साल के सबसे बड़े फिल्मी इवेंट कान फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत बीती 17 मई को चुकी है। इस बार फेस्टिवल भारत के लिए खास है, क्योंकि भारत को ‘कंट्री ऑफ ऑनर’ का दर्जा मिला है। गुरुवार को फिल्म फेस्टिवल में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ‘मुजीब: द मेकिंग ऑफ ए नेशन’ के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचे और कहा कि यह फिल्म बड़ी भूमिका निभाएगी। भारत और बांग्लादेश द्वारा सह निर्मित यह फिल्म बांग्लादेश के राष्ट्रपिता शेख मुजीबुर्रहमान की बायोपिक है।
मैत्रीपूर्ण संबंधों को दर्शाती है फिल्म
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ‘मुजीब’ दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को दर्शाती है। इसके साथ ही यह उदाहरण स्थापित करती है कि कैसे दो राष्ट्र एक साथ विकसित हो सकते हैं। बंगाली भाषा बहुत मधुर है, यह हमें भी जोड़ती है। यह फिल्म बड़ी भूमिका निभाएगी। ठाकुर ने कहा कि बंगबंधु पर फिल्म के सह-निर्माण का विचार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना ने रखा था।
Trailer of the film "Mujib – The Making of a Nation" released at the 75th #CannesFilmFestival2022
The film is a biopic on Sheikh Mujibur Rahman, the father of the nation of Bangladesh
Watch trailer⬇️ pic.twitter.com/T6vn9nxwXV
— PIB India (@PIB_India) May 19, 2022
श्याम बेनेगल ने किया निर्देशन
भारत और बांग्लादेश में बड़े पैमाने पर शूट की गई इस फिल्म का निर्देशन श्याम बेनेगल ने किया है। श्याम बेनेगल ने एक वीडियो संदेश में कहा कि इस फिल्म के लिए काम करना बिल्कुल अद्भुत यात्रा थी क्योंकि मुझे दोनों देशों के कलाकारों और तकनीशियनों के साथ काम करने का मौका मिला।
दो साल तक चली शूटिंग
बता दें कि फिल्म की शूटिंग बीते दो सालों से चल रही थी और प्रोडक्शन का काम बीते साल दिसंबर में ही पूरा हुआ था। अरिफिन शुवू फिल्म में मुजीब का किरदार निभा रहे हैं। वहीं, फजलुर रहमान बाबू, चंचल चौधरी, नुसरत इमरोज तिशा और नुसरत फारिया भी फिल्म में मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी। इस फिल्म में अभिनेता विक्की कौशल के पिता शाम कौशल ने एक्शन निर्देशक का काम किया है। वहीं, कहानी अतुल तिवारी और शमा जैदी ने लिखी है। इस फिल्म में ज्यादातर तकनीशियन भी भारत के ही हैं।