लंपी त्वचा रोग – गौभक्तों ने मिलकर यज्ञ में आहुतियां प्रदान कर गौमाता के जल्दी स्वस्थ होने की प्रार्थना की
लंपी त्वचा रोग को लेकर पशु चिकित्सा एवं पशु पालन प्रसार शिक्षा विभाग, पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के पशु चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. ठाकुर कहते हैं कि गायों और भेंसों में चल रहा यह गांठदार त्वचा रोग काफी तेजी से फैल रहा है. अभी तक देश के करीब 17 राज्यों में फैल चुकी यह बीमारी महामारी का रूप ले चुकी है. लिहाजा जरूरी है कि न केवल सरकारें बल्कि पशु पालक भी इसे लेकर जागरुक रहें. यह एक संक्रामक रोग है, इसका कोई इलाज भी नहीं है लेकिन अगर कोई गाय इससे संक्रमित होती है तो कुछ परंपरागत उपचार भी किए जा सकते हैं जो काफी उपयोगी हैं.