किशनगंज। बार काउंसिल सभागार में सोमवार को विभिन्न संगठनों का बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष, वर्तमान अध्यक्ष, सचिव, सह सचिव एवं कई संगठन के प्रमुखों के साथ किशनगंज में गौ संरक्षण एवं संवर्धन समिति गठित की गई।जिसकी संरक्षक के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता शिशिर दास, अध्यक्ष ओम कर्ण सचिव, प्रमोद सिन्हा सह सचिव, लक्ष्मी प्रसाद संयुक्त सचिव, साहिल कुमार एवं कार्यसमिति सदस्य के रूप में अजीत कुमार दास, आनंदो, अमित त्रिपाठी, अमित मंडल मनोनीत किए गए।
गौ संरक्षण एवं संवर्धन समिति बिहार राज्य में पशुधन के अत्याचार तस्करी जैसे मुद्दों को प्रशासनिक एवं शासन के समक्ष विभिन्न माध्यमों से रखने का कार्य करेगी एवं जिले में चल रही तस्करी को रोकने के लिए प्रचार प्रसार, सामाजिक जागरूकता अभियान एवं कानून के दायरे में नियमों के अनुकूल कार्य करेगी।
इस बैठक में मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप, मनोज गट्टानी, विद्यार्थी परिषद विभाग संयोजक अमित मंडल, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अंकित कौशिक जैसे दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।