ।
इस अवसर गौ हितार्थ कोई भी यज्ञ करवना चाहता है तो गायत्री परिवार के श्री दिनेशजी आर्य द्वारा निशुल्क यज्ञ करने की घोषणा की ।
ज्ञात हो कि  देश के कई राज्‍यों में गायों और भैंसों में लंपी स्किन रोग वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. जिसकी वजह से गुजरात, राजस्‍थान सह‍ित कई राज्‍यों में हजारों की संख्‍या में मवेशियों की मौत हो चुकी
है. मरने वाले पशुओं में सबसे बड़ी संख्‍या गायों की है. लंपी स्किन रोग एक संक्रामक रोग है जो वायरस की वजह से तेजी से फैलता है और कमजोर इम्‍यूनिटी वाली गायों को खासतौर पर प्रभावित करता है. इस रोग का कोई ठोस इलाज न होने के चलते सिर्फ वैक्‍सीन के द्वारा ही इस रोग पर नियंत्रण और रोकथाम की जा सकती है. हालांकि पशु चिकित्‍सा विशेषज्ञों की मानें तो कुछ देसी और आयुर्वेदिक उपायों के माध्‍यम से भी लंपी रोग से संक्रमित हुई गायों और भैंसों ठीक किया जा सकता है.
Previous articleगौ संरक्षण एवं संवर्धन समिति का किया गया गठन
Next articleलंपी त्‍वचा रोग – गाय को दें ये देसी उपचार, मिलेगी राहत, पशु विशेषज्ञों ने दी सलाह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here